अच्छी-बुरी ... यार दोस्तों के ग्रुप में हम तरह-तरह की बातें करते हैं. उन्हीं बातों के बीच अक्सर ही हमें ये सुनने को मिलता है कि न तो पड़ी लकड़ी उठानी चाहिए. न ही उड़ते तीर का पीछा करना चाहिए. किसी ग्रुप से इन बातों को न भी जोड़ें और इन्हें अपनी ज़िंदगी में शामिल कर लें तो कई मायनों में ये बातें बड़ी कारगर हैं. लाइफ एकदम स्मूथ चलेगी. दुनिया में दो तरह के लोग हैं.  एक वो जो ऊपर बताई बातों को मानते हैं.  दूसरे ऐसे जिन्हें नीति और ज्ञान की इन बातों को नजरअंदाज करने में मजा आता है.  इस दूसरी केटेगरी के लोगों का हश्र क्या होता है? कोई समझे न समझे बिहार के यूट्यूबर और वर्तमान में भाजपा के नेता मनीष कश्यप जरूर समझते होंगे.

जैसा स्वाभाव मनीष कश्यप का है, हम पूरे दावे से इस बात को कह सकते हैं कि उड़ते तीर को देखकर उसके पीछे भागने को मनीष ने अपनी ज़िन्दगी का मकसद बना लिया है. लाख आलोचना हो, कितना भी लोग भला बुरा कहें मगर मनीष ने तो जैसे कसम खा ली है कि दुनिया में जितनी भी लकड़ियां इधर उधर पड़ी हुई हैं, वो पूरे सलीके से बटोर के उसे अपनी आगोश में रखेंगे.  

जिक्र मनीष कश्यप और उनके द्वारा उड़ते हुए तीरों के पीछे भागने या ये कहें कि पड़ी लकड़ियां उठाने का हुआ है. तो बताना बहुत जरूरी हो जाता है कि अपना भाई फिर विवादों में है. दरअसल अभी बीते दिनों ही बिहार में हुई एक अतरंगी शादी ने चर्चाओं का बाजार गर्म किया था.  

हुआ कुछ यूं था कि पारो आरती नाम की आर्केस्ट्रा डांसर की मांग में गुलशन नाम के एक युवक ने सिंदूर भर दिया था. मामले का सामने आना भर था.  किस्म किस्म की बातें हुईं और हालात कुछ ऐसे बने की लड़के के घरवालों ने भी लड़की को अपनाने से इंकार कर दिया था.

अपनी तरह की ये अनोखी शादी जंगल में लगी आग की तरह वायरल हुई थी जिसपर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आई थी.  इसी शादी पर यूट्यूबर मनीष कश्यप ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी.

मनीष कश्यप ने अपने बड़बोलेपन का परिचय देते हुए लड़की को बांग्लादेशी बता दिया था.  एक इंटरव्यू में मनीष ने कहा कि ये लड़की हो सकता है बांग्लादेश की होगी. मनीष का मानना था कि ज्यादातर लड़कियां बांग्लादेश की होती हैं जो आर्केस्ट्रा में डांस करती हैं.

मनीष के मुताबिक ऐसी लड़कियां बिहार के बोले भाले लड़कों को अपने जाल में फंसाती हैं और एक समय वो आता है जब इन लड़कियों के चलते लड़कों की ज़िन्दगी बर्बाद हो जाती है.

अब मनीष के इन आरोपों पर आर्केस्ट्रा में डांस करने वाली उस लड़की यानी पारो आरती का जवाब आया है. लड़की ने मनीष कश्यप को खूब खरी खोटी सुनाई है और कहा है कि हम बिहार के ही हैं और मनीष कश्यप द्वारा  हमारे ऊपर झूठा आरोप लगाया जा रहा है. 

पारो आरती ने मनीष कश्यप को इतिहास याद दिलाया है और कहा है कि मशीष कश्यप एक बार जेल गए हैं. मन नहीं भरा है. लड़की ने मनीष कश्यप को धमकी देते हुए कहा है कि आपकी बार हम रेलेंगे तो मनीष कश्यप कहीं का नहीं रहेगा. 

ध्यान रहे कि अपने इसी बड़बोलेपन के चलते मनीष कश्यप पूर्व में हवालात की सैर कर चुके हैं. और अब जबकि फिर उन्होंने उसी तरह का कांड किया और अपनी बातों को सही ठहराने के लिए झूठ का सहारा लिया. इतना तो साफ़ हो गया है कि भले ही आदमी अपनी नीयत बदल ले लेकिन उसकी फितरत बदल जाए ये थोड़ा मुश्किल है. 

यूं तो इस मामले में भी कहने बताने को बहुत कुछ है. मगर हम बस इतना ही कहेंगे कि भले ही मनीष यूट्यूबर हों लेकिन उन्हें इस बात को ज़रूर सोचना होगा कि उनका अपना एक स्टेटस है.  लोग उन्हें सुनते हैं, फॉलो करते हैं इसलिए वो जो भी कहें वो सब रैंडम न होकर तार्किक हो.  

जिस तरह उन्होंने इस मामले में एक बेकार की और बेसिर पैर की बात की उससे फायदा उन्हें नहीं बल्कि उस लड़की हो ही हुआ है. आज लोग उसका भी पक्ष सुनना चाहते हैं.  

बाकी हम ऊपर ही इस बात को स्पष्ट कर चुके हैं कि आदमी को उतना ही बोलना चाहिए जितना जरूरी हो. यदि वो अपनी बात को प्रसारित या प्रचारित करने के लिए झूठ का सहारा लेता है, तो उसका भी वही हाल होगा जो मौजूदा वक़्त में सोशल मीडिया पर मनीष कश्यप सर का हो रहा है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Youtuber Manish Kashyap Paro Aarti Controversy after video going viral of Dancer Paro Manish Has got the lesson
Short Title
पड़ी लकड़ी उठाने का शौक देता है दर्द, वायरल वीडियो देख समझ चुके होंगे यूट्यूबर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अपने बड़बोलेपन के कारण एक बार फिर मनीष कश्यप सुर्ख़ियों में आ गए हैं
Date updated
Date published
Home Title

पड़ी लकड़ी उठाने का शौक देता है दर्द, वायरल वीडियो देख समझ चुके होंगे यूट्यूबर मनीष कश्यप! 

 

 

Word Count
863
Author Type
Author