डीएनए हिंदीः भारतीय नौसेना (Indian Navy) की पहचान कल से बदलने जा रही है. अब इसका ध्वज (Ensign) नए रूप में दिखाई देगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) कल यानी 2 सितंबर को IAC विक्रांत नौसेना को सौपेंगे. इसी दौरान नेवी के नए ध्वज का भी अनावरण किया जाएगा. नौसेना का नया निशान औपनिवेशिक अतीत को पीछे छोड़ते हुए समृद्ध भारतीय समुद्री विरासत के अनुरूप होगा.
क्यों हो रहा बदलाव
भारतीय नौसेना के इतिहास को देखा जाय तो 2 अक्टूबर 1934 को नैवल सर्विस को रॉयल इंडियन नेवी का नाम दिया गया. जब बंटवारे के बाद भारत, पाकिस्तान की सेनाएं बनीं तो नौसेना रॉयल इंडियन नेवी और रॉयल पाकिस्तान नेवी के रूप में बंट गई. आजादी के पहले तक नौसेना के ध्वज में ऊपरी कोने में ब्रिटिश झंडा बना रहता था जिसकी जगह तिरंगे को जगह दी गई. अब जो जानकारी मिली है नए ध्वज में जो क्रॉस का चिन्ह है उसे हटाया जा सकता है. ध्वज में बना क्रॉस सेंट जार्ज का प्रतीक है.
ये भी पढ़ेंः कैसे हुआ Congess का गठन? क्यों पड़ी जरूरत और अबतक कौन-कौन रहा अध्यक्ष, जानें सबकुछ
कब-कब बदला गया निशान
आजादी से अब तक नौसेना के निशान को चार बार बदला जा चुका है. 26 जनवरी 1950 पहले गणतंत्र दिवस के मौके पर भारतीय नौसेना के ध्वज का भारतीयकरण किया गया था. 26 जनवरी 1950 को इंडियन नेवी में से रॉयल शब्द को हटा लिया गया लेकिन ब्रिटिश चिन्ह झंडे में छोटे-बड़े होते रहे. ये चिन्ह है लाल रंग का सेंट जॉर्ज क्रास. नौसेना के ध्वज को इसके पहले साल 2001 में अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार के समय भी बदला गया था. जिसमें सफेद झंडे के बीच में जॉर्ज क्रॉस को हटाकर नौसेना के एंकर को जगह दी गई और ऊपरी बाएं कोने पर तिरंगे को बरकार रखा गया था. हालांकि 2004 में ध्वज या निशान में फिर से बदलाव किया गया और ध्वज में फिर से रेड जॉर्ज क्रॉस को शामिल कर लिया गया. नए बदलाव में लाल जॉर्ज क्रॉस के बीच में अब राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ को शामिल किया गया. इसके बाद 2014 में एक और बदलाव कर देवनागरी भाषा में राष्ट्रीय प्रतीक के नीचे सत्यमेव जयते लिखा गया.
ये भी पढ़ेंः सोनाली फोगाट को पिलाया गया था मेथामफेटामाइन, जानें कितना खतरनाक होता है यह ड्रग
कैसा होगा नया डिजाइन
बता दें कि मौजूदा डिजाइन एक सफेद ध्वज है, जिस पर क्षैतिज और लंबवत रूप में लाल रंग की दो पट्टियां हैं. इस पर भारत का राष्ट्रीय चिह्न अशोक स्तंभ दोनों पट्टियों के मिलन बिंदु पर अंकित है. पीएमओ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री विशेष रूप से सामरिक क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता के प्रबल समर्थक हैं. बता दें कि अधिकांश राष्ट्रमंडल देशों ने अपनी स्वतंत्रता के समय रेड जॉर्ज क्रॉस को बरकरार रखा था. लेकिन, कई ने वर्षों पहले अपनी नौसेना से इसे हटा दिया था. ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और कनाडा जैसे राष्ट्रमंडल देश ऐसा कर चुके है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Indian Navy से हटेगी अंग्रेजों से जुड़ी पहचान, PM मोदी कल करेंगे नए ध्वज का अनावरण, जानें क्यों हो रहा बदलाव