डीएनए हिंदी: कर्नाटक में इन दिनों सियासी माहौल काफी दिलचस्प होता जा रहा है. सत्ता में आने के लिए सभी पार्टियां एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं. एक तरफ जहां बीजेपी फिर से सत्ता में आने का दावा ठोक रही है. वहीं कांग्रेस अपनी खोई हुई जमीन को फिर से पाने की कोशिश जुटी है. इसी के मद्देनजर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एक के बाद एक रैली कर रहे हैं. जिसमें वो युवाओं को सरकारी नौकरी से लेकर महिलाओं को फ्री यात्रा तक के वादे कर रहे हैं. राहुल ने कर्नाटक में पांचवीं चुनावी ‘गारंटी’ की घोषणा करते हुए राज्य में सार्वजनिक परिवहन की बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा का वादा किया है.
इतना ही नहीं, राहुल गांधी ने कांग्रेस द्वारा चुनावी गारंटी पूरी नहीं किए जाने के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी टिप्पणी की. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी का कहना है कि कांग्रेस पार्टी अपने वादों को पूरा नहीं करेगी. हमने आपको चार गारंटी दी है और उन्हें पहले दिन, पहली कैबिनेट बैठक में लागू किया जाएगा. मोदी जी आपने कहा था कि चार गारंटी पूरी नहीं होगी, मैं उसमें और जोड़ रहा हूं. हम पहले दिन सिर्फ चार नहीं बल्कि पांच गारंटी पूरी करेंगे.’ कर्नाटक में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘चार मौजूदा (चुनावी) गारंटी में हम एक और गारंटी जोड़ेंगे. यह महिलाओं के लिए होगी. आइये जानते हैं राहुल गांधी के 10 बड़े वादे.
ये भी पढ़ें- 'हेट स्पीच पर दर्ज करो FIR' कर्नाटक चुनाव में नफरती बयानों के बीच SC का सख्त रुख
- कांग्रेस के सत्ता में आते ही पूरे कर्नाटक में महिलाएं सार्वजनिक परिवहन बसों में मुफ्त यात्रा करेंगी.
- सरकारी विभागों में 50 हजार रिक्त पदों भरा जाएगा.
- मछुआरों को 10 लाख रुपये का बीमा कवर दिया जाएगा.
- 'गृह ज्योति' योजना के तहत हर महीने 200 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी.
- 'गृह लक्ष्मी' योजना के तहत परिवार की प्रत्येक प्रमुख महिला को 2,000 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे.
- ‘अन्न भाग्य’ के तहत बीपीएल परिवार के प्रत्येक सदस्य को हर महीने 10 किलोग्राम चावल की पेशकश की जाएगी.
- युवा निधि’ के तहत 2 साल के लिए बेरोजगार ग्रेजुएट को प्रति माह 3,000 रुपये और डिप्लोमा वालों को 1,500 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे.
- कलबुर्गी जिले के लिए 5,000 करोड़ रुपये आवंटित करेंगे. प्रत्येक ग्राम पंचायत को 1 करोड़ रुपये मिलेंगे.
- कांग्रेस सरकार GST के टैक्स रेट स्ट्रक्चर में बड़े बदलाव करेगी.केवल एक टैक्स होगा और उसकी रेट भी कम होगी.
- कांग्रेस राज्य में हर दिन 500 लीटर तक डीजल पर 25 रुपये प्रति लीटर सब्सिडी देगी.
PM मोदी पर साधा निशाना
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर ‘प्रत्येक व्यक्ति के बैंक खाते में 15 लाख रुपये, दो करोड़ युवाओं को रोजगार, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई’ जैसे अपने वादों को पूरा करने में विफल रहने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जब मैंने भ्रष्टाचार के खिलाफ बोला, तो मुझे संसद से निकाल दिया गया. राहुल गांधी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री की आदत वादे पूरे नहीं करने की है जबकि कांग्रेस अपने वादे निभाती है. उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं कि हम यहां कर्नाटक में अपनी सभी गारंटी को पूरा करेंगे. एक बार जब कांग्रेस सरकार यहां गारंटी लागू कर देगी, तो क्या आप इसे पूरे देश में लागू करके दिखाएंगे?
ये भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया को लगातार दूसरे दिन झटका, मनी लॉन्ड्रिंग केस में भी नहीं मिली जमानत
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी गरीबों से किए गए वादों को पूरा नहीं करते हैं, लेकिन अडाणी जी को देश के हवाई अड्डे और बंदरगाह देकर उनसे किए गए वादों को पूरा करते हैं.’’ उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस कर्नाटक में 150 सीटें जीतेगी. गौरतलब है कि कर्नाटक में 10 मई, 2023 को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Karnataka Election: 50 हजार नौकरी, फ्री यात्रा, पढ़ें युवा से महिला तक के लिए राहुल गांधी के 10 बड़े वादे