डीएनए हिंदी: एलन मस्क (Elon Musk) के मनचाहे फैसले ट्विटर (Twitter) कर्मचारियों पर भारी पड़ रहे हैं. कर्मचारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर #RIPTwitter का ट्रेंड चला रहे हैं. संकटग्रस्त कंपनी को छोड़कर सैकड़ों कर्मचारी जा रहे हैं. ऐसे में ट्विटर का संकट और गहराता जा रहा है.

एलन मस्क के आखिरी ईमेल के बाद ट्विटर मुश्किलों में घिर गया है. एलन मस्क ने अपने आखिरी ईमेल में लिखा था कि ट्विटर 2.0 के प्रति प्रतिबद्ध रहने के लिए तैयार रहें. अगर ऐसा नहीं है तो कंपनी छोड़ दें. लोगों ने ट्विटर छोड़ने का संकल्प लिया है. ट्विवटर के करीब 80 फीसदी कर्मचारी अपना काम छोड़ देना चाहते हैं.

Elon Musk ने बदल दिए Twitter के कई नियम, प्राइवेसी और सेफ्टी पर ज्यादा जोर

अब एलन मस्क सामूहिक इस्तीफों से बेहद परेशान हैं और लोगों से सोशल मीडिया ने छोड़ने की अपील कर रहे हैं. ऐसे लोग जो ट्विटर के लिए महत्वपूर्ण काम कर रहे हैं, उनसे एलन मस्क की अपील है कि वे कंपनी न छोड़ें. ट्विटर आखिर ऐसी मुश्किलों में क्यों फंसा है, आइए जानते हैं.

एलन मस्क ने ऐसा क्या कहा कि शुरू हो गया इस्तीफों का दौर?

एलन मस्क ने बुधवार को एक ईमेल जारी किया था. उन्होंने कर्मचारियों से कहा था कि वे कंपनी में अपने भविष्य पर विचार करें. उन्होंने कहा था कि जो लोग रहना चाहते हैं उन्हें ज्यादा काम करना होगा. अपने वीकेंड पर भी काम करना होगा. जो लोग ऐसा नहीं करना चाहते हैं, वे 3 महीने का वेतन लेकर कंपनी छोड़ दें.

Twitter Blue Tick: फिर शुरू होगी ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन सर्विस, एलन मस्क ने तारीख का किया ऐलान

मेल में एक गूगल फॉर्म का लिंक दिया गया था. कर्मचारियों के पास वहां केवल हां का ही विकल्प दिया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फॉर्म कुछ ऐसा था, जिससे साबित हो सके कि लोग एलन मस्क के मनचाहे फरमान को मान रहे हैं.

एलन मस्क ने कहा कि ट्विटर 2.0 को सफल कराने के लिए हमें असाधारण प्रदर्शन करने की जरूरत है. अगर असाधारण मेहनत नहीं करेंगे तो कंपनी से बाहर निकाल दिए जाएंगे. एलन मस्क की वजह से ट्विटर पर इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है. कर्मचारी मस्क के फरमानों को मानने से इनकार कर रहे हैं.

मस्क के हाथों में आते ही ट्विटर की बदली तकदीर, 55 फीसदी बढ़ा ग्लोबल मार्केट शेयर

क्यों ट्रेंड हो रहा है #RIPTwitter?

ट्विवटर के कर्मचारी ही रिप ट्विटर ट्रेंड करा रहे हैं. ज्यादातर लोगों का कहना है कि ट्विटर की मूल आत्मा मर गई है. एलन मस्क ने जबसे ट्विटर की कमान संभाली है, तब से ही कंपनी बुरी तरह मुश्किलों का सामना कर रही है. एलन मस्क का 'ब्लू सब्सक्रिप्शन' प्लान भी फेल साबित हो रहा है. लोग पैसे देकर फेक अकाउंट्स को भी वेरिफाई करा रहे थे. ऐसे में ट्विटर पर असली और फेक यूजर्स के बीच अंतर भी खत्म हो गया था. फिलहाल इस प्लान पर रोक लगा दी गई है. कर्मचारी, ट्विटर में आ रहे लगातार बदलाव को लेकर खुश नहीं हैं, इसलिए बड़े स्तर पर कर्मचारी इस्तीफा दे रहे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Twitter Mass resignation Elon Musk Employees launches RIPTwitter trend
Short Title
Twitter छोड़कर क्यों जा रहे हैं कर्मचारी, क्यों ट्रेंड हो रहा है #RIPTwitter?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ट्विटर के मालिक एलन मस्क. (फाइल फोटो)
Caption

ट्विटर के मालिक एलन मस्क. (फाइल फोटो)

Date updated
Date published
Home Title

Twitter छोड़कर क्यों जा रहे हैं कर्मचारी, क्यों ट्रेंड हो रहा है #RIPTwitter?