डीएनए हिंदी: गर्मी के मौसम में जब हम हैंडपंप ( Groundwater ) से पानी निकालते हैं तो महसूस करते हैं कि पानी फ्रिज की तरह ठंडा निकलता है. इससे उलट सर्दियों में इसका पानी गर्म हो जाता है. ऐसा क्यों होता है? अगर अपके मन में भी ऐसा विचार आ रहा है तो बता दें कि इसके पीछे साइंस का हाथ है. आइए जानते हैं क्या है इसके पीछे छिपा प्राकृतिक राज.
जानिए क्या है वजह
जमीन के भीतर मौसम का कई असर नहीं पड़ता है यही कारण है कि गर्मी के समय जमीन से ठंडा पानी आता है और सर्दी के समय में गर्म. इसका एक यह भी कारण है कि गर्मी के मौसम में जमीन के पानी का तापमान वैसा ही रहता है लेकिन हमारे शरीर के तापमान में बदलाव आ जाता है जिस वजह से हमें पानी गर्म लगता है. शरीर का तापमान जिस हिसाब से बदलता है पानी हमें उसके उलटे तापमान का महसूस होता है.
शरीर के तापमान के साथ-साथ हमें यह जानना चाहिए कि जमीन के नीचे का पानी अपना तापमान नहीं बदलता है. वह जैसा सर्दी में है ठीक उसी तरह गर्मी में ही रहता है. यह हमारा शरीर है जो गर्म और ठंडे में फर्क महसूस करता है. यही कारण है कि हमें मौसम के विपरीत, पानी के तापमान में बदलाव नजर आता है.
Storm in Summers: गर्मियों में क्यों आती हैं आंधियां, न आते तूफान तो क्या होता?
विज्ञान क्या कहता है?
कई विशेषज्ञों का यह मानना भी है कि पृथ्वी के भीतर जो गर्म लावा मौजूद है वह पानी को गर्म कर देता है. यही कारण है कि बिहार और दुनियाभर में ऐसी कई जगहें है जहां पर पानी हमेशा गर्म पानी निकलता है.
Cyclone Asani: कैसे तय होते हैं तूफानों के नाम, असानी में क्या है खास?
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Groundwater में छिपा है बड़ा साइंस, जानें कैसे होता है गर्मी में ठंडा और सर्दी में गर्म