लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में राजस्थान की 13 सीटों पर शुक्रवार (26 अप्रैल) को मतदान हुआ. पहले चरण के मुकाबले इस चरण में बंपर वोटिंग हुई. पहले चरण में राज्य में 51.07 फीसदी वोटिंग हुई थी. लेकिन अब दूसरे चरण में 64.07% वोट डाले गए हैं. इनमें सबसे ज्यादा बाड़मेर में मतदान हुआ है. इस चरण में किन दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में बंद हुई है, आइये जानते हैं.

दूसरे चरण में राजस्थान की जोधपुर, भीलवाड़ा, बाड़मेर, कोटा, अजमेर, उदयपुर, टोंक-सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़, झालावाड़-बारां, जालोर-सिरोही, राजसमंद, पाली और बांसवाड़ लोकसभा सीट पर चुनाव हुआ.

चुनाव आयोग के मुताबिक, राजस्थान में कुल 64.07% प्रतिशत वोटिंग हुई है. इनमें सबसे ज्यादा बाढ़मेर में 73.68 प्रतिशत और सबसे कम टौंक-सवाई माधोपुर में 56.0 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

राजस्थान की किस सीट पर कितने प्रतिशत हुआ मतदान

  • बाड़मेर 73.68%
  • बांसवाड़ा 72.24%
  • कोटा 70.82%
  • झालावाड़ 68.72%
  • चित्तौड़गढ़ 67.83%
  • उदयपुर 64.01%
  • जोधपुर 63.30%
  • जालौर 62.28%
  • अजमेर 52.38%
  • भीलवाड़ा 60.10%
  • अजमेर 59.22%
  • राजसमंद 58.01%
  • पाली 56.80%
  • टोंक-सवाई माधोपुर 56.00%

किन-किन दिग्गजों की किस्मत EVM में बंद

  • जोधपुर से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, 
  • जालौर से अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत
  • कोटा से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला
  • बाड़मेर से रविंद्र भाटी और कैलाश चौधरी
  • चित्तौड़गढ़ से बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी
  • झालावाड़ से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया के बेटे दुष्यंत सिंह
  • भीलवाड़ा से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी चुनाव मैदान में थे.

डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
lok sabha election 2024 rajasthan second phase 64 percent voting om birla ravindra bhati vaibhav gehlot seat
Short Title
रविंद्र भाटी, ओम बिरला, वैभव गहलोत... इन दिग्गजों की किस्मत EVM में बंद
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
बाड़मेर से रविंद्र भाटी और कोटा से ओम बिरला प्रत्याशी
Caption

बाड़मेर से रविंद्र भाटी और कोटा से ओम बिरला प्रत्याशी
 

Date updated
Date published
Home Title

रविंद्र भाटी, ओम बिरला, वैभव गहलोत... इन दिग्गजों की किस्मत EVM में बंद, जानें राजस्थान में कितने प्रतिशत हुई वोटिंग?
 

Word Count
266
Author Type
Author