डीएनए हिंदी: कल राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (National Film Awards 2022) की घोषणा कर दी गई. इस बार बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड जीता तमिल फिल्म 'सूराराई पोट्रू'ने. इस फिल्म के लिए एक्टर सूर्या को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी मिला. सूर्या के साथ अजय देवगन ने भी बेस्ट एक्टर अवॉर्ड अपने नाम किया. अजय को ये अवॉर्ड फिल्म 'तान्हाजी द अनसंग वॉरियर' के लिए मिला है. साउथ की एक्ट्रेस अपर्णा बालामुरली को 'सूराराई पोट्रू' के लिए ही बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है. इन फिल्म पुरस्कारों का आयोजन हर साल सूचना व प्रसारण मंत्रालय की ओर से किया जाता है. जानते हैं पहली बार कब और किसे मिले थे ये अवॉर्ड, कौन चुनता हैं विनर और कैसे हुई थी इन अवॉर्ड्स की शुरुआत

क्यों दिए जाते हैं National Film Awards
सिनेमा की दुनिया में बेहतरीन काम करने वाले अभिनेता-अभिनेत्री और कलाकारों को ये अवॉर्ड दिए जाते हैं. इनकी शुरुआत फिल्म जगत से जुड़े लोगों को प्रोत्साहन देने के लिए की गई थी ताकि बेहतरीन सिनेमा का निर्माण हो सके. 

कब हुई थी National Film Awards की शुरुआत
पहली बार ये अवॉर्ड्स सन् 1954 में दिए गए थे. तब इन्हें स्टेट अवॉर्ड्स कहा जाता था. उस दौरान इन अवॉर्ड्स में सिर्फ दर्जन भर क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्में शामिल होती थीं. पहले नेशनल फिल्म अवॉर्ड में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मराठी फिल्म श्यामची आई को दिया गया था. वहीं बेस्ट डॉक्यूमेंट्री का अवॉर्ड महाबलीपुरम को मिला था. वहीं हिंदी फिल्म दो बीघा जमीन को ऑल इंडिया सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट दिया गया था.

ये भी पढ़ेंः राष्ट्रपति को पद से कैसे हटाया जा सकता है? इस्तीफे या मृत्यु के बाद कौन संभालता है कार्यभार, जानें सबकुछ

कौन चुनता है National Film Awards के विनर
डायरेक्टोरेट ऑफ फिल्म फेस्टिवल्स के अनुसार अवॉर्ड विजता चुनने वाले निर्णायक मंडल में सिनेमा जगत की मशहूर हस्तियां और कला व अन्य क्षेत्रों के जाने-माने लोग शामिल होते हैं. यह ज्यूरी डायरेक्टोरेट ऑफ फिल्म फेस्टिवल्स ही नियुक्त करता है. अवॉर्ड्स के लिए नियम भी तय हैं. इस नियमावली को नेशनल फिल्म अवॉर्ड रेगुलेशंस कहा जाता है. 

क्या मिलता है National Film Awards में
नेशनल अवॉर्ड पाने वाले सभी विजेताओं को मेडल, कैश प्राइज और एक मेरिट सर्टिफिकेट मिलता है. फीचर फिल्म सेक्शन की छह श्रेणियों में और नॉन-फीचर फिल्म की दो श्रेणियों में स्वर्ण कमल (गोल्डन लोटस अवॉर्ड) दिया जाता है. वहीं अन्य श्रेणियों में रजत कमल (Sliver Lotus Awards) दिया जाता है. 

ये भी पढ़ें- Vijay Deverakonda ने इस इवेंट में चप्पल पहनकर की शिरकत, स्टाइलिस्ट ने कही बड़ी बात

किसे मिले हैं सबसे ज्यादा National Film Awards
शबाना आजमी को अब तक 5 बार बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है. सत्यजीत रे की फिल्म को चार बार नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है. शाहरुख खान की सात फिल्में इस अवॉर्ड्स से नवाजी जा चुकी हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
National-film-awards-their-history-significance-and-highest-award-winners
Short Title
National Film Awards: कौन चुनता है विनर, क्या मिलता है अवॉर्ड में, जानें राष्ट्र
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
National Film Awards
Caption

National Film Awards

Date updated
Date published
Home Title

National Film Awards: कौन चुनता है विनर, क्या मिलता है अवॉर्ड में, जानें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के बारे में सब कुछ