राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी संस्कृति, परंपराओं के अलावा अपनी धरोहरों के लिए भी दुनिया भर में मशहूर है. इस शहर का इतिहास 300 साल पुराना है. यह 'पिंक सिटी' के नाम से भी मशहूर है. यह भारत की सबसे खूबसूरत डेस्टिनेशन में से एक माना जाता है. यहां के खूबसूरत महल और किले शहर की शान बढ़ाते हैं. यही वजह है कि दूर-दूर से लोग यहां घूमने आते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि इस शहर को इतना खूबसूरत किसने डिजाइन किया था?

जयपुर के महाराजा सवाई जयसिंह ने बसाया था. इतिहासकारों का मानें राजा सवाई जयसिंह ने एक एस्ट्रोलॉजर, मैथमेटिशियन और आर्किटेक्ट के साथ मिलकर जयपुर को डिजाइन किया था. उन्होंने शहर का नक्शा वास्तु शास्त्र या वास्तुकला के विज्ञान आधार पर बनाया था. 

जयपुर को 9 चौकों में विभाजित किया गया, जिसमें चौड़ी सड़कें समकोण पर एक दूसरे को काटती थीं. इनमें से दो ब्लॉक में राज्य भवन और महल शामिल थे. बाकी सात ब्लॉक आम जनता के लिए बनाए गए थे. 

महाराजा सवाई जय सिंह सुरक्षा के लिहाज से शहर के चारों ओर 7 मजबूत गेट के साथ विशाल दीवारें बनवाई थीं. 20 फीट ऊंची इन दीवारों से जयपुर की सुरक्षा सनिश्चित की गई थी. प्रत्येक ब्लॉक में सरकारी इमारतों, घरों, दुकानों और मंदिरों के समूह थे. दुकानों में व्यापारियों को धूप और ठंड से बचाने के लिए ढके हुए बरामदे थे.

जयपुर को पिंक सिटी क्यों कहा गया?
विशेषज्ञों के मुताबिक, 1878 में इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ और प्रिंस ऑफ वेल्स जब जयपुर आए तो पूरे शहर को गुलाबी रंग से सजाया गया था. शहर की इतिहासिक इमारतों और महलों समेत अन्य स्थानों को पिंक रंग से रंगा गया. इससे वह इतने प्रभावित हुए की जयपुर को पिंक सिटी कहने लगे. तब से जयपुर ने इस विरासत को संजोय रखा है. आज भी यहां के लोग दीवारों को पिंक रंग से रंगते हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
raja Sawai Jai Singh 300 years ago designed Jaipur history jal mahal know interesting unknown fact
Short Title
300 साल पहले जयपुर बना था देश की पहली Planned City, हैरान कर देगा ये Unknow Fact
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Jaipur history
Caption

Jaipur history

Date updated
Date published
Home Title

300 साल पहले जयपुर बना था देश की पहली Planned City, हैरान कर देगा ये Unknow Fact
 

Word Count
339
Author Type
Author