डीएनए हिंदी: राहुल गांधी ने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में एक ऐसा स्पीच दिया, जिस पर भारत में हंगामा बरपा है. कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता एक-दूसरे से भिड़ गए हैं. राहुल गांधी ने अपने लेक्चर में कहा था कि भारत में लोकतंत्र पर हमला हो रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के लोकतांत्रिक ढांचे को नष्ट कर रहे हैं.

राहुल  गांधी ने इस लेक्चर में अपनी 'भारत जोड़ो यात्रा' का जिक्र करके केंद्र को घेरने की कोशिश की है. उन्होंने पेगासस स्पाईवेयर का जिक्र किया, जिसके बाद हंगामा छिड़ गया.

राहुल गांधी ने कहा, 'मेरे फोन में पेगासस था, कई और नेताओं के फोन में भी पेगासस था. गुप्तचर अधिकारियों ने मुझे फोन करके बताया कि फोन पर बातचीत करते हुए कृपया सावधान रहें क्योंकि हम आपकी बातों को रिकॉर्ड कर रहे हैं.'

इसे भी पढ़ें- Rahul Gandhi Cambridge Speech: लोकतंत्र खतरे में है या कांग्रेस, कैंब्रिज स्पीच पर क्यों देश में घिरे राहुल गांधी?

क्या है पेगासस सर्विलांस सॉफ्टवेयर?

NSO ग्रुप नाम के एक इजरायली टेक फर्म ने पेगासस सर्विलांस सॉफ्टवेयर को डेवलेप किया है. एनएसओ ग्रुप स्पेशल साइबर हथियार बनाने में माहिर है. पेगासस पहली बार तब चर्चा में आया जब 2016 में एक अरब मानवाधिकार कार्यकर्ता के आईफोन को हैक करने के लिए इस सॉफ्टवेयर का कथित तौर पर इस्तेमाल किया गया था. आईफोन निर्माता ऐप्पल ने कथित घटना के कुछ दिनों बाद iOS अपडेट जारी किया था जिसने सिक्योरिटी सिस्टम को मजबूत कर दिया था. दावा किया जा रहा था कि पेगासस के जरिए लगातार हैकिंग की कोशिश की जा रही थी. 

कैसे काम करता है पेगासस?

साल 2017 में भी एक स्टडी सामने आई थी जिसमें दावा किया जा रहा था कि यह सॉफ्टवेयर एंड्रॉयड यूजर्स का भी फोन हैक कर सकता है. पेगासस का फेसबुक के साथ भी विवाद रहा है. 2019 में सर्विलांस सॉफ्टवेयर बनाने के लिए फेसबुक ने NSO ग्रुप के खिलाफ केस किया था.

इसे भी पढ़ें- Delhi-Jaipur Highway: खेड़कीदौला टोल के खिलाफ भड़का आंदोलन, क्यों नाराज हैं स्थानीय लोग? जानिए सबकुछ

Pegasus को फोन हैकिंग के लिए सबसे मजबूत सॉफ्टवेयर माना जाता है. NSO ग्रुप की ओर से बार-बार दावा किया जाता है कि पेगासस सॉफ्टवेयर के दुरुपयोग के मामले में संस्था की जिम्मेदारी नहीं है. समूह का यह भी दावा है कि सॉफ्टवेयर सिर्फ 'सरकारों' को ही बेचा जाता है,  किसी व्यक्ति या संस्था को नहीं. राहुल गांधी ने इसी वजह से कैंब्रिज में इस सॉफ्टवेयर का जिक्र किया है. कांग्रेस इसे कई चुनावों में मुद्दा बनाने की कोशिश की लेकिन इसे सफलता नहीं मिली.

क्या है पेगासस केस?

भारत में साल 2019 में एक रिपोर्ट आई थी. रिपोर्ट में कहा गया कि भारत में कई दिग्गज जनप्रतिनिधि, बिजनेसमैन, पत्रकार, वकील और मंत्री सॉफ्टवेयर की निगरानी में थे. जिनकी कथित तौर पर जासूसी की गई है उनमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी, चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर, दो तत्कालीन केंद्रीय मंत्री, एक पूर्व चुनाव आयुक्त और 40 से अधिक पत्रकार शामिल थे. इनमें से किसी भी नाम की पुष्टि अभी तक किसी आधिकारिक सूत्र ने नहीं की है. विपक्ष इन्हीं मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर है. राहुल गांधी के आरोपों पर बीजेपी ने कहा है कि राहुल गांधी के दिमाग में पेगासस भरा है.

राहुल गांधी के आरोप पर क्या है बीजेपी का रिएक्शन?

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, 'पेगासस कहीं और नहीं बल्कि उनके दिमाग में बैठा है. पेगासस पर राहुल गांधी की क्या मजबूरी थी कि उन्होंने अपना फोन जमा नहीं करवाया. उन्होंने और अन्य नेताओं ने अपना फोन क्यों नहीं जमा करवाया.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
What is Pegasus spyware Rahul Gandhi Cambridge remarks Clash Between BJP Congress Controversy key pointers
Short Title
पेगासस क्या है, कैसे काम करता है स्पाईवेयर,
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
पेगासस जासूसी केस पर बरपा है हंगामा.
Caption

पेगासस जासूसी केस पर बरपा है हंगामा.

Date updated
Date published
Home Title

पेगासस क्या है, कैसे काम करता है स्पाईवेयर, राहुल गांधी के बयान पर क्यों बरपा हंगामा?