लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के दूसरे फेज (Second Phase) के लिए 26 अप्रैल को वोटिंग है. दूसरे फेज में 13 राज्यों और यूटी सहित कुल 89 सीटों पर मतदान होने हैं. इस फेज में 1210 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. यूं तो इस फेज में 13 राज्यों और यूटी में चुनाव होने हैं, लेकिन तीन राज्य ऐसे हैं जो इसके सबसे बड़े प्लेयर हैं. ये राज्य हैं केरल, कर्नाटक और राजस्थान. इस फेज में केरल की सभी 20, कर्नाटक की 28 में से 14, और राजस्थान की 25 में से 13 सीटों पर मतदान हो रहे हैं.


यह भी पढ़ें: इस BJP कैंडिडेट के खिलाफ उनकी पत्नी मैदान में उतरीं, दिलचस्प हुआ मुकाबला


केरल के सियासी समीकरण
केरल के सियासी मैदान में एक बड़े अरसे से दो ताकतों का वर्चस्व कायम है. एक तरफ है वामदलों की अगुवाई वाला लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF) और दूसरी तरफ है कांग्रेस की अगुवाई वाला यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF). पिछले करीब सात दशकों से यहां इन्हीं दोनों ताकतों के बीच रस्साकशी देखने को मिल रही है. बीजेपी ने भी यहां अपना एक नया फ्रंट खोला है. पार्टी एक नई रणनीति के साथ मैदान में उतरी है. बीजेपी यहां हिंदू वोटर्स के साथ-साथ ईसाई वोटर्स पर भी फोकस कर रही है. बाकी राज्यों के मुकाबले केरल का सियासी समीकरण हमेशा से अलग रह है. उसकी सबसे बड़ी वजह यहां की अलहदा सामाजिक-राजनीतिक परिस्थितियां हैं. पारंपरिक तौर पर यहां कांग्रेस और सीपीएम ही मजबूत रही हैं.

कर्नाटक के सियासी समीकरण
कर्नाटक में तीन बड़े दल हैं. बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस. हालांकि वर्चस्व की लड़ाई यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही देखने को मिल रही है. लोकसभा चुनावों की बात करें तो बीजेपी यहां हमेशा ही अच्छा परफॉर्म करती आई है. कर्नाटक ही दक्षिण भारत का वो राज्य है जहां बीजेपी काफी मजबूत है. 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने प्रदेश के 28 में से 25 सीटों पर एकतरफा फतेह हासिल की थी. उस चुनाव में कांग्रेस को महज एक सीट से संतुष्ट होना पड़ा था. पिछले साल के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत से कांग्रेसी नेताओं को इसबार बेहतर की उम्मीद है, वहीं बीजेपी के लिए अपना पिछला प्रदर्शन दोहराने की चुनौती है.
 
राजस्थान के सियासी समीकरण
राजस्थान में मुकाबला परंपरागत तरीके से बीजेपी बनाम कांग्रेस की ही रहती है. 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां सभी सीटों पर बीजेपी की एकतरफा जीत हुई थी. इस बार के चुनाव को लेकर भी पीएम मोदी रैलियों में कांग्रेस और उसकी पूर्ववर्ती सरकार को लेकर खूब घेरते नजर आ रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस के द्वारा भी केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की नई बीजेपी सरकार पर सियासी हमले किए जा रहे हैं. दूसरे फेज के चुनाव के दौरान यहां से दो केंद्रीय मंत्री, लोकसभा के स्पीकर और एक्स सीएम के बेटे अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.


यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने आखिरी वक्त में कन्नौज से लड़ने का क्यों लिया फैसला, जानें 


इन राज्यों के हॉट सीट
इस फेज में केरल के सभी लोकसभा सीट पर चुनाव हो रहे हैं. इनमें कन्नूर, वडकारा, वायनाड, कोझिकोड, मलप्पुरम, पलक्कड़, त्रिशूर, एर्नाकुलम और तिरुवनंतपुरम जैसे महत्वपूर्ण सीटें शामिल हैं. कर्नाटक की हॉट सीटों में हासन, चिकमगलूर, चित्रदुर्ग, तुमकुर, दक्षिण कन्नड़, बैंगलुरु ग्रामीण, मैसूर, बैंगलुरु सेंट्रल, बैंगलुरु उत्तर, बैंगलुरु दक्षिण और कोलार सीट शामिल हैं. राजस्थान की हॉट सीट की बात करें तो इनमें टोंक, पाली, जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, बाड़मेर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़ और कोटा शामिल है.

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है.. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Url Title
lok sabha election 2024 phase 2 voting key states kerala karnataka rajasthan
Short Title
दूसरे फेज के बड़े प्लेयर्स हैं ये तीन राज्य, काफी अलग है यहां की सियासत
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
2024 के लोकसभा चुनाव पार्टियों के लिए लिटमस टेस्ट
Caption

2024 के लोकसभा चुनाव पार्टियों के लिए लिटमस टेस्ट

Date updated
Date published
Home Title

दूसरे फेज के बड़े प्लेयर्स हैं ये तीन राज्य, काफी अलग है यहां की सियासत

Word Count
618
Author Type
Author