डीएनए हिंदी: केरल में नीट परीक्षा (NEET Exam) देने पहुंची छात्राओं से कॉलेज प्रशासन द्वारा कथित तौर पर इनर गारमेंट्स (ब्रा) उतरवाने का मामला सामने आया है. इस मामले में लड़की के पिता ने जब शिकायत दर्ज करवाई, तब यह मामला सामने आया. पिता के अनुसार बेटी ने नीट के निर्देशों के अनुसार कपड़े पहने थे, लेकिन परीक्षा केंद्र पर जांच के दौरान इनर गारमेंट्स उतारने का फरमान जारी कर दिया गया. एग्जाम सेंटर (Exam Center) में एंट्री से पहले छात्राओं को जांच प्रक्रिया के दौरान मेटल डिटेक्शन स्टेज पर इनर गारमेंट उतारने के लिए मजबूर किया गया. यह घटना केरल राज्य के कोल्लम स्थित एक एग्जामिनेशन सेंटर में हुई है.
क्या NEET परीक्षा के लिए कोई ड्रेस कोड दिया गया है?
इस सवाल का जवाब है - हां. NEET के इंफोर्मेशन ब्रॉशर 2022 पर ड्रेस कोड से जुड़ी सारी जानकारी दी गई है.इसके अनुसार परीक्षार्थियों को लंबी बाजू वाले हल्के कपड़े पहनकर नहीं आना है. कम हील वाली स्लीपर और सैंडल पहनने की ही अनुमति है. जूते पहनने की अनुमति नहीं है.
यह भी पढ़ें- Sri Lanka Crisis: इन देशों के सामने भी खड़ा है श्रीलंका जैसा संकट, नहीं संभले हालात तो हो जाएंगे दिवालिया
किन चीजों की है सख्त मनाही
किसी भी तरह के कागज के अलावा पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, पेन, कैलकुलेटर, स्केल, राइटिंग पैड, पेन ड्राइव, इरेजर इत्यादि परीक्षा केंद्र पर ले जाने की अनुमति नहीं है. पर्स, चश्मा, घड़ी, ब्रेसलेट, कैमरा, मोबाइल, इयरफोन या हेल्थ बैंड भी परीक्षा केंद्र पर नहीं ले जाया जा सकता है. NEET ने किसी भी तरह की ज्वेलरी या मेटेलिक वस्तु को परीक्षा केंद पर निषेध किया है. हालांकि यह साफ नहीं किया गया है कि जिन कपड़ों में मेटल के हुक इत्यादि होंगे उन्हें भी पहनना मना है या नहीं. साथ ही नीट एडवाइजरी में ब्रा और अंडरगारमेंट्स को लेकर कुछ नहीं कहा गया है.
क्या कहते हैं अधिकारी
यह घटना Mar Thoma Institute of Information Technology की है. आधिकारिक तौर पर इंस्टीट्यूट की तरफ से कहा गया है कि छात्रों की जांच प्रक्रिया में उनका कोई भी स्टाफ शामिल नहीं था. यह काम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा निर्धारित दो एजेंसियों के जिम्मे था. हमें इससे जुड़े नियमों के बारे में कुछ नहीं पता है.
पांच साल पहले भी सामने आया था ऐसा मामला
नीट परीक्षा में लगभग 18 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया. इनरगारमेंट्स उतरवाने से जुड़ी यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले सन् 2017 में भी ऐसा मामला सामने आया था. पांच साल पहले सन् 2017 के मई महीने में कन्नूर से भी एक छात्र की ऐसी ही शिकायत सामने आई थी. उस दौरान ब्रा के मेटर हुक की वजह से मेटल डिटेक्टर मशीन के बीप करने पर उससे ब्रा उतरवाई गई थी.
यह भी पढ़ें- 20 करोड़ घरों पर फहराया जाएगा तिरंगा, जानें क्या है हर-घर तिरंगा अभियान, क्या होते हैं तिरंगा फहराने से जुड़े नियम
क्या JEE, CUET एग्जाम में भी लागू हैं ये नियम
अब सवाल यह भी है कि क्या JEE और CUET परीक्षा में भी यही नियम लागू होंगे. इसका जवाब यह है कि ये नियम लगभग एक जैसे ही हैं. इन परीक्षाओं में भी अंगूठी, ब्रेसलेट, नोज पिन या ऐसी कोई भी मेटेलिक वस्तु इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ब्रा उतारो! केरल में NEET सेंटर पर क्यों उतरवाए गए परीक्षार्थी के इनर गारमेंट्स, क्या हैं गाइडलाइंस