डीएनए हिंदी: बारिश के दिनों में बादल फटने (Cloudburst) की घटनाएं आए दिन सामने आती हैं. बादल का फटना बड़े त्रासदी की वजह बनता है. कश्मीर में अमरनाथ (Amarnath Yatra 2022) की पवित्र गुफा के पास बादल फटा है जिसकी वजह से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 40 से ज्यादा लोग लापता हो गए हैं. इससे पहले हिमाचल के कुल्लू में बादल फटा था. उत्तराखंड में अक्सर बादल फटने की घटनाएं सामने आती हैं. पर्वतीय राज्यों में बादल फटने का खतरा हमेशा बना रहता है. आखिर क्यों फटते हैं बादल, क्यों आसमान से बरसती है आफत, आइए समझते हैं.

क्यों फटते हैं बादल?

जब किसी क्षेत्र विशेष में एक सीमा से अधिक मूसलाधार बारिश होती है तो इस घटना को बादल का फटना कहते हैं. सामान्य स्थिति में अगर किसी जगह पर एक घंटे में 10 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश होने लगती है तो यह घटना बादल का फटना कहलाती है. बादल फटने की वजह से उस जगह पर बाढ़ जैसे हालात बन जाते हैं. पहाड़ी जगहों पर ऐसी घटनाएं जानलेवा साबित होती हैं. मैदानी भागों में बादल के फटने की घटना असामान्य है और इसका व्यापक असर नहीं पड़ता है.

Amarnath Cloudburst: बाबा बर्फानी की गुफा से दो किमी दूर फटा बादल, रोकी गई अमरनाथ यात्रा

जब ज्यादा नमी वाले बादल एक जगह स्थिर हो जाते हैं और वहां मौजूद पानी की बूंदे आपस में मिलने लगती हैं तब अचानक से भीषण बारिश होने लगती है. बादल की बूंदों के मिलने की वजह से इनका भार बढ़ जाता है और बादल का घनत्व बढ़ जाता है. जिस जगह पर बादल फटते हैं वहां बारिश की रफ्तार बेहद तेज होती है.

बादलों के होते हैं अलग-अलग रंग, कौन से बदरा कराते हैं कम या ज्यादा वर्षा?


किन स्थितियों में मैदानी भागों में भी फट सकते हैं बादल?

मैदानी भागों में बादल का फटना बेहद असामान्य है. पहाड़ी जगहों पर अगर बादल फटें तो त्रासदी आ सकती है लेकिन मैदानी भागों में नहीं. पहाड़ों की संरचनाएं भी त्रासदी के लिए जिम्मेदार होती हैं. हालांकि अगर गर्म हवा का झोंका बादलों की तरफ मुड़ जाएं तो भी बादल फट सकते हैं. मैदानी इलाकों में ऐसी घटनाएं हो सकती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Cloudburst in Amarnath Why Cloudburst occurs reason all you need to know
Short Title
Amarnath Cloudburst: क्यों फटते हैं बादल, क्या है आसमानी त्रासदी की कहानी?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
बारिश के दिनों में पहाड़ी इलाकों में अक्सर फटते हैं बादल. (सांकेतिक तस्वीर)
Caption

बारिश के दिनों में पहाड़ी इलाकों में अक्सर फटते हैं बादल. (सांकेतिक तस्वीर)

Date updated
Date published
Home Title

क्यों फटते हैं बादल, क्या है आसमानी त्रासदी की कहानी?