डीएनए हिंदी: धूम्रपान करना सेहत के लिए हानिकारक है. ये चेतावनी हमेशा किसी भी स्मोकिंग विज्ञापन से पहले दी जाती है. सिगरेट के पैकेट्स पर भी ये चेतावनी लिखी होती है. फिर भी लोग धूम्रपान करते हैं. ये बात सभी जानते हैं कि धूम्रपान करने से सेहत को नुकसान होता है. मगर ये जानना भी जरूरी है कि जो लोग धूम्रपान करते नहीं हैं लेकिन धूम्रपान करने वालों के करीब रहते हैं उन्हें भी इससे उतना ही खतरा हो सकता है. ब्रिटिश मेडिकल जर्नल द लैंसेट की एक रिसर्च में यह दावा किया गया है कि सेकंड-हैंड स्मोकिंग कैंसर होने का 10वां सबसे बड़ा कारण है. जानते हैं क्या होती है सेकंड हैंड स्मोकिंग और क्या होता है इसका आपकी सेहत पर असर-

क्या होती है सेकंड-हैंड स्मोकिंग
सेकंड-हैंड स्मोकिंग का कनेक्शन है सिगरेट, सिगार या हुक्के से निकलने वाले धुएं से. अगर आप इस धुएं के संपर्क में आते हैं तो समझ लीजिए आप सेकंड हैंड स्मोकिंग का शिकार हैं. बताया जाता है कि ये सेकंड हैंड स्मोकिंग बच्चों और बुजुर्गों पर काफी खराब असर करती है. कई मामलों में यह घातक भी साबित हो सकती है.

ये भी पढ़ें- क्या होती है ब्रेन डेड की स्थिति? क्या इसके बाद भी पूरी तरह ठीक हो सकते हैं लोग

क्या कहते हैं शोधकर्ता
स्टडी में बताया गया है कि धूम्रपान करने वाले लोगों में कैंसर का जितना खतरा है, उतना ही उन लोगों में भी है जो धूम्रपान करने वाले लोगों के नजदीकी संपर्क में आते हैं. शोधकर्ता बताते हैं कि दुनियाभर में सेकंड-हैंड स्मोकिंग या पैसिव स्मोकिंग के शिकार लोगों की संख्या बढ़ रही है. यानी अब धूम्रपान करने वाले लोगों से भी सतर्क रहने की जरूरत है. 

क्या हैं शोध के नतीजे
अमेरिका के सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के अनुसार सेकंड हैंड स्मोक में 7000 के करीब केमिकल्स होते हैं. इसमें से सैंकड़ों केमिकल्स ऐसे होते हैं जो जहरीले हैं और 70 से अधिक की वजह से कैंसर का खतरा हो सकता है.CDC के अनुसार जो लोग घर या दफ्तर मे धूम्रपान करने वाले लोगों के संपर्क में आते हैं उनमें लंग कैंसर का खतरा 20 से 30 प्रतिशत तक बढ़ जाता है.

ये भी पढ़ें- Booster Dose ना लगवाने से फिर बढ़ा Covid का खतरा, जानें क्यों जरूरी है ये और लगवाने की पूरी प्रक्रिया

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
know what is second hand smoking causing cancer to non smokers lancent research
Short Title
सिगरेट पीने वालों से बना लें दूरी, जानें क्या होती है सेकंड हैंड स्मोकिंग जो बन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Second hand Smoking
Caption

Second hand Smoking

Date updated
Date published
Home Title

सिगरेट पीने वालों से बना लें दूरी,  जानें क्या होती है सेकंड हैंड स्मोकिंग और क्यों बन गई है खतरनाक