14 नवंबर 2024 को हर्षिता ब्रेला की ब्रिटेन में नृशंस हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने बताया था कि नॉर्थम्पटनशायर के कोर्बी में रहने वाली 24 वर्षीय हर्षिता ब्रेला की हत्या उसके पति पंकज लांबा ने की थी. हर्षिता की हत्या करने का बाद पंकज फरार हो गया था. तब से ही लंदन पुलिस उसकी तलाश कर रही है. दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को मामले की सुनवाई 26 मार्च तक टाल दी.

जस्टिस सचिन दत्ता की एकल पीठ ने भारतीय विदेश मंत्रालय को इस मामले की जांच करने के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने कहा कि नोडल अधिकारी यूके अधिकारियों से बात कर बिना देरी के जांच को आगे बढ़ाए. दरअसल, पिछले महीने हर्षिता ब्रेला की बहन सोनिया डाबा ने कोर्ट में एक याचिका दायर कहा था कि विदेश मंत्रालय जांच में तेजी लाने के लिए यूके के अधिकारियों से संपर्क नहीं कर रहा है.

14 नवंबर को हर्षिता ब्रेला का शव पूर्वी लंदन के इलफोर्ड में एक कार की डिक्की में मिला था. यह कार उनके पति पंकज लांबा की थी. पकंज को जब पुलिस ने तलाश किया तो वह घर से गायब था. इसके बाद यूके पुलिस ने दिल्ली में उसके पिता से संपर्क किया था. बेटी की हत्या की बात सुनकर परिवार के पैर तले जमीन खिसक गई थी. परिवार ने बताया कि पंकज हर्षिता को दहेज के लिए प्रतांडित करता था. उसके साथ मारपीट की जाती थी.

हर्षिता ब्रेला का परिवार दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के पालम के साध नगर में रहता है. बहन सोनिया डबास ने बताया कि हर्षिता बेहद मासूम थी. उसने द्वारका के प्रतिभा विकास स्कूल से पढ़ाई की थी. इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के वेंकटेश्वर कॉलेज में हिंदी (ऑनर्स) की पढ़ाई की थी. ग्रेजुएशन के साथ उन्होंने बीएड भी और टीचिंग भी की थी.

पंकज ने झूठ बोलकर की थी हर्षिता से शादी

हर्षिता और पंकज लांबा का शादी 21 मार्च 2024 को नई दिल्ली में हुई थी. दोनों की शादी अरेंज्ड थी. शादी के करीब एक महीने बाद 30 अप्रैल को दोनों लंदन चले गए थे. सोनिया डबास ने कहा कि शादी से पहले पंकज ने बताया था कि वह अच्छी कंपनी में जॉब करता है. लेकिन बाद में हमें पता चला कि वो कंपनी में गार्ड की नौकरी करता है. लेकिन इसके बावजूद भी हर्षिता ने पंकज को एक्सेप्ट किया. 

दहेज की करता था डिमांड

उन्होंने बताया कि शादी के कुछ महीने तक तो दोनों काफी खुश थे. नॉर्थेंप्टनशायर के अपार्टमेंट में एक घर में किराये पर मकान में रहते थे. हर्षिता भी नॉर्थेंप्टनशायर के एक वेयरहाउस में जॉब करने लग गई थी. लेकिन कुछ महीने बाद पकंज ने हर्षिता को दहेज के लिए परेशान करना शुरू कर दिया. सोनिया डबास ने कहा कि हर्षिता अक्सर फोन पर उसे मारपीट की बात बताती थी, लेकिन कानूनी बाधाओं की वजह से वह भारत नहीं आ सकी थी.

पीड़ित परिवार का कहना है कि हमें इंसाफ चाहिए. आरोपी पंकज लांबा और उसके परिवार को कड़ी से कड़ी सजा होने चाहिए. इस हत्याकांड को करीब 5 महीने से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन आरोपी को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है. लंदन पुलिस का दावा है कि वह ब्रिटेन छोड़कर भारत भाग गया है. पुलिस ने पंकज के माता-पिता को हाल ही में गिरफ्तार किया था.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
harshita brela death case Delhi High Court Hearing London police searching for accused Pankaj Lamba
Short Title
क्या है हर्षिता ब्रेला हत्याकांड की पूरी कहानी!
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Harshita Brella Murder Case
Caption

Harshita Brella Murder Case

Date updated
Date published
Home Title

लंदन में कत्ल, फरार कातिल और परिवार को इंसाफ का इंतजार... क्या है हर्षिता ब्रेला हत्याकांड की पूरी कहानी!
 

Word Count
564
Author Type
Author