Skip to main content

User account menu

  • Log in

कहीं आज भी कानूनी है Child Marriage, कहीं हो रही है Marriage Age कम करने की मांग

Primary tabs

  • View(active tab)
  • View Live site

Breadcrumb

  1. Home
  2. डीएनए एक्सप्लेनर
Submitted by Himani.diwan@z… on Fri, 12/17/2021 - 13:12

डीएनए हिंदी: Modi Cabinet ने लड़कियों की शादी की कानूनी उम्र 18 साल से बढ़ाकर 21 करने वाला प्रस्ताव पास कर दिया है. इसे जल्द ही कानूनी शक्ल भी दी जा सकती है. इसके लिए सरकार कानूनों में संशोधन करेगी.  PM Narendra Modi ने स्वतंत्रता दिवस पर पिछले साल दिए भाषण में भी इसके संकेत दिए थे. उन्होंने कहा था कि बेटियों को सही पोषण मिले, इसके लिए जरूरी है कि उनकी शादी ठीक उम्र पर हो. अब जानते हैं कि दुनिया भर के अन्य देशों में कहां पर शादी की क्या उम्र है. 

Slide Photos
Image
माता-पिता की मर्जी से शादी
Caption

इंग्लैंड और वेल्स में शादी की उम्र 18 साल है. यदि माता-पिता की इजाजत हो तो वहां 16-17 साल की उम्र में भी शादी हो सकती है. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक यूके में इस उम्र में शादी करने से रोकने वाला कोई कानून नहीं है. 

Image
मुस्लिम और हिंदू के लिए अलग-अलग उम्र 
Caption

US State Department की साल 2014 में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक त्रिनिदाद और टोबेगो में भी शादी की कानूनी उम्र महिला और पुरुष दोनों के लिए 18 वर्ष है. हालांकि यहां मुस्लिम और हिंदुओं के अपने अलग Marriage Act हैं. मुस्लिमों के एक्ट के अनुसार लड़कों के लिए शादी की उम्र 16 और लड़कियों के लिए 12 वर्ष तय की गई है. वहीं हिंदू एक्ट के मुताबिक लड़कियों के लिए उम्र 14 वर्ष और लड़कों के लिए 18 वर्ष तय की गई है. 

Image
12 साल की उम्र में भी हो सकती है शादी
Caption

अमेरिका में शादी स्टेट्स या कॉमन लॉ पर निर्भर करती है. ज्यादातर मामलों में शादी की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष है. वहीं नेब्रास्का में न्यूनतम उम्र 19 वर्ष और मिसिसिप्पी में शादी की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष रखी गई है. रिपोर्ट्स की मानें तो मैसाच्युसेट्स में विशेष परिस्थितियों में जज से अनुमति मिलने पर 12साल की उम्र में भी लड़की की शादी करवाई जा सकती है. 
 

Image
शादी की उम्र कम करने को लेकर विवाद
Caption

चीन में शादी की कानूनी उम्र लड़कों के लिए 22 वर्ष और महिलाओं के लिए 20 वर्ष तय की गई है. हालांकि वहां काफी समय से शादी की कानूनी उम्र को कम करने को लेकर विवाद चल रहा है. इसके पीछे वजह है चीन में बीते पांच साल में लगातार घट रही शादियों का आंकड़ा. 
 

Image
यूरोप में जहां सबसे कम है शादी की उम्र
Caption

एस्टोनिया यूरोप का ऐसा देश है जहां शादी की उम्र सबसे कम है. यहां अभिभावकों की इजाजत से कोई भी लड़का और लड़की 15 साल की उम्र में शादी कर सकते हैं. The Independent की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2015 में स्पेनिश गर्वनमेंट ने घोषणा की थी कि वह यूरोप के अन्य देशों के अनुसार शादी की न्यूनतम उम्र को 16 साल तक कर देगी.

Image
यहां बाल-विवाह है कानूनी तौर पर मान्यता प्राप्त
Caption

पश्चिमी अफ्रीकी देश नाइजर में शादी की न्यूनतम उम्र लड़कियों के लिए 15 साल और लड़कों के लिए 18 साल तय की गई है. 76 प्रतिशत नाइजर लड़कियां 18 साल से पहले और 28 प्रतिशत लड़कियों 15 साल से भी पहले ही शादी के बंधन में बंध जाती हैं. UNICEF की एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया भर में सबसे ज्यादा बाल विवाह नाइजर में ही होते हैं. 
 

Image
यहां बाल-विवाह है कानूनी तौर पर मान्यता प्राप्त
Caption

पश्चिमी अफ्रीकी देश नाइजर में शादी की न्यूनतम उम्र लड़कियों के लिए 15 साल और लड़कों के लिए 18 साल तय की गई है. 76 प्रतिशत नाइजर लड़कियां 18 साल से पहले और 28 प्रतिशत लड़कियों 15 साल से भी पहले ही शादी के बंधन में बंध जाती हैं. UNICEF की एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया भर में सबसे ज्यादा बाल विवाह नाइजर में ही होते हैं. 
 

Section Hindi
डीएनए एक्सप्लेनर
लेटेस्ट न्यूज
Tags Hindi
शादी की उम्र
मैरिज एक्ट
मोदी कैबिनेट
Url Title
marriage age know what is it in the world US UK China
Embargo
Off
Page views
1
Created by
Himani.diwan@zeemedia.esselgroup.com
Updated by
swatantra.mishra@dnaindia.com
Published by
swatantra.mishra@dnaindia.com
Language
Hindi
Thumbnail Image
wedding
Date published
Fri, 12/17/2021 - 13:12
Date updated
Fri, 12/17/2021 - 13:12