डीएनए हिंदी: अमेरिका में अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव (US President Election 2024) के लिए बिगुल बज गया है. जहां एकतरफ पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) फिर से रिपब्लिक पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर उतरने की तैयारी में हैं, वहीं उन्हें चुनौती देने के लिए एक भारतवंशी भी खड़ी हो गई है. ये भारतवंशी हैं साउथ कैरोलिना (South Carolina) राज्य की पूर्व गवर्नर निक्की हेली (Nikki Haley), जो ट्रंप के राष्ट्रपति रहने के दौरान संयुक्त राष्ट्र (United Nationas) में अमेरिका की राजदूत भी रह चुकी हैं. एसोसिएटड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, निक्की 2024 रिपब्लिक नॉमिनेशन (2024 Republican presidential nomination) में ट्रंप के सामने पहली अहम चैलेंजर के तौर पर खड़ी हुई हैं, जिनसे ट्रंप को तगड़ी चुनौती मिलने की संभावना है.

पढ़ें- New President Of Bangladesh: कौन हैं बांग्लादेश के अगले राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन चुप्पू, 1971 के भारत-पाक युद्ध से भी है कनेक्शन

अपनी टीम को ईमेल पर वीडियो भेजकर की घोषणा

51 वर्षीय निक्की हेली ने मंगलवार को रिपब्लिकन प्रेसिडेंशियल नॉमिनेशन के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की. उन्होंने ईमेल के जरिए अपनी टीम को एक वीडियो संदेश भेजा, जिसमें कहा, मैं निक्की हेली हूं और मैं राष्ट्रपति पद की होड़ में उतर रही हूं. वह अपनी कैंपेन प्लानिंग बुधवार को साउथ कैरोलिना के चार्ल्सटन (Charleston) शहर में एक स्पीच के जरिए पेश करेंगी. हालांकि उन्होंने वीडियो में इसका संकेत दे दिया. उन्होंने कहा, यह टाइम नई पीढ़ी के नेतृत्व करने का है. ताकि राजकोषीय जिम्मेदारियों को दोबारा तय किया सके, अपनी सीमाओं की सुरक्षा की जासके और अपने देश को शक्तिशाली बनाया जा सके, अपने गौरव और अपने उद्देश्य को फिर खोजा जा सके.

पढ़ें- हेलमेट पहनने लग रहा था आदमी, अचानक अंदर से निकला सांप, देखिए रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो

फिलहाल इकलौती चैलेंजर, लेकिन तैयारी में बहुत सारे लोग

ट्रंप के साल 2024 में एक बार फिर व्हाइट हाउस में डेरा जमाने की राह में फिलहाल निक्की हेली अकेली अहम चैलेंजर हैं, लेकिन उनकी घोषणा को रिपब्लिकन नॉमिनेशन रेस के तेज होने का संकेत माना जा रहा है. साल 2024 में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से प्रेसिडेंट पद के उम्मीदवार के तौर पर उतरने की होड़ में कई हाई प्रोफाइल लोग माने जा रहे हैं, जिनमें फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डिसेंटिस (Florida Governor Ron DeSantis), पूर्व अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पैंस (former US Vice President Mike Pence), साउथ कैरोलिना से ही यूएस सीनेटर टिम स्कॉट (U.S. Senator Tim Scott), न्यू हैंपशायर के गवर्नर क्रिस सुनुनू (New Hampshire Governor Chris Sununu) और अराकंसास के पूर्व गवर्नर असा हचिन्सन (former Arkansas Governor Asa Hutchinson) शामिल हैं.

