डीएनए हिंदी: हमारी पृथ्वी अपने अक्ष (Earth Axis) पर एक दिन में चक्कर लगाती है. इसके अलावा वह सूरज के चारों ओर भी चक्कर लगाती है. अब यह सामने आया है कि पृथ्वी के अपने अक्ष पर चक्कर लगाने की स्पीड बढ़ गई है. इसी वजह से धरती को अपना एक चक्कर (Earth Rotation) लगाने में सबसे कम समय लगा है. हालांकि, धरती ने अपना यह चक्कर पूरा करने में सामान्य से 1.59 मिली सेकेंड कम समय लगा. यह घटना 29 जून को हुई यानी इस तारीफ को धरती ने सबसे कम समय में अपनी धुरी पर एक चक्कर पूरा कर लिया.

कुछ साले पहले तक यह कहा जा रहा था कि धरती के घूमने की रफ़्तार धीरे-धीरे कम होती जा रही है. इंटरनेशनल अर्थ रोटेशन एंड रेफरेंस सिस्टम सर्विस (IERS) ने  इसी वजह से लीप सेकंड जोड़ना भी शुरू कर दिया था. हालांकि, 29 जून की घटना के बाद भी इसी बात की संभावना जताई गई है कि धरती के घूमने की रफ्तार धीरे-धीरे कम ही हो रही है. इसका कारण चंद्रमा का गुरुत्वाकर्ष है जिसकी वजह से धरती की रफ्तार कम होती जा रही है.

यह भी पढ़ें- Elon Musk का दावा- टिनिटस को ठीक कर देगी दिमाग में लगने वाली न्यूरालिंक ब्रेन चिप

कितनी तेज है धरती के घूमने की रफ्तार?
पिछले कुछ सालों में एटॉमिक घड़ियों ने यह बताया है कि अब धरती के घूमने की रफ्तार बढ़ने लगी है. इसका नतीजा यह होगा कि आने वाले 50 सालों में दिन छोटा होता जाएगा. साल 2020 में वैज्ञानिकों ने पता लगाया कि साल 1960 से कुल 28 दिन ऐसे थे जो काफी छोटे थे. हालांकि, साल 2021 में ऐसा नहीं हुआ और पिछले साल की तुलना में इस साल छोटे दिन थोड़े बड़े हुए.

यह भी पढ़ें- Steel Bullet: बुलेट प्रूफ जैकेट को पार कर जाती हैं ये गोलियां, जानिए इनके बारे में सबकुछ

29 जून 2022 को जो घटना हुई वह अपने-आप में बेहद खास है. इस दिन धरती ने सबसे कम समय में अपना एक चक्कर पूरा किया. यानी सामान्य दिन की तुलना में इस दिन एक चक्कर पूरा करने में धरती ने 1.50 मिली सेकेंड कम समय लिया. इससे पहले 19 जुलाई 2020 को धरती ने एक चक्कर पूरा करने में 1.46 मिली सेकेंड कम समय लिया था.

क्यों बढ़ रही है धरती के घूमने की स्पीड?
धरती के घूमने की रफ्तार कम ज्यादा होने का कारण एकदम स्पष्ट नहीं है लेकिन इसे लेकर कुछ मत इस तरह हैं-

  • ध्रुवों पर बर्फ पिघलने से ध्रुवों का वजन कम होना
  • धरती के अंदर के पिघले हुए लावा की गति
  • धरती के अंदर के प्लेट्स की गतिविधि
  • धरती के भोगौलिक ध्रुवों का अपनी सतह पर घूमना

यह भी पढ़ें- Hooch या जहरीली शराब क्या होती है जिसे पीने से लोग बीमार पड़ते हैं और मौत हो जाती है?

क्यों अहम है धरती की यह रफ्तार?
अगर धरती की रफ्तार इसी तरह बढ़ती है तो जीपीएस में धरती अपनी पिछली जगह पर आ सकती है. सिर्फ़ आधे मिली सेकेंड का मतलब है भूमध्य रेखा पर 10 इंच या 26 सेंटीमीटर की दूरी. सीधे-सीधे कहें तो धरती की रफ्तार की वजह से जीपीएस पर असर पड़ता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
earth rotation speed gets highest here is how it impacts
Short Title
Earth Rotation: अचानक तेज क्यों हो गई पृथ्वी के घूमने की रफ़्तार? जानिए क्या है
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
बढ़ गई धरती के घूमने की रफ़्तार
Caption

बढ़ गई धरती के घूमने की रफ़्तार

Date updated
Date published
Home Title

Earth Rotation: अचानक तेज क्यों हो गई पृथ्वी के घूमने की रफ़्तार? जानिए क्या है कारण