डीएनए हिंदीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के जन्मदिन के मौके पर 17 सितंबर को रक्तदान अमृत महोत्सव (Raktdaan Amrit Mahotsav) शुरू किया जाएगा. इसके लिए आरोग्य सेतु (Arogya Setu) पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. देशभर के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इस अभियान को चलाया जाएगा. इसके लिए मंत्रालय ने ब्लड बैंक पोर्टल की भी शुरुआत की है. इसके तहत 1.5 लाख यूनिट रक्त एकत्र करने का लक्ष्य रखा गया है.
क्या है रक्त अमृत महोत्सव?
इस अभियान की शुरुआत पीएम मोदी के जन्मदिन पर यानी 17 सितंबर को की जाएगी. इस कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय कर रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को इस अभियान को लेकर एक पत्र भेजा गया है. अभियान के तहत लोग भारी संख्या में ब्लड डोनेट करेंगे. इसका पूरा डेटा संभाल कर रखा जाएगा. आरोग्य सेतु ऐप पर रक्तदान के लिए पंजीकृत लोगों का डेटा 'ई ब्लड बैंक वेब पोर्टल' के माध्यम से अभियान चलाने वाले ब्लड बैंकों और संगठनों के लिए सुलभ बनाया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः छापेमारी में जिन पैसों को जब्त करती है ED और CBI उसका क्या होता है?
कैसे होगा रजिस्ट्रेशन?
ब्लड डोनेशन के इच्छुक लोग ब्लड बैंक पोर्टल पर रजिस्टर करा सकते हैं. आरोग्य सेतु ऐप पर भी इसके लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. स्वास्थ्य मंत्रालय पहले दिन ही 80 हजार यूनिट से ज्यादा ब्लड इकट्ठा करके नया विश्व रिकॉर्ड बनाने की कोशिश करेगा. बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पिछले जन्मदिन पर एक ही दिन में 2.5 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड बनाया गया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
रक्त अमृत महोत्सव क्या है? PM मोदी के जन्मदिन पर क्यों किया जा रहा इसे शुरू