डीएनए हिंदी: दिल्ली में एक बार फिर हवा में जहर घुलता नजर आने लगा है. प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है और साथ ही दिवाली के बाद इसके और बढ़ने की आशंका भी है. शनिवार सुबह दिल्ली का AQI 262 दर्ज किया गया है. यह खराब श्रेणी में आता है. प्रदूषण के इस स्तर से सेहत को भी कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं. जान लीजिए क्या होता है AQI, कैसे आप अपने शहर का AQI देख सकते हैं और किस स्तर पर आपकी सेहत को कितना खतरा है.
क्या होता है AQI
हवा में प्रदूषण की मात्रा को मापने के लिए एक्यूआई यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स का इस्तेमाल किया जाता है. इस इंडेक्स की माप के आधार पर पता चल पाता है कि किसी जगह की हवा कितनी साफ है और सांस लेने लायक है या नहीं. एक्यूआई की वैल्यू जितनी ज्यादा होती है उतना ही एयर पॉल्युशन का स्तर ज्यादा होता है और उतना ही सेहत को खतरा भी. AQI को मापने का उद्देश्य लोगों को वायु प्रदूषण के प्रति जागरुक करना और उनकी सेहत की रक्षा करना होता है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली की हवा में फिर घुला जहर, AQI पहुंचा 262 पर, जानें पूरी डिटेल
AQI 0 से 50 के बीच रहे तो इसे अच्छी श्रेणी में रखा जाता है. 51 से 100 के बीच रहने पर संतोषजनक, जबकि 101 से 200 के बीच मध्यम माना जाता है. हवा की क्वालिटी 201 से 300 के बीच रहती है तो यह खराब श्रेणी में आता है और 301 से 400 के बीच बेहद खराब. 401 से 500 के बीच की एयर क्वालिटी इंडेक्स गंभीर श्रेणी में आता है.
किन प्रदूषकों के आधार पर मापा जाता है AQI
द इंवायरमेंटल प्रोटेक्शन एजेंसी (ईपीए) पांच मुख्य वायु प्रदूषकों के आधार पर एयर क्वालिटी इंडेक्स को मापती है.
1. ग्राउंड लेवल ओजोन
2.पार्टिकल पॉल्युशन/ पार्टिकुलेट मैटर (PM 2.5/PM 10)
3.कार्बन मोनो-ऑक्साइड
4.सल्फर-डाइ-ऑक्साइड
5.नाइट्रोजन-डाइ-ऑक्साइड
बढ़ता AQI यानी सेहत के लिए बढ़ता खतरा
- फेफड़े संबंधी रोगों जैसे अस्थमा और क्रॉनिक ब्रोंकाइटिस ग्रस्त लोगों को वायु प्रदूषण से सबसे ज्यादा खतरा होता है.
-बच्चों और बुजुर्गों को एयर पॉल्युशन की स्थिति में घर से बाहर कम ही निकलना चाहिए
- जो लोग ज्यादा एक्सरसाइज करते हैं या आउटडोर ही काम करते हैं
- कुछ लोग ओजोन को लेकर ज्यादा सेंसिटिव रहते हैं, उन्हें भी एयर पॉल्युशन से काफी खतरा होता है.
यह भी पढ़ें- योगी सरकार का पुलिसकर्मियों को दिवाली गिफ्ट, 500 रुपये मोटरसाइकिल भत्ता देने का किया ऐलान
ऐसे देखें अपने शहर का एक्यूआई
वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए ये जानना जरूरी है कि आपके शहर में वायु प्रदूषण का स्तर कितना है. कहीं बाहर जा रहे हैं तो उस जगह के एक्यूआई के बारे में भी पहले से जानकारी जुटा लें. इस लिंक की मदद से आप ऐसा कर सकते हैं. https://app.cpcbccr.com/AQI_India/ को ओपन करें. यहां आपको राज्य, शहर, स्टेशन के बारे में डीटेल्स भरनी होंगी. ऐसा करके आप किसी भी राज्य के चुनिंदा शहरों के मापक स्टेशन का एक्यूआई जान सकेंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
क्या होता है AQI, सेहत पर क्या पड़ता है इसका असर, जानें सब कुछ