भारत जैसे देश में जहां बेरोजगारी एक बड़ा मुद्दा हो और जिसे लेकर हर दूसरे दिन अख़बार, टीवी चैनल्स और न्यूज़ वेब साइट्स पर विभिन्न आंकड़े आते हों. वहां क्या युवा और महिलाएं क्या रिटायर हो चुके लोग. सब यही चाहते हैं कि, कोई चिराग उनके हाथ लगे. वो उसे घिसें और उसमें से निकला जिन्न उनपर पैसों की बरसात कर दे. अपनी इसी मंशा की पूर्ति के लिए लोग शार्ट कट्स का रास्ता अपनाते हैं. जो शुरू शुरू में तो उन्हें मजा देता है. लेकिन फिर बाद में उनके साथ ऐसा बहुत कुछ होता है, जो उन्हें कहीं का नहीं छोड़ता. वर्तमान में इसे ही Pig Butchering Scam की संज्ञा दी जा रही है. 

जी हां बिलकुल सही सुना आपने. हालिया दिनों में चर्चित Pig Butchering Scam या Investment Scam अपनी तरह का एक अनोखा साइबर फ्रॉड है. जिसका शिकार युवा, महिलाएं, स्टूडेंट्स और हर वो शख्स है. जो बिना किसी मेहनत के कम समय में अधिक से अधिक पैसा कमाना चाहता है. 

चूंकि इस तरह की धोखाधड़ी ने सरकार के भी माथे पर चिंता के बल ला दिए हैं. गृह मंत्रालय की वार्षिक रिपोर्ट में इसका जिक्र है.  रिपोर्ट में कहा गया है कि इसे अंजाम देने के लिए स्कैमर्स द्वारा गूगल सर्विसेस की क्षरण ली जा रही है.

कहां से अस्तित्व में आया ये फ्रॉड 

रिपोर्ट ने गूगल ऐडवर्टाइजमेंट का हवाला दिया है और कहा है कि इस स्कैम की शुरुआत 2016 में चीन में हुई.  पहले कुछ ही लोग इसका शिकार हुए और क्योंकि इसका कोई विशेष संज्ञान नहीं लिया गया. अपराधी भी बेख़ौफ़ हुए और उन्होंने भी अधिक से अधिक लोगों को निशाना बनाना शुरू किया और लोग बेवकूफ बन सकें इसके लिए क्रिप्टोकरेंसी का सहारा लिया गया.  

ऊपर हमनें गूगल ऐडवर्टाइजमेंट का जिक्र किया है. तो ये बताना भी जरूरी हो जाता है कि 'गूगल ऐडवर्टाइजमेंट प्लेटफॉर्म टार्गेटेड एडवर्टाइजमेंट को सीमा के पार दिखाने की सुविधा देता है. यही Pig Butchering scam का आधार है.

बताया जा रहा है कि वर्तमान में ये एक वैश्विक घटना बन गया है, जिसमें बड़ी संख्य में मनी लॉन्ड्रिंग और साइबर स्लेवरी दुनिया के सामने आ रही है. 

ऐसे अपराधों को रोकने के लिए गृह मंत्रालय के इंडियन साइबर क्राइम कॉर्डिनेशन सेंटर ने गूगल के साथ पार्टनरशिप की है. इसके तहत गूगल खतरे को भांप लेता है और समय रहते उसकी जानकारी दे देता है ताकि इसपर जरूरी एक्शन लिया जा सके.  

कहा जा रहा है कि स्कैम को अंजाम देने के लिए साइबर क्रिमिनल्स स्पॉन्सर्ड फेसबुक पोस्ट का सहारा ले रहे हैं., सरकार के मुताबिक ' ऐसे लिंक्स जिन्हें देखकर इस बात की अनुभूति हो रही है कि वो स्कैम हो सकते हैं, उनकी पहचान की जा रही है. और वो तमाम फेसबुक पेज जो भ्रामक जानकारी फैला रहे हैं उनके खिलाफ उचित एक्शन लिया जा रहा है.'

वॉट्सऐप से है सबसे ज्यादा खतरा 

अपनी रिपोर्ट में गृह मंत्रालय ने इस बात का वर्णन किया है कि सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफार्म के रूप में वॉट्सऐप भारत में साइबर क्रिमिनल्स की पहली पसंद है. देश में सबसे ज्यादा फ्रॉड साइबर क्रिमिनल्स इसी के माध्यम से कर रहे हैं.  

Pig Butchering Scam को ध्यान में रखते हुए जो डेटा होम मिनिस्ट्री से आया है, उसके अनुसार उसके पास वॉट्सऐप से जुड़ी 14746 शिकायतें हैं, जबकि टेलीग्राम से जुड़ी 7651, इंस्टाग्राम से जुड़ी 7152,फेसबुक से जुड़ी 7051 और यूट्यूब से जुड़ी 1135 शिकायतें मिली हैं. ये सभी शिकायतें मार्च 2024 तक की हैं. 

बताया जा रहा है कि इन रिपोर्ट्स को तमाम  स्टेकहोल्डर्स से शेयर कर दिया गया है. साथ ही मिनिस्ट्री ने एक साइबर वॉलंटियर फ्रेमवर्क भी लॉन्च किया है. इसके तहत आम नागरिक खुद को इनरोल कर सकते हैं और इंटरनेट पर मौजूद ऐसे कंटेंट के खिलाफ रिपोर्ट कर सकते हैं. 

इस फ्रेमवसिस्टम (CFCFRMS) को भी इस प्लेटफॉर्म से इंटीग्रेट किया गया है. गृह मंत्रालय के मुताबिक, अप्रैल 2021 में लॉन्चिंग के बाद से इस प्लेटफॉर्म ने  16 अरब रुपये फ्रॉडस्टर्स के हाथों में जाने से बचाए हैं. इससे 5.75 लाख लोगों को फायदा मिला है.  

बहरहाल अब जबकि Pig Butchering Scam ट्रेंड में आ ही गया है.  तो जाते जाते हमारे लिए भी ये बता देना जरूरी हो जाता है कि इससे खतरा उन तमाम लोगों को है जो पैसा कमाने के लिए उन साधनों का इस्तेमाल करते हैं जो लीगल नहीं हैं और जिनको करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेना पड़ता है.

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
What is Pig Butchering Scam or Investment scam new tactics by scammers for online fraud what are home ministry guidelines
Short Title
जानें Online Fraud की लिस्ट में एंट्री लेने वाले Pig Butchering Scam की पूरी ABC
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
हालिया दिनों में Pig Butchering Scam को लेकर तमाम बातें हो रही हैं
Date updated
Date published
Home Title

जानें Online Fraud की लिस्ट में एंट्री लेने वाले Pig Butchering Scam की पूरी ABC?  

Word Count
750
Author Type
Author