पढ़ें- Game Over: खुले BCCI और टीम इंडिया से जुड़े कई बड़े राज, गेम हुआ ओवर

सिख परिवार की संतान हैं निकी

20 जनवरी, 1972 को अमेरिका के बमबर्ग में जन्मी निक्की हेली के माता-पिता सिख थे. उनके पिता अजीत सिंह रंधावा भारत में पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर थे. अजीत और उनकी पत्नी राज कौर रंधावा 1960 के दशक में पंजाब से पहले कनाडा गए और वहां से बेहतर फ्यूचर की तलाश में अमेरिका चले गए थे. राज कौर भी दिल्ली यूनिवर्सिटी से लॉ डिग्रीधारी हैं. अमेरिका में ही निक्की का जन्म हुआ था. निक्की का नाम जन्म के समय निम्रत रंधावा था. निक्की के दो भाई मिट्टी व चरण हैं, जबकि उनकी एक बहन सिमरन है. निक्की के माता-पिता का साउथ कैरोलीना में एक्सोटिका इन्टरनेशनल नाम से बड़ा क्लॉथ स्टोर है, जिसे इंटरनेशनल लेवल पर भी पहचाना जाता है. निक्की ने साल 1996 में माइकल हेली से शादी की थी. दोनों के 2 बच्चे हैं. 

पढ़ें- LIC Kanyadan Policy: रोजाना 121 रुपये दीजिए और आपको वापस मिलेंगे 27 लाख रुपये

अमेरिका की सबसे कम उम्र की गवर्नर रहीं

निक्की साल 2011 में साउथ कैरोलीना की गवर्नर चुनी गई थीं. महज 39 साल की उम्र में गवर्नर पद का चुनाव जीतकर निक्की ने नया रिकॉर्ड बनाया था. वह अमेरिका की सबसे कम उम्र की गवर्नर बनी थीं. साथ ही साउथ कैरोलीना की पहली महिला गवर्नर भी बनी थीं. संयुक्त राष्ट्र में वे जनवरी 2017 से दिसंबर 2018 तक 29वीं यूएस राजदूत के तौर पर तैनात रहीं.

पढ़ें- BCCI Game Over: '5 लोग चला रहे हैं हिंदुस्तान का क्रिकेट', पढ़िए कैसे तय होता है आपके स्टार क्रिकेटर का फ्यूचर

रिसाइक्लिंग कंपनी से शुरू किया था करियर

निक्की ने ऑरेंजबर्ग प्रिपेटरी स्कूल से पढ़ाई करने के बाद क्लेमसन विश्वविद्यालय से बीएस की डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्होंने अपनी पहली नौकरी एक रिसाइक्लिंग कंपनी FCR Corporation में की थी. हालांकि इससे पहले साल 1994 में निक्की अपनी मां की कंपनी से जुड़ गई थीं. साल 1998 में निक्की को ऑरेंजबर्ग काउंटी चेंबर ऑफ कामर्स के डायरेक्टर्स में शामिल किया गया और साल 2003 में वे साउथ कैरोलिना चैंबर ऑफ कामर्स के डायरेक्टर्स में आ गईं. हैली ने साल 2003 में नेशनल एसोसिएशन ऑफ वुमन बिजनेस ऑनर की ट्रेजरार का पद संभाला और अगले साल वे इसकी प्रेसिडेंट बन गईं.

पढ़ें- BCCI Game Over: कौन है वो खिलाड़ी जो बन रहा अपनों का दुश्मन? स्टिंग ऑपरेशन में उठा बड़े सवालों से पर्दा

2005 में पहुंची अमेरिकी संसद में

निक्की साल 2005 में अमेरिकी संसद में पहुंची. उन्हें रिपब्लिकन पार्टी ने हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स (अमेरिकी संसद का निचला सदन) में भेजा. साल 2010 में उनका कार्यकाल खत्म हुआ और अगले साल वे साउथ कैरोलीना की गवर्नर चुन ली गईं. साल 2014 में निक्की को द वर्किग मदर पत्रिका ने 50 सबसे अधिक ताकतवर मांओं की सूची में शामिल किया था.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
US President Election Who is Nikki Haley 2024 Republican presidential campaigner know her India Connection
Short Title
क्या भारतवंशी होगा अगला यूएस प्रेसिडेंट?, जानिए कौन हैं निक्की हेली
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Nikki Haley
Caption

Nikki Haley

Date updated
Date published
Home Title

क्या भारतवंशी होगा अगला यूएस प्रेसिडेंट?, जानिए ट्रंप के खिलाफ उतरी निक्की हेली का इंडिया कनेक्शन