डीएनए हिंदी: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सांसदी जाने के बाद उन्हें सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस दिया गया था. 2004 में पहली बार अमेठी लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने गए राहुल गांधी 4 बार लोकसभा के सांसद चुने जा चुके हैं. वह लंबे समय से दिल्ली में 12, तुगलक लेन के बंगले में रह रहे थे और इस बंगले को न सिर्फ लंबे समय से राहुल गांधी के घर के रूप में जाना जाता है बल्कि इसे एक 'पावर सेंटर' के रूप में देखा जाता था. अब राहुल गांधी की सांसदी बहाल होने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि राहुल गांधी को उनका बंगला भी वापस मिल जाएगा.

देश के सांसदों को दिल्ली में रहने के लिए सरकारी बंगले दिए जाते हैं. पहली बार के सांसद, पुराने सांसद, राज्य मंत्री, कैबिनेट मंत्री और अन्य पदों के हिसाब से इन बंगलों का अलॉटमेंट किया जाता है. लोकसभा सचिवालय से सम्बद्ध आवास विभाग बंगले आवंटित करवाने या खाली करवाने का काम करता है. आमतौर पर नए सिरे से चुनाव हो जाने के बाद जो सांसद दोबारा नहीं चुने जाते उन्हें बंगले खाली करने पड़ते हैं. इसके अलावा, बीच में भी किसी कारण से पद जाने या इस्तीफा देने की स्थिति में भी सरकारी बंगला खाली करना होता है.

यह भी पढ़ें- उद्धव का मोदी को चैलेंज, 'हिम्मत है तो बिलकिस बानो से राखी बंधवाएं'

कैसे मिलते हैं सरकारी बंगले?
राजधानी दिल्ली में कई टाइप के बंगले होते हैं. इनकी सुविधाओं और आकार के हिसाब से इनकी नंबरिंग भी की गई है. टाइप 6, 7 और 8 के बंगले सांसदों, राज्य मंत्रियों और केंद्रीय मंत्रियों को दिए जाते हैं. राहुल गांधी को मिला तुगलक लेन 12 नंबर बंगला टाइप 7 का था. आमतौर पर राज्य मंत्री, दिल्ली हाई कोर्ट के जज या कम से कम 5 बार सांसद रहे शख्स को ही टाइप 7 का बंगला दिया जाता है. पहली बार सांसद बने नेताओं को टाइप 5 का बंगला दिया जाता है. 

जिन नेताओं को किसी कारण से एसपीजी की सुरक्षा दी जाती है तो उन्हें भी सरकारी बंगले दिए जाते हैं. राजीव गांधी की हत्या के बाद से उनके पूरे परिवार को एसपीजी सुरक्षा दी गई थी. साल 2019 में मोदी सरकार ने इस सुरक्षा कवर को जेड प्लस सिक्योरिटी में बंदल दिया. इसके मुताबिक, प्रियंका गांधी को सरकारी बंगला खाली करना पड़ा. सांसद न होने के चलते प्रियंका गांधी इस बंगले के लिए 37 हजार रुपये महीने का किराया भी चुका रही थीं.

यह भी पढ़ें- मल्लिकार्जुन खड़गे के घर 18 विपक्षी दलों की डिनर डिप्लोमेसी, राहुल-अडाणी मुद्दे पर हुई चर्चा

क्या हैं बंगला खाली करने के नियम?
16 सितंबर 2019 से सार्वजनिक परिसर (अनधिकृत लोगों की बेदखली) संशोधन अधिनियम लागू किया गया. इसके नियमों के मुताबिक, सरकारी आवासों पर अवैध कब्जा रखने वाले लोगों से जल्दी से जल्दी घर खाली करवाए जाएंगे. नए नियमों के मुताबिक लंबी प्रक्रिया की जरूरत नहीं होगी. संपदा अधिकारी सरकारी आवास खाली करने के लिए अब सिर्फ 3 दिन का नोटिस जारी कर सकता है, पहले यह समय 60 दिन का था.

लोकसभा की हाउसिंग कमेटी चाहे तो किसी सांसद की सांसदी जाने या मंत्री पद छिन जाने की स्थिति में भी सरकारी बंगले में रहने की अनुमति दे सकती है. इसके लिए, सरकारी बंगले में रहने वाले शख्स को बाजार के रेट के हिसाब से किराया चुकाना होता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
what are rule for government bungalow allotment and vacating rules in hindi rahul gandhi gets notice
Short Title
राहुल गांधी को खाली करना होगा घर, जानिए क्या हैं सरकारी बंगला मिलने और खाली करने
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Government Bungalow Rules
Caption

Government Bungalow Rules

Date updated
Date published
Home Title

क्या राहुल को वापस मिल जाएगा सरकारी बंगला, पढ़े क्या कहते हैं नियम

 

Word Count
577