डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज PM विश्वकर्मा योजना लॉन्च कर दी है. इसके तहत तमाम कौशल वाले कारीगरों को ट्रेनिंग और लोन दिया जाएगा. इस योजना को लोकसभा चुनाव 2024 से पहले काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि मोदी सरकार इससे एक बड़े वर्ग को साधने की कोशिश भी कर रही है. इस योजना के तहत मिट्टी का काम करने वाले, जूते-चप्पल बनाने वाले और कपड़े सिलने जैसे कुल 18 पारंपरिक कारोबारों को विश्वकर्मा सर्टिफिकेट और आईडी देकर पहचान दी जाएगी. इसके अलावा, 1 लाख रुपये तक का लोन सिर्फ 5 प्रतिशत के ब्याज पर दिया जाएगा.

इससे पहले पीएम मोदी ने द्वारका के IICC यशोभूमि में तमाम कारीगरों से मुलाकात की और उनके काम के बारे में उनसे चर्चा की. उन्होंने जूते बनाने वालों, राज मिस्त्री, कपड़ा सिलने वाले और अन्य कारीगरों के पास जाकर उनके काम के बारे में विस्तार से चर्चा की. इस योजना से देश का एक बड़ा कामगार वर्ग लाभान्वित होगा जो कि अभी तक चिह्नित नहीं किया जा सका है. पीएम मोदी ने इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ऐलान किया था कि पीएम विश्वकर्मा योजना शुरू की जाए. अब इसे विश्वकर्मा पूजा के दिन ही शुरू किया गया है.

यह भी पढ़ें- क्या है UNSC, इसका स्थायी सदस्य बनने पर भारत की कितनी बढ़ जाएगी ताकत

क्या है PM विश्वकर्मा योजना?
देशभर में बाल काटने वाले, कपड़े सिलने वाले, जूते बनाने वाले, मिट्टी के बर्तन बनाने वाले और मिस्त्री का काम करने वाले करोड़ों लोग ऐसे हैं जो किसी सेक्टर में औपचारिक तौर पर नहीं गिने जाते हैं. पीएम मोदी ने इन्हीं को पहचान देने के लिए विश्वकर्मा योजना का ऐलान किया है. इस योजना के तहत 13 हजार करोड़ रुपये की लागत से न सिर्फ इन कारीगरों को पहचान दी जाएगी बल्कि उन्हें प्रोफेशनल ट्रेनिंग, सर्टिफिकेट और उद्यम के लिए आर्थिक सहायती भी दी जाएगी.

किसको मिलेगा लाभ?
इस योजना के तहत शुरुआत में 18 तरह का काम करने वालों को चिह्नित किया गया है. इसमें शामिल हैं:- बढ़ई, नाई, सुनार, मोची, धोबी, दर्जी, राजमिस्त्री, कुम्हार, लोहार, हथियार बनाने वाले, नाव बनाने वाले, हथौड़ा और औजार बनाने वाले, ताला बनाने वाले, मूर्तिकार, टोकरी और चटाई की बुनाई करने वाले, गुड़िया और खिलौना बनाने वाले, माला बनाने वाले और मछली पकड़ने का जाल बनाने वाले.

यह भी पढ़ें- INDIA या भारत, क्या बदला जा सकता है नाम? 10 पॉइंट्स में समझें पूरा विवाद

ये काम करने वाले ज्यादातर लोग अपनी जातीय पहचान के चलते भी इन कामों से जुड़ते हैं. इनमें कई तरह के कारीगर कई राज्यों में काफी संख्या में हैं और ज्यादातर पिछले वर्ग की जातियों से आते हैं. ऐसे में 2024 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले इस योजना की शुरुआत से न सिर्फ इनको योजना से जोड़ने की तैयारी है बल्कि 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव की तरह ही एक नया लाभार्थी वर्ग तैयार करने की भी कोशिश की जा रही है.

क्या है प्रक्रिया?

  • बेसिक ट्रेनिंग के बाद 5 से 7 दिन में स्किल वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट दिया जाएगा.
  • इच्छुक अभ्यर्थी 15 दिन की अडवांस ट्रेनिंग के लिए रजिस्ट्रेशन भी करवा सकते हैं.
  • ट्रेनिंग के दौरान हर दिन 500 रुपये का स्टाइपेंड दिया जाएगा.
  • टूलकिट के लिए इन्सेंटिव के तौर पर 15 हजार रुपये दिए जाएंगे.
  • पहले चरण में 1 लाख रुपये का कोलैटरल फ्री लोन दिया जाएगा और दूसरे चरण में 2 लाख रुपये का लोन दिया जाएगा. पहले चरण के 1 लाख रुपये 18 महीने और 2 लाख रुपये 30 महीने में लौटाने होंगे.
  • इस लोन पर ब्याज की दर सिर्फ 5 प्रतिशत होगी.
  • बाकी अन्य खर्च सरकार खुद उठाएगी.
  • इसके अलावा PM विश्वकर्मा योजना के तहत हर लेनदेन पर हर महीने अधिकतम 100 लेनदेन के लिए एक-एक रुपये दिए जाएंगे.
  • नेशनल कमेटी फॉर मार्केटिंग (NCM) क्वालिटी सर्टिफिकेशन, ब्रांडिंग और प्रमोशन, ई-कॉमर्स लिंकेज, ट्रेड फेयर अडवर्टाइजिंग और प्रचार जैसे अन्य सहयोग देगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
what is PM Vishwakarma Yojna launched by pm modi how to get benefits of vishwakarma scheme
Short Title
क्या है पीएम विश्वकर्मा योजना? कैसे मिलेगा इसका फायदा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PM Vishwakarma Scheme
Caption

PM Vishwakarma Scheme

Date updated
Date published
Home Title

क्या है पीएम विश्वकर्मा योजना? कैसे मिलेगा इसका फायदा

 

Word Count
657