डीएनए हिंदी: मैसेजिंग और वीडियो कॉलिंग के लिए सबसे चर्चित ऐप WhatsApp है. यही वजह है कि इसमें सुरक्षा और प्राइवेसी को लेकर कई बार सवाल भी उठते हैं. कई बार कहा जाता है कि वॉट्सऐप चुपके से ही आपकी आवाज सुनता रहता है. इतना ही नहीं, यह भी कहा जाता है कि वॉट्सऐप आपके पर्सनल चैट्स को भी पढ़ता है. समय-समय पर वॉट्सऐप इन आरोपों को इनकार करता है और नए-नए फीचर भी लाता है.

हाल ही में ट्विटर में काम करने वाले एक इंजीनियर ने दावा किया कि Whatsapp रात में भी उनके फोन का माइक इस्तेमाल कर रहा था जबकि वह सो रहे थे. इस इंजीनियर की पोस्ट इतनी वायरल हुई कि खुद एलन मस्क ने भी ट्वीट किया और कहा कि WhatsApp पर भरोसा नहीं किया जा सकता है. हालांकि, इस ट्वीट के सामने आने के बाद लोग चिंतित हो गए हैं कि क्या वॉट्सऐप सचमुच आपकी बातें सुन सकता है? आइए इस मामले को विस्तार से समझें.

यह भी पढ़ें- गायब हो जाए फोन तो ये एक वेबसाइट करेगी पूरी मदद, आज ही समझ लें इस्तेमाल का तरीका

इस मामले में कब, क्या हुआ?

  • ट्विटर इंजीनियर फोड डबीरी का दावा है कि जब वह सो रहे थे उस वक्त भी उनके फोन का माइक सुबह 4:20 से 6:53 बजे तक चालू था. उन्होंने इसका स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है.
  • Whatsapp ने एक ट्वीट में सफाई देते हुए कहा कि इसके लिए Google जांच कर रहा है क्योंकि जिस फोन में शिकायत आई थी वह Google Pixel था. वॉट्सऐप ने यह भी कहा कि संभवत: यह गड़बड़ी Android में है.
  • गूगल के प्रवक्ता ने कहा कि Android में ही कुछ दिक्कत थी जिसके वजह से गलत जानकारी रिसीव हो रही थी. इसे ठीक किया जा रहा है.
  • पूरे मामले को देखते हुए भारत के आईटी मंत्रालय ने भी कहा है कि इसकी जांच की जाएगी. मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ट्वीट करके कहा कि इसे किसी भी तरह से स्वीकार नहीं किया जा सकता है. इसकी जांच की जाएगी और कार्रवाई की जाएगी.
  • वॉट्सऐप ने इस पर सफाई दी है कि उसकी प्राइवेसी पॉलिसी के मुताबिक, वह किसी भी यूजर की चैट या वॉइस कॉल को पढ़ता या सुनता नहीं है. यह पूरी तरह से एनक्रिप्टेड होता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
whatsapp bug found spying and listening voice here is all you need to know about case
Short Title
चुपके से आपकी पर्सनल बातें पढ़ता और सुनता है WhatsApp? समझिए पूरा गेम
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Caption

Representative Image

Date updated
Date published
Home Title

चुपके से आपकी पर्सनल बातें पढ़ता और सुनता है WhatsApp? समझिए पूरा गेम