डीएनए हिंदी: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी केंद्र सरकार के खिलाफ कई मुद्दों को लेकर धरना दे रही हैं. उन्होंने धरने के दौरान यह दिखाने की कोशिश की है कि बीजेपी में शामिल होने के बाद नेताओं के दाग धुल जाते हैं. उन्होंने इसका डेमो दिखाने के लिए 'बीजेपी वॉशिंग मशीन' का इस्तेमाल किया, उसमें काले कपड़े डाले और सफेद कपड़ने निकाल दिए.
ममता बनर्जी के इस सियासी ड्रामे के कई मतलब निकाले जा रहे हैं. ममता बनर्जी इशारा कर रहे हैं कि बीजेपी में शामिल होने के बाद नेताओं के दाग घुल जाते हैं. उन्होंने बीजेपी को वॉशिंग मशीन बताया और यह जाहिर किया कि बीजेपी अपना चरित्र वॉशिंग मशीन की तरह बताती है, जो लोग शामिल होते हैं, बेदाग हो जाते हैं. पार्टी को उनमें कमी नजर नहीं आती है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मनरेगा योजना और कई आवास और विकास परियोजनाओं को लेकर केंद्र पर हमलावर हैं. उनका आरोप है कि केंद्र सरकार राज्यों को फंड नहीं दे रही है.
इसे भी पढ़ें- महाराष्ट्र: संभाजीनगर में आगजनी, बमबाजी और पथराव, कैसे शहर में भड़की हिंसा?
'जब बीजेपी वॉशिंग मशीन में सफेद होकर निकले काले कपड़े'
कोलकाता में रेड रोड पर अम्बेडकर की प्रतिमा के सामने आंदोलन में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने एक वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल किया. उसमें एक तख्ती लगाई 'बीजेपी वाशिंग मशीन.'
जैसे ही टीएमसी कार्यकर्ताओं ने 'वॉशिंग मशीन भाजपा' का नारा लगाया, बंगाल की मुख्यमंत्री ने मशीन में काले कपड़े डाल दिए, जो प्रतीकात्मक रूप से सफेद हो गए.
ममता बनर्जी ने क्यों किया ऐसा?
ममता बनर्जी का कहना है कि दूसरी राजनीतिक पार्टियों के दागी नेता जब बीजेपी में शामिल होते हैं तो उन पर लगाए गए सभी आरोप खारिज कर दिए जाते हैं. बीजेपी उन्हें शुद्ध मान लेती है और सारे गुनाह उनके माफ हो जाते हैं. ममता बनर्जी ने इसी वजह से बीजेपी वॉशिंग मशीन का टर्म दिया है. बीजेपी में शामिल होने से पहले शुभेंदु अधिकारी पर भी बीजेपी कई संगीन आरोप लगाती थी. शामिल होने के बाद उन पर लगे सभी आरोप खारिज हो गए. अर्जुन सिंह पर भी ऐसे ही आरोप लगे थे. सभी नेताओं के आरोप बीजेपी भूल चुकी है.
इसे भी पढ़ें- Amritpal Singh Row: स्वर्ण मंदिर में क्यों सरेंडर करना चाहता है अमृतपाल, क्यों है अमृतसर में हाई अलर्ट? पढ़ें
Hon'ble CM @MamataOfficial calls out @BJP4India’s hypocrisy.
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) March 29, 2023
Under BJP’s rule, the opposition is endlessly harassed by Central Agencies. But the minute an opposition leader joins the BJP, they become innocent as a lamb.
That's the magic of BJP WASHING MACHINE! pic.twitter.com/Z4hbvQQ5U0
बीजेपी वॉशिंग मशीन है
ममता बनर्जी ने कहा, 'बीजेपी वाशिंग मशीन बन गई है. मैं आपको सभी चोरों और लुटेरों की सूची दे रही हूं. वे सभी वहां बैठे हैं, मुझे संविधान के बारे में उनके उपदेश सुनने हैं?' ममता बनर्जी ने कहा कि वह केंद्र सरकार के भेदभाव पूर्ण रवैये का भी विरोध कर रही हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'BJP वॉशिंग मशीन' में काले कपड़े डालो, सफेद निकालो, ममता बनर्जी के इस बयान का मतलब क्या?