ईरान की राजधानी तेहरान में हमास के चीफ इस्माइल हानिया की हत्या कर दी गई थी. इस्माइल हानिया ने ही इजरायल के खिलाफ आंतकी जंग शुरू की थी. अब अपने मुखिया की मौत पर हमास ने इजराइल को जिम्मेदार ठहराया है. दरअसल ईरान की राजधानी तेहरान में इस्माइल हानिया के घर पर एयरस्ट्राइक कर उसे मार गिराया था. 

हमास प्रमुख Ismail Haniyeh की हत्या के बाद आशंका जताई जा रही है कि ईरान और इजरायल के बीच स्थिति अब और बिगड़ने वाली है. हमास को संरक्षण में देने वाले ईरान की भी इस समय नींद उड़ी हुई है. हानिया की शुरक्षा करने में ईरान नकाम रहा है. अब ईरान भी बदला लेने के लिए इजराइल पर पलटवार कर सकता है. 

अगर ईरान बदला लेने के लिए इजराइल पर वार करता है तो आने वाले कुछ दिनों में मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ने वाला है. अगर ये जंग होती है तो दुनिया भर के देशों पर इस तनाव का असर पड़ने वाला है. इसका असर भारत में भी देखने को मिलेगा. 

अगर हानिया की मौत का बदला लेने के लिए ईरान इजराइल पर वार करता है तो कई देशों समेत भारत की अर्थव्यवस्था पर भी असर पड़ेगा. वैसे ये सब भारत से 4500 किमी की दूरी पर हो रहा है, लेकिन आयात-निर्यात में बाधा आने से भारत के व्यापार पर भी प्रभाव पड़ने वाला है. 

दरअसल भारत पूरी तरह से कच्चे तेल की जरूरतों को पूरा करने लिए आयात पर निर्भर है. ऐसे में अगर मिडिल ईस्ट में कुछ हलचल होती है और तेल का व्यापार प्रभावित हो सकता है.  अगर ऐसा हुआ तो भारत के लिए बड़ी समस्या हो जाएगी. गौरतलब है कि भारत अपनी जरूरत का 85 फीसदी कच्चा तेल बाहर से आयात करता है.  

दूसरी तरफ भारत और इजराइल के बीच हथियारों का भी बड़ा व्यापार होता है. बीते साल 2023 में भारत ने इजराइल के साथ करीब 89000 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. इतना ही नहीं भारत और इजराइस के बीच तराशे हुए हीरे, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और इंजीनियरिंग गुड्स का भी व्यापा होता है. अगर हमास प्रमुख की हत्या के चलते तनाव बढ़ा तो अरबों डॉलर का नुकसान हो सकता है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
how hamas leader ismail haniyeh murder impact india and effect indian economy
Short Title
हमास प्रमुख Ismail Haniyeh की हत्या से क्यों बढ़ रहा भारत में तनाव?
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ismail Haniye Death
Date updated
Date published
Home Title

हमास प्रमुख Ismail Haniyeh की हत्या से क्यों बढ़ रहा भारत में तनाव, क्या होगा इसका असर?

Word Count
386
Author Type
Author