डीएनए हिंदी: सऊदी अरब के रियाद शहर में एक री-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट चल रहा है. इस प्रोजेक्ट के तहत मुरब्बा नाम के एक नए शहर को बसाने की तैयारी चल रही है. बीच शहर में एक विशालकाय क्यूब की तरह बिल्डिंग होगी, जो पूरे शहर के केंद्र की तरह नजर आएगी. इस डिजाइन पर मुस्लिम समुदाय बेहद नाराज है. सोशल मीडिया पर समुदाय के लोग लिख रहे हैं यह नया काबा बनाने की कोशिश है, जिसे हरगिज मंजूर नहीं किया जाएगा.
सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान इस्लामिक संगठनों के निशाने पर हैं. लोगों को पवित्र'काबा' से मिलती-जुलती डिजाइन पर कड़ा ऐतराज है. सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है. अब यह महत्वाकांक्षी योजना खतरे में आ सकती है. सऊदी अरब दुनियाभर का ध्यान खींचने के लिए इस शहर को पर्यटन का केंद्र बनाना चाहता है. इस प्रोजेक्ट की एक बेहद खूबसूरत तस्वीर सामने आई है, जिसके बाद से ही लोग नाराज हैं.
क्यों नाराज हैं इस्लामिक संगठन?
इस्लामिक संगठन इस फैसले से बेहद नाराज हैं. 'मुकाब' या क्यूब जैसी संरचना पर जमकर विवाद हो रहा है. पवित्र मक्का शहर को इस्लाम का सबसे पाकीजा शहर माना जाता है. वहीं काबा है. इस नए डिजाइन का आकार भी काबा की तरह ही है. इस फैसले पर जमकर हंगामा बरपा है.
Uniform Civil Code: यूनिफॉर्म सिविल कोड क्या है? क्यों मोदी सरकार के लिए है ये सबसे बड़ा टास्क
يبدو أنه يبني كعبتَه. هل سيفرضها قبلةً جديدة للمصلّين؟ https://t.co/onCAZ7PJYR
— asad abukhalil أسعد أبو خليل (@asadabukhalil) February 16, 2023
क्यों निशाने पर हैं क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान?
गुरुवार को क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने न्यू मुरब्बा डेवलपमेंट कंपनी की लॉन्चिंग का ऐलान किया है. इस प्रोजेक्ट का मकसद रियाद में दुनिया का सबसे बड़ा आधुनिक शहर बनाना है. इस प्रोजेक्ट के तहत रियाद के ऐतिहासिक अल-मुरब्बा 'द स्क्वायर' को बनाया जाएगा.
इसकी संरचना एक क्यूब की तरह है. काबा से मिलते-जुलते डिजाइन पर लोगों को ऐतराज है. किंग अदुलअजीज ने पुराने रियाद शहर की प्रसिद्ध बिल्डिंग मुरब्बा पैलेस को लैंडमार्क की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है. इस स्ट्रक्चर में बड़ी जगह होगी. डिजाइन से यह शहर बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है.
अमित शाह को क्यों याद आया यूनिफॉर्म सिविल कोड, क्या तय हो गया है 2024 के लोकसभा चुनाव का एजेंडा?
अरब न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक न्यू मुरब्बा में एक संग्रहालय, टेक्लिनकल और डिजाइन यूनिवर्सिटी होगी. यहां मल्टी परपज थिएटर और दूसरे एंटरटेनमेंट प्रोजेक्ट होंगे. यहां कई सांस्कृतिक स्थल होंगे और ग्रीनरी पर ध्यान दिया जाएगा.
Saudi Arabia has announced its newest gigantic megaproject: New Murabba.
— Séamus Malekafzali (@Seamus_Malek) February 16, 2023
The idea? Build the largest "modern downtown" in the world, an entire 19 sq km (1/2 the size of Jersey City) to be developed onto Riyadh.
But you might be wondering: what is that giant cube in the center? pic.twitter.com/TlEJATN0Cd
क्यों बरपा है प्रोजेक्ट पर हंगामा?
न्यू मुरब्बा की विवादित बिल्डिंग बेहद खास होगी. यह 400 मीटर ऊंची, 400 मीटर चौड़ी और 400 मीटर लंबी होगी. यह इमारत बेहद खास होगी, जिसकी संरचना क्यूब के आकार की होगी. क्यूब के आकार की इमारत सत्तारूढ़ अल-सऊद राजवंश की 'नज्दी स्थापत्य शैली' से प्रभावित होगी. मुकाब न्यूयॉर्क की एम्पायर स्टेट बिल्डिंग के आकार की 20 इमारतों जितना विशाल होगा. इसके सेंटर में एक विशाल सर्पिल टॉवर होगा. इसके काबा से मिलते आकार ने मुस्लिमों को नाराज कर दिया है. इसी प्रोजेक्ट पर हंगामा बरपा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मुरब्बा शहर: डिजाइन पर सऊदी प्रिंस से नाराज मुसलमान, दूसरा काबा बनाने की कोशिश, 5 प्वाइंट में जानें सबकुछ