डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और राज्य के वन विभाग ने 10 करोड़ रुपये मूल्य के एम्बरग्रीस जब्त किया है. इसे व्हेल की उल्टी भी कहते हैं. यह व्हेल की आंत से निकलने वाला एक ठोस पदार्थ होता है. जब्त किया है और इस संबंध में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. एम्बरग्रीस को फ्लोटिंग गोल्ड या तैरता सोना भी कहते हैं. व्हेल की उल्टी (Whale Vomit) की कीमत करोड़ों मे होती है. सोने और हीरे जैसी धातुएं भी इसकी बराबरी नहीं कर पाती हैं.
STF ने तस्करों को ऑपरेशन चलाकर गिरफ्तार किया है. स्पेशल टास्क फोर्स के जवान तस्करों के पास ग्राहक बनकर पहुंचे थे और आरोपियों से उनके दरवाजे पर सामान पहुंचाने की रिक्वेस्ट की. जैसे ही वे पहुंचे, उन्हें धर दबोचा गया. एसटीएफ के मुताबिक फिरोज अहमद, दानिश अख्तर, अवनीश खरवार और अभय खरवार को जनेश्वर मिश्रा पार्क से गिरफ्तार किया गया है. सभी एम्बरग्रीस की तस्करी में शामिल थे. एम्बरग्रीस साल 1972 के वन्यजीव अधिनियम के तहत प्रतिबंधित है.
Recession in Europe: यूरोप के 19 देशों पर आर्थिक मंदी का संकट, सेंट्रल बैंक से नहीं संभल रहे हालात, ये वजहें हैं जिम्मेदार
#UPSTF
— UPSTF (@uppstf) September 6, 2022
के द्वारा दिनांक 05.09.2022 को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत प्रतिबंधित अमबरगेरिस की तस्करी करने वाले गिरोह के 4 सदस्यो को रू0 10 करोड़ की 4.120 कि0ग्रा0 अमबरगेरिस सहित थाना गोमतीनगर विस्तार क्षेत्र, लखनऊ से गिरफ्तार किया गया।@uppolice pic.twitter.com/tarKLQDpBd
क्या है इंटरनेशनल मार्केट में एम्बरग्रीस की कीमत?
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 1 किलो एम्बरग्रीस की कीमत 2 करोड़ रुपये है. आरोपियों के पास 4.2 किलो ग्राम का एम्बरग्रीस पाई गई है. एम्बरग्रीस पुराने फ्रांसीसी शब्द एम्बर और ग्रिस से लिया गया है, जिसका अर्थ है ग्रे एम्बर, हालांकि इसे आमतौर पर व्हेल वोमिट के रूप में जाना जाता है. एम्बरग्रीस मृत शुक्राणु व्हेल के पेट में पाया जा सकता है.
इस राज्य में बच्चा गोद लेने पर मिलेगी 6 महीने की छुट्टी, जानें Adoption Leave से जुड़े हर सवाल का जवाब
क्यों महंगी होती है व्हेल की उल्टी?
Amberghis व्हेल की आंतों में ही बनने वाला एक मोम जैसा पदार्थ है. इसका इस्तेमाल सौंदर्य प्रसाधन और दवाओं में किया जाता है. विशेषज्ञ इसे मछली का मल बताते हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि समुद्र में कुछ ऐसे पदार्थ होते हैं जिन्हें व्हेल निगल तो लेती है लेकिन पचा नहीं पाती है. ऐसे में उसे व्हेल उगल देती है. इसे ही एम्बरग्रीस कहते हैं. यह स्लेटी रंग का मोम जैसा पदार्थ है. इसे फर्मा कंपनियां भी खरीदती हैं. इसका इस्तेमाल सेक्स से संबंधित बीमारियों के इलाज में भी किया जाता है. इसका इस्तेमाल इत्र बनाने में भी प्रचीन काल से होता रहा है. दुर्लभ और बेहद उपयोगी होने की वजह से इसे महंगे दामों में लोग खरीदते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
यूपी में पकड़ी गई 10 करोड़ रुपये की एम्बरग्रीस, क्यों इतनी महंगी होती है व्हेल की उल्टी?