डीएनए हिंदी: सर्दी की दस्तक के साथ ही शुरू हो जाती है वायु प्रदूषण की समस्या. ऐसे में लोग इससे बचने के उपाय भी तलाशने लगते हैं. एक उपाय तो ये है कि जितना संभव हो घर के अंदर ही रहें. मगर इसी उपाय का दूसरा पहलू यह भी है कि क्या घर के अंदर की हवा पूरी तरफ साफ है? कई शोध और रिसर्च इस सवाल का जवाब देते हैं. इसके अनुसार घर के अंदर की हवा भी कई मायनों में प्रदूषित होती है.

घर में इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और कई अन्य कारणों से घर में भी एयर क्वालिटी को सही रखना चुनौती भरा हो जाता है. यहां अहम भूमिका निभाते हैं एयर प्यूरीफायर. जानते हैं क्या होता है Air Purifier  और कैसे करता है काम.

क्या होता है AQI, सेहत पर क्या पड़ता है इसका असर, जानें सब कुछ

Air Purifier क्या होता है
एयर प्यूरीफायर एक ऐसी मशीन है जो घर या दफ्तर या किसी भी अन्य बंद जगह के अंदर की हवा को स्वच्छ करने का काम करती है. यह उस बंद क्षेत्र में मौजूद दूषित पदार्थों को अलग कर हवा की क्वालिटी को बेहतर बनाती है. एलर्जी और अस्थमा के मरीजों के लिए एयर प्यूरीफायर काफी काम की चीज बनता जा रहा है.

कैसे काम करता है Air Purifier
एयर प्यूरीफायर्स का काम इसमें लगे फिल्टर्स पर निर्भर करता है. ये फिल्टर हवा में मौजूद पर्टिकुलेट मैटर और पोलन को खत्म करके हवा को साफ करते हैं. सबसे पहले ये प्यूरीफायर कमरे की खराब हवा को अपने अंदर खींचते हैं और फिर फिल्टर्स के जरिए उसे फिल्टर के जरिए शुद्ध करके वापस रिलीज करते हैं. आमतौर पर एयर प्यूरीफायर्स में 4 तरह के फिल्टर होते हैं-हेपा फिल्टर, कार्बन फिल्टर, Ionic जनरेटर और अल्ट्रा वॉयलेट रेडिएशन.

दिवाली पर कई राज्यों में तबाही ला सकता है ये तूफान, IMD ने किया अलर्ट, जानें क्या है चक्रवात सितरंग

किन शहरों में जरूरी है एयर प्यूरीफायर
इस सवाल का जवाब मिलता है हाल ही में जारी की गई विश्व वायु गुणवत्ता सूचकांक (World Air Quality Index) की रिपोर्ट से. इस रिपोर्ट के मुताबिक एशिया (Asia) के 10 सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में 8 भारत के हैं. एशिया में खराब एयर क्वालिटी के मामले में गुरुग्राम सबसे आगे है. इसके बाद हैं रेवाड़ी, बिहार का मुजफ्फरपुर, लखनऊ का तालकटोरा, बेगूसराय का डीआरसीसी आनंदपुर, देवास का भोपाल चौराहा, कल्याण का खड़कपाड़ा , दर्शन नगर और छपरा. बेशक दिल्ली का नाम इस सूची में नहीं है लेकिन यहां वायु प्रदूषण के खराब स्तर से इनकार नहीं किया जा सकता है. ऐसे में दिल्लीवासियों के लिए भी कई मायनों में एयर प्यूरीफायर जरूरी है.

इंटरपोल क्या है? कैसे काम करती है ये एजेंसी, कौन-कौन से देश हैं इसके सदस्य

एयर प्यूरीफायर लेते समय इन बातों का रखें ध्यान
एयर प्यूरीफायर लेते समय सबसे पहले अपने कमरे के साइज पर ध्यान दें. उसके अनुसार ही एयर प्यूरीफायर खरीदें. बाजार में छोटे से लेकर बड़े साइज के प्यूरीफायर मौजूद हैं. ऐसा एयर प्यूरीफायर खरीदना चाहिए जो एक्टिवेटिड कार्बन लेयर तकनीक के साथ काम करे. इसके जरिए हवा में मौजूद सभी हानिकारक गैस और प्रदूषित कण भी साफ हो जाते हैं. जितना बड़ा कार्बन फिल्टर होगा वह उतनी ज्यादा केमिकल गैस फिल्टर करेगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
what is air purifier how it works know tips to buy it and everything
Short Title
Air Purifier क्या होता है, कैसे काम करता है और भारत के किन शहरों में हो रहा है ज
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Air Purifier
Caption

Air Purifier

Date updated
Date published
Home Title

Air Purifier क्या होता है, कैसे काम करता है और भारत के किन शहरों में हो रहा है जरूरी?