Delhi Virtual School: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने राजधानी में पहला दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल शुरू किया है. इस स्कूल के बारे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को जानकारी दी. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज हम दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन से संबद्ध भारत का पहला वर्चुअल स्कूल-दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल शुरू कर रहे हैं. हम आज से कक्षा 9 के लिए एडमिश्न एप्लिकेशन आमंत्रित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस स्कूल में स्टूडेंट्स लाइव कक्षाओं में भाग ले सकते हैं और रिकॉर्ड किए गए कक्षा सत्र और अध्ययन सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. हम छात्रों को जेईई और एनईईटी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भी मदद करेंगे.

What is DMVS?
दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल की वेबसाइट के अनुसार, डीएमवीएस अपनी तरह का अनूठा ऑनलाइन स्कूल है जिसमें फ्लेक्सिबल डिजिटल इंटरेक्शन के जरिए से एक नियमित स्कूल की तरह स्टूडेंट्स को पढ़ाया जाएगा. इस स्कूल में पूरे देश के छात्र प्रवेश ले सकते हैं. इस स्कूल का मोटो- 'कहीं भी रहें, कहीं भी सीखें, कभी भी टेस्टिंग करें'. दिल्ली सरकार की तरफ से बताया गया है कि इस स्कूल के जरिए स्टूडेंट्स और टीचर्स लाइव क्लासेज के जरिए जुड़ेंगे. इस स्कूल में छोटे ग्रुप्स में ट्यूटोरियल, एकेड्मिक्स के जरिए वन-टू-वन मेंटरिंग और पर्सनल सपोर्ट पर खास ध्यान दिया जाएगा.

पढ़ें- भारतीय छात्रों के लिए नया एजुकेशन हब बना यूके, किस वजह से लोगों को रास आ रहा यूरोप?

दिल्ली सरकार का कहना है कि DMV एक "स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस" है. इसे उद्देश्य शिक्षा को फिर से परिभाषित करने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है. यह दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (डीबीएसई) से संबद्ध है और इसका प्रमाणन सीबीएसई या किसी अन्य राज्य बोर्ड के बराबर मान्य है. वर्ष 2022-23 के लिए यह स्कूल कक्षा 9 में छात्रों को एडमिशन ऑफर कर रहा है. नौवीं क्लास में प्रवेश के लिए छात्र इस लिंक (https://www.dmvs.ac.in/Login/Admission) पर क्लिक कर सकते हैं.

क्या है खासियत?

  • कहीं से भी बच्चों के लिए स्कूल तक पहुंच
  • छात्र के अनुसार स्कूली शिक्षा को फ्लेक्सिबल बनाने की कोशिश
  • स्टूडेंट्स के लिए पर्सनल मेंटरिंग औऱ छोटे ग्रुप्स में शिक्षण
  • कहीं से भी क्लास लेने की आजादी
  • JEE, NEET, CUET की तैयारी पर खास सहायता

स्कूल के बारे में कुछ अहम बातें

  • दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल कक्षा 9-12 के लिए होगा. इस साल इस स्कूल में नौवीं क्लास में प्रवेश दिए जा रहे हैं.
  • DMVS कक्षा 9 के लिए 6 विषयों में पढ़ाई करवाएगा- अंग्रेजी, हिंदी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और कंप्यूटर विज्ञान समृद्ध पाठ्यक्रमों के विविध विकल्पों के साथ.
  • इस स्कूल में एक छात्र के लिए ऑनलाइन लाइव क्लासेस, ट्यूटोरियल्स और को-करिकुलर एक्टिविटीज का संयोजन होगा. साथ ही उनके लिए मेंटरिंग सेशन और काउंसलिंग भी उपलब्ध होगी.
  • स्कूलिंग प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन वर्चुअल लैब सिमुलेशन के माध्यम से आवश्यक विषयों के लिए प्रैक्टिकल आयोजित किए जाएंगे.
  • शिक्षा का माध्यम अंग्रेजी और हिंदी दोनों होगा.
  • DMVS के छात्रों से कोई स्कूल फीस नहीं ली जाएगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
What is Delhi Model Virtual School dmvsacin admission applications invited
Short Title
Delhi Model Virtual School:जानिए इसके बारे में सबकुछ
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi Model Virtual School:
Caption

Delhi Model Virtual School

Date updated
Date published
Home Title

Delhi Virtual School: दिल्ली में शुरू हुआ अनोखा वर्चुअल स्कूल, देशभर के छात्र कर सकेंगे फ्री पढ़ाई