डीएनए हिंदीः चीन (China) में कोरोना (Corona Virus) के नए वेरिएंट ने तबाही मचा दी है. हालत यह है कि अस्पतालों में मरीजों को भर्ती करने के लिए जगह नहीं बची है. गाड़ी में ही उनका इलाज किया जा रहा है. पैरासिटामोल जैसी जरूर दवाइयां बाजार से गायब हो चुकी हैं. लोग दवाई बनाने वाली कंपनियों के बाहर ही लाइन लगाकर खड़े हैं. एक्सपर्ट्स ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि चीन में अगले कुछ सप्ताह में 3.7 करोड़ से अधिक मामले रोजाना सामने आ सकते हैं.
रोजाना हो रही 5000 मौतें
एयरफिनिटी के एक रिसर्च के हवाले से ब्लूमबर्ग में दावा किया गया है कि कोरोना के नए वेरिएंट की वजह से चीन में रोजाना 5000 से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है. हालांकि चीन ना तो WHO को कोरोना के मामलों का आंकड़ा दे रहा है और ना ही होने वाली मौतों की संख्या बता रहा है. फिलहाल की बात करें तो चीन में 10 लाख से अधिक मामले रोजाना सामने आ रहे हैं.
कब तक रहेगा कोरोना?
कोरोना दुनिया से कब खत्म होगा इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि सितंबर में WHO चीफ ने कहा था कि कोरोना अभी फिनिशिंग लाइन के करीब पहुंच गया है. हालांकि उनके इस बयान के बाद चीन और यूरोपीय देशों में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है.
अब तक कितने वेरिएंट आए सामने?
दुनियाभर में कोरोना के अब तक 15 वेरिएंट सामने आ चुके हैं. अगर इनमें खतरनाक वेरिएंट की बात करें तो इसकी संख्या 5 ही है. आइये नजर डालते हैं कि कोरोना के कौन-कौन से वेरिएंट सामने आ चुके हैं.
अल्फा वेरिएंट- सितंबर 2020 में इस वेरिएंट का पहला मामला ब्रिटेन में सामने आया था. वैज्ञानिकों ने इसका नाम B.1.1.7 रखा गया था. इस वेरिएंट में अब तक 23 बार म्यूटेशन देखने को मिला है. इसने अमेरिका समेत यूरोप के कई देशों में भयंकर तबाही मचाई थी.
बीटा वेरिएंट- मई 2020 में इसका पहला मामला दक्षिण अफ्रीका में सामने आया था. इसका वैज्ञानिक नाम B.1.351 रखा गया था. वैक्सीन लगने के बाद भी लोगों को इस वेरिएंट से संक्रमित होते देखा गया है.
गामा वेरिएंट- यह वेरिएंट नवंबर 2020 में सामने आया था. अमेरिका और ब्राजील में इसके सबसे अधिक मामले सामने आए और दोनों दी देशों में कोरोना का सबसे ज्यादा असर इसी वेरिएंट के कारण देखने को मिला. इस वेरिएंट के दो स्ट्रेन E484K और N501Y को काफी खतरनाक माना गया.
डेल्टा वेरिएंट- अक्टूबर 2020 में इसका मामला भारत में सामने आया था. इसी वेरिएंट को कारण भारत में लाखों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी.
ओमिक्रॉन वेरिएंट- ओमिक्रॉन वेरिएंट चीन समेत फ्रांस, अमेरिका, जापान और कई देशों में तबाही मचा रहा है. इस वेरिएंट को अब तक का सबसे संक्रामक वेरिएंट कहा जा रहा है.
अभी कितने वेरिएंट आने वाकी
बता दें कि अभी तक जितने भी वेरिएंट सामने आ रहे हैं. वह BA.5 और BF.7 से ही म्यूटेशन कर बन रहा है. भारत में ही करीब 130 वेरिएंट की पहचान हुई है. कोरोना के दो मुख्य सब वेरिएंट है. पहला, BA.1 और दूसरा BA.2. दुनिया में BA.2 के अब तक चार सबवेरिएंट मिल चुके हैं. पहला, BA.2.75 दूसरा BJ.1 तीसरा BA.4 और चौथा BA.5. BA.5 से ही म्यूटेशन के बाद BF.7 वेरिएंट सामने आया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कोरोना पर अभी कितने वेरिएंट आना बाकी? कितनों ने मचाई तबाही, जानें हर सवाल का जवाब