Skip to main content

User account menu

  • Log in

क्या है Kashi Vishwanath Dham Corridor जिसका PM Modi ने किया उद्घाटन?

Primary tabs

  • View(active tab)
  • View Live site

Breadcrumb

  1. Home
  2. डीएनए एक्सप्लेनर
Submitted by Abhishek.Shukl… on Mon, 12/13/2021 - 08:13

डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी (Varanasi) पहुंचे हैं. पीएम ने काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर  (Kashi Vishwanath Corridor) के पहले चरण के तहत नवनिर्मित परिसर का उद्घाटन किया है. परिसर में कुल 23 भवन हैं.

Slide Photos
Image
40 से ज्यादा मंदिरों का हुआ सौंदर्यीकरण
Caption

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर परियोजना में करीब 339 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. यह 5 लाख स्कॉयर फीट एरिया में फैला है. वाराणसी में 40 से ज्यादा प्राचीन मंदिरों को फिर से खोजकर उनका सौंदर्यीकरण भी किया गया है. परियोजना के पहले चरण में कुल 23 भवन बनाए गए हैं. इसमें काशी विश्‍वनाथ मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कई तरह की सुविधाएं उपलब्‍ध कराई गई हैं. यात्री सुविधा केंद्र, मुमुक्षु भवन, भोग शाला, संग्रहालय, देखने वाली दीर्घा, रेस्‍तरां और अन्‍य कई तरह की सेवाएं अब श्रद्धालुओं को मिलेंगी.
 

Image
पीएम मोदी ने 8 मार्च 2019 को रखी थी आधारशिला
Caption

पहले वाराणसी तक पहुंचना बेहद मुश्किल था. सड़कें खराब थीं. गंगा स्नान के बाद मंदिर तक जल लाकर चढ़ाने में श्रद्धालुओं को भीड़ की वजह से लोगों को दिक्कतें आती थीं. लगातार बढ़ रही मुश्किलों को देखते हुए काशी विश्वनाथ धाम की नींव तैयार हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 मार्च 2019 को इस परियोजना की आधारशिला रखी. गंगा से श्री काशी विश्‍वनाथ मंदिर तक आसान पहुंच के लिए एक गलियारा भी बनाया गया है. प्रधानमंत्री ने आठ मार्च 2019 को इस परियोजना का शिलान्‍यास किया था.

Image
निर्माण के दौरान मिले 40 प्राचीन मंदिर
Caption

यह परियोजना पांच लाख वर्ग फुट क्षेत्र में फैली है जबकि इससे पहले काशी विश्‍वनाथ धाम परिसर केवल तीन हजार वर्ग फुट में सीमित था. कोविड महामारी की चुनौतियों के बीच परियोजना का काम तय समय में पूरा किया गया है. मंदिर के प्रचीन स्वरूपों को संरक्षित रखा गया है. जब पुराने ढांचों को हटाया जा रहा था, तब 40 प्राचीन मंदिर मिले थे, जिनका जीर्णोद्धार किया गया और उनके मूल स्‍वरूप को बनाए रखा गया.

Image
विस्थापितों का आपसी सहमति से हुआ पुनर्वास
Caption

इस परियोजना में काशी विश्वनाथ मंदिर के आसपास 300 से ज्यादा संपत्तियों की खरीद और अधिग्रहण शामिल है. इसमें करीब 1400 दुकानदारों, किराएदारों और मकान मालिकों का पुनर्वास किया गया है. हालांकि इस प्रोजेक्ट से संबंधित एक भी केस पेंडिंग नहीं है. 

Image
गंगा आरती में भी हिस्सा लेंगे पीएम मोदी
Caption

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 दिन में काल भैरव मंदिर जाएंगे. पीएम शाम 6 बजे गंगा आरती में भी हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी रो-रो नौका सेवा का भी आनंद लेंगे. मंगलवार को दोपहर करीब 3 बजे प्रधानमंत्री स्‍वर्वेद महामंदिर में सद्गुरू सदाफलदेव विहंगम योग संस्‍थान के वार्षिक महोत्‍सव में हिस्‍सा लेंगे.

Image
मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी
Caption

दो दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक सम्‍मेलन में भी हिस्‍सा लेंगे. सम्‍मेलन में हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मध्‍य प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, असम, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, गुजरात और उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री शामिल होंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. बिहार और नगालैंड के उप मुख्‍यमंत्री भी इस दौरान मौजूद रहेंगे.

Section Hindi
डीएनए एक्सप्लेनर
भारत
लेटेस्ट न्यूज
Tags Hindi
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर
पीएम मोदी
सीएम योगी
बाबा विश्वनाथ
Url Title
PM Narendra Modi Kashi Vishwanath Corridor Vishwanath Corridor all details
Embargo
Off
Page views
1
Created by
Abhishek.Shukla@zeemedia.esselgroup.com
Updated by
Abhishek.Shukla@zeemedia.esselgroup.com
Published by
Abhishek.Shukla@zeemedia.esselgroup.com
Language
Hindi
Thumbnail Image
Kashi Vishwanath Corridor
Date published
Mon, 12/13/2021 - 08:13
Date updated
Mon, 12/13/2021 - 08:13