Year ender 2024: साल 2024 इसलिए भी खास रहा, क्योंकि इस दौरान ऐसी तमाम चीजें हुईं. जिन्होंने न केवल भारतीय जनमानस, बल्कि सम्पूर्ण विश्व का ध्यान अपनी तरफ खींचा. इस साल यानी साल 2024 में हमने कुछ ऐसी महिलाओं को भी देखा. जो सोशल मीडिया के इस दौर में अपनी उपलब्धियों के कारणवश देश दुनिया में देखी सुनी गयीं. ये तमाम महिलाएं ऐसी थीं जिन्होंने अनगिनत चुनौतियों को पार करके बाधाओं को तोड़ा और वैश्विक मंच पर अपना नाम बनाया.
यदि इन महिलाओं को देखें और इनका अवलोकन करें तो मिलता है कि, ये तमाम असाधारण महिलाएं अपने अपने क्षेत्रों में न केवल अग्रणी बनकर उभरी. बल्कि ये हर उस महिला के लिए एक प्रेरणा हैं. जो जीवन में कुछ करना और आगे बढ़ना चाहती है.
तो आइये 2024 में सुर्खियों में छाने वाली इन पावरफुल महिलाओं पर एक नज़र डाल ली जाए.
विनेश फोगट
भारत की सबसे सफल पहलवानों में से एक और तीन बार की ओलंपियन विनेश फोगट लंबे समय से खेलों में लैंगिक असमानता के खिलाफ मुखर रही हैं.
विश्व चैंपियनशिप, राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों में पदक सहित एक शानदार करियर के साथ, विनेश फोगट ने इस साल ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास में नाम दर्ज कराया है.
सुनीता विलियम्स
सुनीता दुनिया भर में हर किसी के लिए एक जाना-पहचाना नाम हैं जो एक सेवानिवृत्त नौसेना हेलीकॉप्टर पायलट हैं. सुनीता के नाम एक महिला द्वारा सबसे अधिक स्पेसवॉक करने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. सुनीता ने 2007 में अंतरिक्ष में मैराथन दौड़ने वाली पहली व्यक्ति के रूप में भी इतिहास रचा है.
सुनीता विलियम्स इस साल 5 जून, 2024 को बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान पर सवार होकर अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के लिए आठ दिवसीय मिशन पर रवाना हुईं.
हालांकि, कुछ तकनीकी समस्याओं के कारण उनका मिशन आठ महीने तक बढ़ गया, अब उनकी पृथ्वी पर वापसी फरवरी 2025 के लिए निर्धारित है.
स्वाति मालीवाल
स्वाति जिन्हें लोग दिल्ली की लेडी सिंघम के नाम से जानते हैं, ने न्याय की लड़ाई में दृढ़ निश्चय दिखाया है. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी बिभव कुमार के खिलाफ लड़ाई लड़ी है.
स्वाति मालीवाल ने न्याय की लड़ाई में जिस तरह से लड़ाई लड़ी, वो वाकई काबिले तारीफ है. इस साल उन्होंने कुमार पर शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाकर सुर्खियां बटोरीं.
अपनी एफआईआर में उन्होंने बताया कि कुमार ने उन्हें थप्पड़ मारा, घसीटा और सीने पर लात मारी.
प्रियंका गांधी वाड्रा
प्रियंका गांधी वाड्रा का शुमार देश के उन नेताओं में है, जिन्हें वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. यूं तो प्रियंका ने समय समय पर देश के अहम मुद्दों को उठाया और अधर में फंसी कांग्रेस पार्टी को बचाया है. मगर नवंबर 2024 वो समय बना जब उन्होंने केरल स्थित वायनाड उपचुनावों में ऐतिहासिक जीत दर्ज की और सांसद बनीं.
जिक्र अगर हाल फ़िलहाल का हो तो चाहे वो अडानी से जुड़ा मामला हो. या फिर संसद में आंबेडकर का मुद्दा जिस मुखरता से प्रियंका इन तमाम मुद्दों पर पार्टी का पक्ष रख रही हैं वो अपने में बेमिसाल है.
ध्यान रहे आज तमाम महिलाएं ऐसी हैं जो प्रियंका को अपना रोल मॉडल मानती हैं. ऐसी महिलाओं का यही मानना है कि महिलाओं को चीज़ों के प्रति इतना ही संवेदनशील और इतना ही मुखर होना चाहिए.
नैन्सी त्यागी
दिल्ली की फैशन इन्फ्लुएंसर नैंसी त्यागी ने इस साल कान फिल्म फेस्टिवल में अपनी पहली उपस्थिति से सुर्खियां बटोरीं. उत्तर प्रदेश की रहने वाली स्व-शिक्षित फैशन डिजाइनर और कंटेंट क्रिएटर नैंसी त्यागी ने प्रतिष्ठित कार्यक्रम के 77वें संस्करण में अपने खुद के बनाए, अत्याधुनिक क्रिएशन को प्रदर्शित करके वैश्विक ध्यान आकर्षित किया.
- Log in to post comments
Year ender 2024: वो 5 महिलाएं जिन्होंने वैश्विक स्तर पर बटोरीं सुर्खियां, हैं लोगों के लिए प्रेरणा