Who is Mohammad Sharifullah: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का दोबारा पद संभालने के बाद अपनी संसद के पहले संयुक्त सत्र को संबोधित करना बेहद चर्चा में आ गया है. ट्रंप ने भारत पर 100% टैरिफ ठोकने की घोषणा की, जिसके बाद हर भारतीय इसी गुणा-भाग में लग गया. लेकिन इसी भाषण में ट्रंप ने जब पाकिस्तान को 'थैंक्यू' कहा तो हर कोई ये जानने के लिए बेताब हो गया कि इसका कारण क्या है? दरअसल पिछले कार्यकाल के दौरान ट्रंप ने पाकिस्तान की अमेरिका के खास सहयोगी वाली भूमिका को पूरी तरह खारिज कर दिया था. पाकिस्तान की कई तरह की मदद रोक दी गई थी. ऐसे में ट्रंप की वापसी के बाद अमेरिका-पाकिस्तान संबंधों में 'गर्माहट' इस खास एंट्री को लेकर हर कोई हैरान रह गया है. सब जानना चाहते हैं कि आखिर पाकिस्तान ने ऐसा क्या कर दिया, जिसके चलते ट्रंप उसका शुक्रिया अदा करने पर मजबूर हो गए हैं. खोजबीन के बाद इसके पीछे एक नाम सामने आया है मोहम्मद शरीफुल्लाह का. चलिए आपको बता देते हैं कि यह शख्स कौन है, जिसके कारण पाकिस्तान ट्रंप की नजरों में अचानक फिर से 'शरीफ' बन गया है.
जान लीजिए कौन है शरीफुल्लाह, जान जाएंगे सारी कहानी
मोहम्मद शरीफुल्लाह खूंखार आतंकी संगठन ISIS का सीनियर कमांडर है. शरीफुल्लाह ने ही कथित तौर पर अमेरिका में साल 2021 में हुए एबी गेट आतंकी हमले की योजना बनाई थी. यह आत्मघाती हमला आतंकी 26 अगस्त, 2021 को उस समय हुआ था, जब अमेरिकी सेना अफगानिस्तान से वापस लौट रही थी. दो आत्मघाती हमलावरों द्वारा किए गए इस हमले में 13 अमेरिकी सैनिक मारे गए थे. साथ ही 170 अफगान नागरिकों की भी मौत हो गई थी. इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने ली थी. इस हमले की साजिश रचने वाले लोगों में से आत्मघाती हमलावरों के हैंडलर को अफगान तालिबान ने मार गिराया था, जिसकी जानकारी अप्रैल, 2023 में व्हाइट हाउस ने सबके साथ साझा की थी. उस समय ही साजिश रचने वालों में मोहम्मद शरीफुल्लाह का नाम भी सामने आया था और अमेरिका ने उसकी तलाश शुरू की थी.
CIA की रिपोर्ट पर पाकिस्तान ने दबोचा शरीफुल्लाह
अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA ने इस हमले में शरीफुल्लाह का नाम सामने आने के बाद उसे तलाश लिया था और उसे दबोचने के लिए निगरानी शुरू कर दी थी. एक्सियोस की रिपोर्ट के मुताबि, शरीफुल्लाह का नाम 'जफर' भी है. जब CIA खुद शरीफुल्लाह को नहीं दबोच सकी तो उसने उसके छिपे होने के ठिकाने की विशेष खुफिया जानकारी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI को दी थी. इसके बाद पाकिस्तानी सेना की स्पेशल फोर्सेज ने शरीफुल्लाह को पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा के पास दबोच लिया था.
पाकिस्तान की इसी मदद के लिए कहा ट्रंप ने शुक्रिया
CNN ने व्हाइट हाउस के एक अधिकारी के हवाले से 4 मार्च को एक रिपोर्ट छापी थी, जिसमें बताया गया था कि इस हमले का जिम्मेदार आतंकी गिरफ्तार कर लिया गया है. इस गिरफ्तारी में पाकिस्तान ने मदद की है और अब इस आतंकी को मुकदमा चलाने के लिए अमेरिका लाया जा रहा है. इसी आतंकी की गिरफ्तारी और प्रत्यर्पण में मदद के लिए ट्रंप ने अब पाकिस्तान को अपनी संसद में शुक्रिया कहा है. ट्रंप के बाद FBI के नए डायरेक्टर काश पटेल ने भी एक्स (पहले ट्विटर) पर इसी पुष्टि की. उन्होंने कहा,'अफगानिस्तान से विनाशकारी वापसी के दौरान एबी गेट पर 13 अमेरिकी सैनिकों की हत्या के लिए जिम्मेदार आतंकियों में से एक को जस्टिस डिपार्टमेंट, FBI और CIA ने प्रत्यर्पित कर लिया है. हम इन अमेरिकी हीरो और उनके परिवारों को न्याय दिलाने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ गए हैं.'
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

जिस शरीफुल्लाह के लिए ट्रंप ने पाकिस्तान को 'थैंक्यू' कहा, उसकी 'शराफत' भी जान लीजिए