डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. मध्य प्रदेश में 39 और छत्तीसगढ़ में 21 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया. यह पहली बार हुआ है जब चुनाव की तारीखों से पहले ही उम्मीदवारों की सूची जारी की गई हो. इससे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी. जिसमें दोनों राज्यों की सीटों को A,B,C,D चार श्रेणियों में बांटने का फैसला लिया गया. पार्टी ने हारे हुए उम्मीदवारों के साथ नए चेहरों को भी टिकट दिया है.

मध्य प्रदेश में बीजेपी ने अपने पहली सूची में 2018 चुनाव में हारे 14 चेहरों पर फिर से भरोसा जताया है. इनमें चार पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य, ललिता यादव, ओम प्रकाश धुर्वे और नाना भाऊ मोहोड़ भी शामिल है. वहीं 12 नए चेहरों को टिकट दिया गया है. साथ ही 6 उम्मीदवार ऐसे है जिन्होंने 2013 का चुनाव लड़ा था, लेकिन 2018 में पार्टी ने टिकट नहीं दिया था.

MP में 125 और छत्तीसगढ़ में 27 पर बीजेपी को खतरा
बीजेपी मध्य प्रदेश में 125 विधानसभा सीटों और छत्तीसगढ़ में 27 विधानसभा सीटों को अपने लिए कमजोर मान कर चल रही है, जिस पर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में चर्चा की गई थी. यही वजह है कि बीजेपी ने दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव में जीत की संभावना के आधार पर सीटों को A, B, C और D (चार कैटेगरी) में बांटने का फॉर्मूला तैयार किया है.

ये भी पढ़ें- 'आसान नहीं है INDIA की उड़ान, मुश्किल राह पर विपक्षी गठबंधन'

4 कैटेगरी इस तरह बांटी सीटें
बीजेपी A और B कैटेगरी में उन सीटों को शामिल किया है, जहां पार्टी के चुनाव जीतने की संभावना ज्यादा है या पार्टी फाइट में है. वहीं, C और D कैटेगरी में विधानसभा की उन सीटों को शामिल किया गया है, जहां भाजपा 2018 में बहुत ही कम अंतर के साथ चुनाव जीती या जहां कभी भी चुनाव जीत नहीं पाई थी. पार्टी C और D कैटेगरी में शामिल सीटों को अपने लिए कमजोर मान कर चल रही है और इन्हीं कमजोर सीटों पर चुनाव जीतने की रणनीति तैयार करने के लिए बीते बुधवार को अहम बैठक बुलाई गई थी. इस मीटिंग में ही इन नामों को तय किया गया था.

मध्य प्रदेश में इन नए चेहरों को दिया टिकट

  • पुष्पराजगढ़ - हीरा सिंह श्याम
  • बंडा - वीरेंद्र सिंह लंबरदार
  • चांचौड़ा - प्रियंका मीणा
  • बड़वारा - धीरेंद्र सिंह
  • पाढ़ूर्णा - प्रकाश उइके
  • सबलगढ़ - सरला रावत
  • लांजी - राजकुमार कर्राये
  • कुक्षी - युवा नेता जयदीप पटेल को टिकट
  • गोटेगांव - महेश नागेश
  • महाराजपुर - कामाख्या प्रताप सिंह
  • बिछिया - डॉ. विजय आनंद मरावी
  • बरगी - नीरज सिंह ठाकुर

पाटन में चाचा-भतीजे के बीच होगी टक्कर
इस लिस्ट में सबसे चर्चित सीट छत्तीसगढ़ की पाटन सीट है. जिससे मौजूद सांसद विजय बघेल को बीजेपी ने मैदान में उतारा है. विजय बघेल ने 2019 में दुर्ग लोकसभा सीट से चुनाव जीता था. लेकिन अब उनका मुकाबला उनके चाचा और वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से होगा. यह पहली बार नहीं बल्कि चौथी बार होगा जब भूपेष बघेल और विजय बघेल आमने सामने होंगे. बीजेपी ने पहली सूची में काफी बैलेंस रखने की कोशिश की है. छत्तीसगड़ में 21 उम्मीदवारों में बीजेपी ने पांच महिलाओं को भी टिकट दिया है. 

छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने ज्यादातर सीटों पर जिला पंचायत के प्रतिनिधियों को टिकट दिया है. यानी पार्टी ने पुराने चेहरों की जगह नए चेहरों पर भरोसा जताया है. इतना ही नहीं पार्टी ने जातीय समीकरण को भी साधने के कोशिश की है. यही वजह है कि बीजेपी ने 4 साहू समुदाय से और 2 कुर्मी समुदाय के लोगों को उम्मीदवार बनाया है. ये दोनों समुदाय राज्य में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) में प्रमुख हैं. 2028 की बात करें तो इन 21 सीटों में से कांग्रेस ने 19 सीटों पर कब्जा जमाया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
bjp release first candidates list for madhya pradesh and chhattisgarh assembly elections know formula
Short Title
चाचा के सामने भतीजे को टिकट, MP-छत्तीसगढ़ के लिए क्या है BJP का फॉर्मूला?
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और विजय बघेल (फाइल फोटो)
Caption

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और विजय बघेल (फाइल फोटो)

Date updated
Date published
Home Title

चाचा के सामने भतीजे को टिकट, MP-छत्तीसगढ़ के लिए क्या है BJP का फॉर्मूला?
 

Word Count
673