बिहार में एक बार फिर चुनावी घमासान शुरू हो गया है. राज्य की चार सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. चुनाव आयोग के मुताबिक, तरारी, रामगढ़, इमामगंज और बेलागंज सीट पर 13 नवंबर को मतदान होगा. जबकि 23 नवंबर के नतीजे घोषित किए जाएंगे. बिहार की ये चारों सीटें लोकसभा चुनाव में सासंद चुनकर आए विधायकों के इस्तीफे के बाद खाली हुई थीं.
बिहार में यह उपचुनाव 2025 सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है. यही वजह है कि NDA और INDIA गठबंधन के दलों ने अपनी-अपनी बिसात बिछाना शुरू कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक, एनडीए ने उपचुनाव का फॉर्मूला तय कर लिया है. बीजेपी 2 सीट पर चुनाव लड़ेगी. वहीं 1 सीट नीतीश कुमार की जेडीयू और 1 सीट पर जीतन राम मांझी की HUM को दी गई.
सूत्रों का कहना है कि बीजेपी तरारी और रामगढ़ से अपने उम्मीदवार उतारेगी. जेडीयू बेलागंज और HAM इमामगंज से चुनाव लड़ेगी. अब सवाल उठ रहा है कि चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का क्या? उन्हें इस उपचुनाव से क्यों दूर रखा जा रहा है? क्या आने वाले समय में एनडीए में दरार? फिलहाल इसको लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता. लेकिन पता तब चलेगा जब बिहार चुनाव के लिए एनडीए में आधिकारिक तौर पर सीटों का ऐलान होगा.
महागठबंधन के लिए साख की लड़ाई
इस उपचुनाव में महागठबंधन के सामने अपनी साख बचाए रखनी की चुनौती होगी. वहीं एनडीए इन सीटों पर जीत दर्ज कर अगली साल मजबूती से विधानसभा चुनाव में उतरना चाहता है. कहा जा रहा है कि लालू की RJD रामगढ़, बेलागंज और इमामगज से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. जबकि चौथी सीट इमामगंज से सीपीआई (M) उम्मीदवार उतारे जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में एक, झारखंड में दो चरणों में वोटिंग... चुनाव आयोग ने किया तारीखों का ऐलान
यह उपचुनाव 2025 की तस्वीर बदल सकता है. क्योंकि इस बार बिहार में एक और राजनीतिक पार्टी की एंट्री हो गई है. चुनावी रणनीतिकार प्रंशात किशोर ने नई पार्टी जन सुराज हाल ही में लॉन्च की है. जन सुराज पार्टी चारों सीटों पर उपचुनाव लड़ेगी. पीके कल यानी 16 अक्टूबर को उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकते हैं. पीके अगर इन चारों सीटों में से किसी एक पर भी खाता खोलने में कामयाब हो जाते हैं तो यह NDA और महागठबंधन के लिए बड़ी चुनौती होगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बिहार में उपचुनाव का फॉर्मूला तय, 2 सीट पर BJP तो 2 पर लड़ेगी JDU-HAM, चिराग पासवान का क्या?