Spacex-NASA ISS Mission: एस्ट्रॉनॉट्स सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर लंबे समय से अंतरिक्ष में हैं. काफी समय से वो वहां पर फंसे हुए हैं. अब शीघ्र ही अब उनकी घर वापसी होने वाली है. सारी चीजें दुरुस्त रहीं तो वो इसी माह धरती पर होंगे. उन्हें सकुशल धरती पर उतारने के लिए अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा और एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स संयुक्त रूप से इस खास मिशन को लॉन्च किया है. आपको बताते चलें कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर पिछले 9 माह से स्पेस में हैं. वहां वो इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से रह रहे हैं. उन्हें वापस जमीन पर लाने के लिए क्रू-10 मिशन की लॉन्चिंग हुई है. ये लॉन्चिंग को फाल्कन 9 रॉकेट के द्वारा अंजाम दिया गया. SpaceX का ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट फाल्कन-9 रॉकेट ने केनेडी स्पेस सेंटर से अपनी उड़ान भरी है. भारत के समय के मुताबिक इसे शुक्रवार की शाम को फ्लोरिडा से लॉन्च किया गया है.

बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स की होगी जल्द ही 'घर वापसी'
नासा के एस्ट्रॉनॉट्स बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स को इस राहत दल को अंतरिक्ष स्टेशन से वापस लाने के लिए स्पेसएक्स से मदद की जरूरत पड़ी है. ताकि वो सही और सुरक्षित तरीके से धरती पर अपने कदम रख सकें. इनका आगमन शनिवार देर रात के लिए तय किया गया है. नासा-स्पेसएक्स के Crew-10 मिशन को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर भेजा गया है. ये वहां पर 15 मार्च को पहुंच जाएगा. साथ ही वहां मौजूद Crew-9 की जगह लेगा.

19 मार्च को अंतरिक्ष से धरती के लिए निकलेंगी सुनीता विलियम्स
नासा दोनों क्रू के बीच ओवरलैप किया गया है ताकि Crew-10 के नए सदस्यों को स्पेस स्टेशन पर पहले से मौजूद विल्मोर और विलियम्स ऑर्बिटिंग लैब में होने वाली घटनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दे सकें. ताकि उन्हें आने वाले दिनों में स्थिति को समझने में मदद मिल सके. उसके बाद वहां पहले से मौजूद विल्मोर और विलियम्स 19 मार्च को अंतरिक्ष से धरती के लिए निकल जाएंगे. नए क्रू में चार एस्ट्रोनॉट्स हैं, ये स्पेस स्टेशन पर विल्मोर और विलियम्स की जगह लेंगे. नए सदस्य आने वाले 6 माह तक वहीं पर रहेंगे.

नए दल में हैं कौन से एस्ट्रॉनॉट्स?
नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से कक्षा में पहुंचने वाले इस  Crew-10 के सदस्यों में 4 एस्ट्रॉनॉट्स हैं. इनमें ऐनी मैकक्लेन और निकोल एयर्स शामिल हैं, जो दोनों सैन्य पायलट हैं. इनके साथ ही जापान के ताकुया ओनिशी और रूस के किरिल पेस्कोव भी हैं, यो दोनों पूर्व एयरलाइन पायलट हैं. विल्मोर और विलियम्स को मुक्त करने के बाद वे अगले छह महीने अंतरिक्ष स्टेशन पर बिताएंगे, जिसे सामान्य अवधि माना जाता है. उड़ान के कुछ ही मिनटों बाद मैकक्लेन ने कहा कि अंतरिक्ष उड़ान भरना कठिन जरूर है, लेकिन मनुष्य अपने आपमें सबसे कठिन और सक्षम है'

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Spacex NASA ISS Mission sunita williams butch wilmore to return earth on march 19 dragon crew 10
Short Title
अंतरिक्ष से कब लौट रहीं सुनीता विलियम्स, उन्हें वापस लाने धरती से कौन गया है? डि
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sunita Williams and Butch Wilmore
Date updated
Date published
Home Title

अंतरिक्ष से कब लौट रहीं सुनीता विलियम्स, उन्हें वापस लाने धरती से कौन गया है? डिटेल में समझिए

Word Count
475
Author Type
Author