डीएनए हिंदी: दिल्ली के मेहरौली में दिल्ली डेवलेपमेंट अथॉरिटी (DDA) और अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार के बीच ठन गई है. दिल्ली सरकार ने निर्देश दिया है कि DDA तत्काल प्रभाव से ध्वस्तीकरण रोक दे.दिल्ली के राजस्व मंत्री अशोक गहलोत ने खुद कमान संभाल ली है. उन्होने कहा है कि नए सिरे से नॉमिनेशन होना चाहिए और निवासियों को विस्थापन के लिए मजबूर नहीं करना चाहिए. DDA ने रेवेन्यू डिपार्टमेंट के सीमांकन को ही आधार बनाकर डिमोलीशन ड्राइवर शुरू किया था लेकिन अब सरकार और DDA में ठनती नजर आ रही है.
महरौली में DDA ने कई घरों में तोड़फोड़ की है. शुक्रवार से ही इमारतें तोड़ी जा रही हैं. लोग सड़क पर उतरे हैं और जमकर विरोध कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि यह सरकार बदले की कार्रवाई से एक्शन ले रही है. आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार भी भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर कई गंभीर आरोप लगा रही है.
क्या है AAP सरकार का रिएक्शन?
आम आदमी पार्टी सरकार इस ध्वस्तीकरण के खिलाफ है. AAP के नेता इस अभियान पर सवाल खड़े कर रहे हैं. पूरे इलाके में 250 से ज्यादा मकानों को ध्वस्त करने की तैयारी है. बुलडोजर से घर तोड़े जा रहे हैं. लोग वहां हाउस टैक्स देते हैं, लोगों के पास मकानों का रजिस्ट्रेशन है. बिजली का बिल भेजा जाता है फिर भी घरों को गैरकानूनी ठहराया जा रहा है. मनीष सिसोदिया ने भी इस ट्वीट को रीट्वीट किया है. AAP नेता कह रहे हैं कि अगर ये इमारतें गैरकानूनी थीं तो क्यों बनाते वक्त रोका नहीं गया.
यह भी पढ़ें: लीथियम होता क्या है? खजाना मिल जाने से कैसे बदलेगी भारत की तकदीर, कहां होता है इस्तेमाल, जानिए सबकुछ
दिल्ली में जारी है विध्वंसीकरण अभियान
DDNA ने लगातार दूसरे दिन शनिवार को स्थानीय लोगों के विरोध के बीच महरौली इलाके में अतिक्रमण विरोधी अभियान जारी रखा है. सैकड़ों सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. क्षेत्र के निवासियों ने कहा कि डीडीए ने अंधेरिया मोड़ स्थित औलिया मस्जिद के पास दो तीन मंजिला इमारतों और झोपड़ियों को गिरा दिया. शुक्रवार को महरौली के बृजवासी कॉलोनी के आम बाग इलाके में एजेंसी की जमीन पर अवैध रूप से बने तीन और चार मंजिला ढांचों को तोड़ दिया गया.
यह भी पढ़ें- कैसे घूमें संसद भवन, कैसे देखें सदन की कार्यवाही, क्या है पास हासिल करने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया?
क्या है लोगों का रिएक्शन?
लोगों का कहना है कि उन्हें एजेंसी की ओर से कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई. DDA ने शुक्रवार को घौसिया स्लम कॉलोनी में एक अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया था. स्थानीय मस्जिद के पास कई झोपड़ियों को ध्वस्त किया है. DDA ने बृजवासी कॉलोनी और सी-ब्लॉक में भी ध्वस्तीकरण किया है. महरौली पुरातत्व पार्क के करीब स्थित कई घरों पर बुलडोजर चलने वाला है. यहां कुछ जमीन डीडीए की है, वहीं कई हिस्सों पर पिछले एक दशक में इमारतें और झुग्गियां बनी हैं, जो भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण और वक्फ बोर्ड के स्वामित्व में हैं.
यह भी पढ़ें- ऑपरेशन दोस्त क्या है? सीरिया और तुर्की के हर जख्म पर मरहम लगा रहा भारत
क्या कह रही है दिल्ली सरकार?
दिल्ली विकास प्राधिकरण के एक्शन पर AAP ने कहा है कि चुनाव में BJP को वोट नहीं देने की वजह से DDA लोगों से बदला ले रही है. AAP ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी अंग्रेजों की तरह काम कर रही है, जिन्होंने 1857 के विद्रोह के दौरान स्वतंत्रता सेनानियों का समर्थन करने वालों के घरों को ध्वस्त कर दिया था . पार्टी ने कहा कि डीडीए की कार्रवाई के खिलाफ आप अदालत का रुख करेगी.
क्या कह रही है BJP?
भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी के आरोपों पर कहा है कि इस बात की जांच की मांग की है कि अतिक्रमित सरकारी भूमि पर बने भवनों की रजिस्ट्री कैसे की गई. BJP दिल्ली के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने पाठक पर पलटवार करते हुए कहा कि आप नेता झूठे राजनीतिक बयान देने और लोगों को गुमराह करने में माहिर हैं. उन्होंने कहा कि अतिक्रमित सरकारी जमीन पर बने भवनों की रजिस्ट्री कैसे हुई, इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार का राजस्व विभाग उन लोगों के नुकसान के लिए जिम्मेदार है जिनकी इमारतें गिरा दी गई हैं.
क्यों BJP पर लग रहे हैं आरोप?
एजेंसी ने पुलिस सुरक्षा के बीच शुक्रवार को महरौली में विध्वंस अभियान शुरू किया है. विध्वंस अभियान के नोटिस के अनुसार, जिस भूमि पर विध्वंस किया जा रहा है वह महरौली पुरातत्व उद्यान का एक हिस्सा है और मौजूदा अनधिकृत अतिक्रमण उद्यान के विकास में बाधक है.
खुशखबरी! भारत में मिला लिथियम का खजाना, अब और सस्ते हो जाएंगे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और स्मार्टफोन
AAP के सीनियर नेता दुर्गेश पाठक ने कहा है कि वह विधानसभा और दिल्ली नगर निगम चुनावों में हार का बदला लेने के लिए अनधिकृत कॉलोनियों और झुग्गी-झोपड़ी वाले इलाकों में तोड़फोड़ कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि मैं नहीं समझता कि यह कभी आजाद भारत में हुआ है. यह अंग्रेजों के शासन में होता था. जिन लोगों ने 1857 के विद्रोह में स्वतंत्रता सैनानियों का समर्थन किया था, उन्हें फांसी दे दी गई थी और उनके घर तोड़ दिए गए थे. भाजपा भी यही कर रही है.
DDA पर क्यों लग रहे हैं BJP के इशारे पर काम करने के आरोप?
डीडीए केंद्र में BJP के नेतृत्व वाली सरकार के अधीन आता है. यही वजह है कि ध्वस्तीकरण का सारा आरोप बीजेपी पर लग रहा है. वहीं बीजेपी इस मामले में AAP सरकार को दोषी ठहरा रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
महरौली में अतिक्रमण के खिलाफ चल रहा अभियान, दिल्ली सरकार-DDA में ठनी, क्यों बरपा है हंगामा?