Who is Pastor Bajinder Singh: सोशल मीडिया मंचों पर कुछ साल पहले एक वीडियो खूब वायरल हुआ था. इस वीडियो में एक ईसाई पादरी और उसके अनुयाई 'मेरा येशु-येशु' के नारे लगा रहे थे. ये पादरी काफी सारे विवादों में घिरा रहा है. इस पादरी के ऊपर पैसा देकर धर्म परिवर्तन कराने के भी आरोप लगते रहे हैं. इस पादरी का नाम पास्टर बाजिंदर सिंह है. अब इसके खिलाफ एक महिला के साथ मारपीट करने के आरोप लगे हैं. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया के ऊपर जमकर वायरल हो रहा है. मामले की संजीदगी को देखते हुए पंजाब पुलिस ने पादरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. बताया जा रहा है कि मारपीट की ये घटना प्रथना सभा के बाद की है. घटना के दौरान महिला के अलावा भी कुछ लोगों के साथ अभद्रता की गई है.

क्या है पूरा मामला?
पंजाब पुलिस ने इस मामले में एफआईआर रजिस्टर्ड कर ली है. पुलिस ऑफिसर की ओर से मामले को लेकर जानकारी दी गई है. उन्होंने सूचित किया है कि पादरी के खिलाफ शिकायत करने वाली महिला का नाम रंजीत कौर है. डीएसपी मोहित कुमार अग्रवाल ने जानकारी दी कि रंजीत कौर समेत चार दूसरे लोगों ने भी पादरी की कंपलेन की है. इस समय मामले की तफ्तीश चल रही है. पुलिस तफ्तीश के बाद पादरी के ऊपर उसके अपराध के अनुसार एक्शन लिए जाएंगे. रंजीत कौर की ओर से मामले को लेकर अपना पक्ष रखा गया, उन्होंने बताया कि कि प्राथना सभ के दौरान एक शख्स के साथ पादरी मारपीट कर रहे थे, जब वो उस शख्स को पीट रहे थे तो मैंने बचाने की कोशिश की तो वो मुझे नोटबुक से मारने लगे. वहां मेरे साथ मेरी डेढ़ साल की बेटी भी थी. उसके सामने ही मेरे साथ ऐसा व्यवहार करने लगे. 

कौन हैं पास्टर बाजिंदर सिंह?
पादरी बाजिंदर सिंह का जन्म हरियाणा के एक जाट परिवार में हुआ था. वो आगे चलकर ईसाई बन गया. फिर वो एक चर्च में पादरी के पद पर काबिज हो गया. उसके ऊपर आरोप हैं कि वो पंजाब में लोगों को धर्म परिवर्तन करने के लिए प्रेरित करता है. वो लगातार पंजाब के अलग-अलग इलाकों में प्राथना सभाओं का आयजन कर बड़ी संख्या में लोगों को संबोधित करता है. साथ ही ईसाई धर्म की बातें उन्हें बताता है, और चमात्कार भी दिखाता है. उसपर आरोप हैं कि वो बड़ी मात्रा में सिखों और हिंदुओं का धर्म-परिवर्तन करके उन्हें ईसाई बनाने में जुटा हुआ है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
who is pastor bajinder singh punjab police registered fir against him for assaulting woman
Short Title
कौन है ईसाई धर्म का ‘प्रचारक’ पास्टर बाजिंदर सिंह? जिसपर लगे महिला के साथ मारपीट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
पादरी बाजिंदर सिंह
Caption

पादरी बाजिंदर सिंह

Date updated
Date published
Home Title

कौन है ईसाई धर्म का ‘प्रचारक’ पास्टर बाजिंदर सिंह? जिसपर लगे महिला के साथ मारपीट के आरोप

Word Count
424
Author Type
Author