डीएनए हिंदी: लीना मणिमेकलई फिलहाल अपनी नई फिल्म काली (Kaali Poster Row) को लेकर चर्चा में है. उनकी फिल्म के पोस्टर पर कुछ संगठन बुरी तरह से नाराज हैं और तत्काल बैन की मांग कर रहे हैं. मूल रूप से तमिलनाडु की रहने वाली लीना ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी. डॉक्यूमेंट्री फिल्मों ने निर्देशन के अलावा लीना की रुचि स्क्रिप्टिंग में हैं. जानिए इस विवादित फिल्ममेकर का अब तक का सफर कैसा रहा है. 

Social Issues पर बनाती हैं फिल्में 
उनकी पहली डॉक्युमेंट्री 'महात्मा' थी. लीना का खास झुकाव दलित, महिलाओं, ग्रामीण और LGBTQ समुदाय से जुड़ी समस्याओं की ओर है और इन पर ही वह शॉर्ट मूवीज और डॉक्यूमेंट्री बनाती हैं. अब तक उनकी कई फिल्में विदेशी फिल्म फेस्टिवल में शेयर हो चुकी हैं. ऐक्टर के तौर पर लीना ने 4 शॉर्ट फिल्मों 'चेल्लम्मा', 'लव लॉस्ट', 'द वाइट कैट' और 'सेनगडल द डेड सी' में काम किया है. 

इसके अलावा, सोशल मीडिया पर भी वह काफी एक्टिव रहती हैं और सामाजिक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखती हैं. लीना ने कुछ दिन पहले ऑल्ट न्यूज के संस्थापक जुबैर की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए तत्काल रिहाई की अपील का पोस्ट शेयर किया था. हालांकि, काली के पोस्टर पर मचे विवाद के बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में कमेंट सेक्शन को प्राइवेट कर दिया है,

यह भी पढ़ें: Ullu App: आप भी करते हैं अनजान इंसान से वीडियो कॉलिंग तो हो जाएं सावधान, सीख दे रही ये सीरीज 

इंडियन हाई कमिशन ने लीना की फिल्म का पोस्टर हटाने का दिया निर्देश
टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में लीना की फिल्म काली के पोस्टर को हटाने का निर्देश इंडियन हाई कमिशन ने आयोजकों को दिया है. बता दें कि विवादित ढंग से हिंदू देवी के चित्रण पर देश भर में लगातार विरोध हो रहा है. सोशल मीडिया पर भी लोग इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं. 

फिल्म के बैन और लीना को अरेस्ट करने के लिए चल रहे हैशटैग के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर सफाई भी दी है. लीना का कहना है कि उनकी फिल्म में काली एक दिन टोरंटो की सड़कों पर घूमने लगती हैं और बिना फिल्म देखे इसे बैन करने की मांग करना गलत है. 

LGBTQ समुदाय से आती हैं विवादित फिल्ममेकर 
लीना इस वक्त हिंदू देवी काली को समलैंगिक दिखाने की वजह से विवादों में हैं. हालांकि, खुद लीना का मानना है कि समाज में एलजीबीटीक्यू समुदाय के लोगों के लिए बनी बनाई परिपाटी टूटनी चाहिए और उन्हें मुख्यधारा में शामिल करना चाहिए. 

लीना खुद को भी बाई-सेक्सुअल बताती है. अपनी सेक्सुअल पहचान को लेकर फिल्ममेकर का कहना है कि यह निजी चीज है और इसमें कुछ भी ऐसा नहीं है जिसे छुपाया जाए या जो मेरे लिए शर्मिंदगी का सबब हो. वह एलजीबीटी अधिकारों की भी मुखर समर्थक हैं.  

यह भी पढ़ें: LGBTQ के झंडे के साथ सिगरेट पीते हुए नजर आईं मां काली, पोस्टर देख लोगों को आया गुस्सा

फिल्म बैन करने की मांग
लीना ने बीते शनिवार को अपनी शॉर्ट फिल्म KAALI का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इस पोस्टर पर काफी बवाल हो रहा है. दिल्ली की गौ महासभा के अध्यक्ष अजय गौतम ने दिल्ली पुलिस में लीना के खिलाफ शिकायत दर्ज करते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय से फिल्म पर बैन लगाने की मांग की है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Kaali poster row who Leena Manimekalai know everything about her
Short Title
जानें कौन हैं हिंदू देवी काली को सिगरेट पीते दिखाने वाली फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
विवादों से पुराना नाता रहा है लीना का
Caption

विवादों से पुराना नाता रहा है लीना का

Date updated
Date published
Home Title

Kaali Poster Row: जानें कौन हैं हिंदू देवी काली को सिगरेट पीते दिखाने वाली फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई