उत्तर प्रदेश में इन दिनों एनकाउंटर को लेकर जबरदस्त माहौल गर्म है. सुल्तानपुर में 28 अगस्त को सर्राफा कारोबारी के यहां हुई डकैती के मामले में STF ने आरोपी अनुज प्रताप सिंह को ढेर कर दिया है. अनुज पर एक लाख रुपये का इनाम था. इससे पहले 5 सितंबर को यूपी एसटीएफ ने मंगेश यादव का एनकाउंटर किया था. इस मामले के लेकर फिर सियासत शुरू हो गई है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि हिंसा और रक्त से यूपी की छवि धूमिल करने के लिए बड़ा षड़यंत्र रचा जा रहा है. उन्हें पता है कि वह सत्ता में फिर वापस नहीं लौटेंगे ऐसे में फर्जी एनकाउंटर कर रहे हैं.

अखिलेश यादव के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि अखिलेश यादव अपराधियों में जाति ढूंढते हैं, लेकिन हमारी सरकार कानून के हिसाब से काम करती है. वहीं सीएम योगी ने कहा कि ये नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है. यहां सुरक्षा भी है और सम्मान भी. अगर कोई अपराध करेगा तो उसे खामियाजा भुगतना पड़ेगा. बीजेपी ने कहा कि मंगेश यादव के एनकाउंटर के दौरान अखिलेश यादव ने जाति का मुद्दा उठाया था, लेकिन अब अनुज प्रताप सिंह को ठाकुर समाज से हैं, तो अब क्या कहेंगे?

योगी राज में अब तक कितने एनकाउंटर?
तमाम मीडिया और सरकारी रिपोर्ट्स के आधार पर यूपी का एक डेटा सामने आया है. जिसमें बताया गया कि योगी सरकार के साढ़े सात साल के कार्यकाल में कितने एनकाउंटर हुए और कितने अपराधी गिरफ्तार किए गए? आंकड़ों के अनुसार, मार्च 2017 से सितंबर 2024 के बीच यूपी में कुल 12,964 एनकाउंटर हुए. इस दौरान 207 अपराधी मारे गए. जबकि 27 हजार 117 गिरफ्तार हुए. इन मुठभेड़ों के दौरान 1 हजार 601 अपराधी घायल भी हुए.


यह भी पढ़ें: 'खिलाड़ी खेल पर दें ध्यान, राजनीति से रहें दूर', खट्टर की विनेश-बजरंग को नसीहत


आंकड़ों के अनुसार, इन मुठभेड़ों में 1601 पुलिसकर्मी घायल हुए और 17 ने अपनी जान गंवा दी. एनकाउंटर में मारे गए ज्यादातर अपराधी इनामी थे. जिनपर 50 हजार से लेकर 5 लाख रुपये तक इनाम था.

किस जाति के कितने अपराधी हुए ढेर?
अनुज प्रताप सिंह के एनकाउंटर के बाद यूपी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अखिलेश को अब जाति पर सवाल नहीं उठाना चाहिए. राजभर ने कहा कि योगी सरकार में अब तक 67 मुस्लिम, 20 ब्राह्मण, 18 ठाकुर मारे गए हैं. वहीं अन्य जातियों की बात करें तो 16 यादव, 14 दलित, 3 एसटी, 2 सिख,  8 ओबीसी समूह ढेर हुए.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
up encounters 12964 during tenure of Yogi government in uttar pradesh stf encounter list caste
Short Title
13000 एनकाउंटर, 27000 गिरफ्तार... योगी राज में अब तक कितने अपराधी हुए ढेर?
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
up encounters (सांकेतिक तस्वीर)
Caption

up encounters (सांकेतिक तस्वीर)

Date updated
Date published
Home Title

13000 एनकाउंटर, 27000 गिरफ्तार... योगी राज में अब तक कितने अपराधी हुए ढेर?

Word Count
452
Author Type
Author