दक्षिण कोरिया के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 29 दिंसबर को हुए विमान हादसे ने सबको हिलाकर रख दिया. जेजू एयर बोइंग 737-800 विमान रनवे से फिसलकर एक दीवार से टकरा गया. जिसके बाद प्लेन में आग लग गई. इस हादसे में 179 लोगों की जान चली गई. बचावकर्मियों ने दो लोगों को जलते प्लेन से जिंदा बाहर निकाला. यह हादसा इतना भयानक था कि एक वीडियो में देखा गया कि दीवार से टकराने के बाद विमान आग का गोला बन गया. विमान के अंदर से चीख-पुकार मच गई. हालांकि, यह कोई पहला हवाई हादसा नहीं था. इस साल यानी 2024 में 10 से ज्यादा ऐसे हादसे हुए, जिनमें दिग्गज नेताओं से लेकर अभिनेता तक ने अपनी जान गंवाई.

ब्राजील विमान हादसा
ब्राजील में इस साल दो बड़े विमान हादसे हुए.  बीते रविवार ग्रामाडो शहर में रविवार को 10 लोगों को जा रहा एक छोटा विमान दुर्घटना का शिकार हो गया. इसमें विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई. इससे पहले ब्राजील में अगस्त 2024 में बड़ा विमान हादसा हुआ था. राजधानी साओ पाउलो के गुआरुलहोस एयरपोर्ट जा रहे एटीआर72-500 विमान में अचानक तकनीकी खराबी आ गई और पाउलो पहुंचने से पहले विन्हेडो शहर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में 61 लोग मारे गए थे.

नेपाल में 18 लोगों ने गंवाई जान
नेपाल की राजधानी काठमांडू में 24 जुलाई 2024 प्लेन क्रैश में 18 लोग मारे गए थे. विमान में 19 लोग सवार थे. जिनमें से एक ही जान बच सकी. काठमांडू से उड़ान भरते ही बॉम्बार्डियर CRJ 200 विमान हादसे का शिकार हो गया था. विमान के जमीन पर गिरते ही आग लग गई और सभी यात्री मारे गए.

मलावी विमान हादसा
मध्य अफ्रीका का देश मलावी में इसी साल जून के महीने में उपराष्ट्रपति सौलोस क्लॉस चिलिमा का विमान क्रैश हो गया था. जिसमें उपराष्ट्रपति समेत 9 लोग मारे गए थे. चिलिमा का सैन्य विमान देश के उत्तरी भाग में एक पहाड़ी से टकरा गया था. विमान ने राजधानी लिलोंगवे से 370 किमी दूर म्झूजू शहर से उड़ान भरी थी, लेकिन 45 मिनट के बाद ही वह हादसे का शिकार हो गया.

ईरान में राष्ट्रपति की मौत
19 मई 2024 को ईरान में हुए हेलीकॉप्टर हादसे ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया था. इस हादसे में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री हुसैन अमीराब्दुल्लाहियन समेत 9 लोग मारे गए थे. रिपोर्ट्स में कहा गया कि पायलट ने हेलीकॉप्टर से नियंत्रण खो दिया था. जिसके चलते हादस हुआ था. कुछ रिपोर्ट्स में रईसी की मौत के पीछे इजरायल और अमेरिका का हाथ बताया था. 

रूस में मारे गए थे 74 लोग
दक्षिण कोरिया की तरह रूस में भी जनवरी 2024 में एक प्लेन क्रैश हुआ था. जिसमें 74 लोग मारे गए. यह हादसा बेलगोरोद इलाके में हुआ. विमान 65 यूक्रेनी कैदियों को लेकर जा रहा था. जिसमें 9 रूसी क्रू मेंबर थे. रूस ने दावा किया था कि यूक्रेन की ओर से दागी गई मिसाइल से एयरक्राफ्ट टकरा गया था. जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. 

हॉलीवुड अभिनेता Christian Oliver की मौत
इसी साल हॉलीवुड अभिनेता क्रिश्चियन ओलिवर (Christian Oliver) ने विमान हादसे में अपना जान गंवा दी थी. 6 जनवरी 2024 ओलिवर का विमान ग्रेनाडाइन्स के एक छोटे से द्वीप पेटिट नेविस में हादसे का शिकार हो गया था. विमान में अचानक तकनीकी खराबी आ गई और वह समंदर में जा गिरा था. इस हादसे में उनकी दो बेटियों और पायलट की भी मौत हो गई थी.


यह भी पढ़ें- South Korea Plane Crash: पक्षी या लैंडिंग गियर में खराबी? साउथ कोरिया विमान हादसे की वजह आई सामने 


चिली में पूर्व राष्ट्रपति की मौत
चिल्ली के पूर्व राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा (Sebastian Pinera) का भी इसी साल हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हेलिकॉप्टर में 4 लोग सवार थे. जिनमें से तीन लोग तो बच गए, लेकिन पूर्व प्रेजिडेंट की मौत हो गई. हादसे पर भी साजिश की आशंका जताई गई थी. 

अफगानिस्तान में 7 की मौत
21 जनवरी 2024 को अफगानिस्तान के बदख्शां प्रांत में हुए विमान हादसे में 7 रूसी बिजनेसमैन की मौत हो गई थी. जो बिजनेस जेट में सवार थे. इस हादसे के पीछे की वजह इंजन में आई तकनीकी खराबी बताई गई थी. विमान मोरक्को की एक कंपनी का था.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
year ender 2024 major plane accidents 10 biggest plane crashes of this year south korea nepal ebrahim raisi death actor christian oliver
Short Title
नेता से लेकर अभिनेता तक, सैकड़ों मौतें... इन 10 विमान हादसों ने दहला दी दुनिया
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ebrahim raisi death helicopter crash
Caption

ebrahim raisi death helicopter crash

Date updated
Date published
Home Title

साल 2024 में इन 10 विमान हादसों से दहली पूरी दुनिया, राष्ट्रपति से लेकर अभिनेता तक मारे गए सैकड़ों लोग

Word Count
722
Author Type
Author