सोशल मीडिया पर अक्सर ही अपने पोस्ट के चलते विवाद खड़ा कर सुर्खियां बटोरने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं. ट्रंप ने अपने सोशल प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर एक विचित्र एआई-जनरेटेड वीडियो साझा किया है, जिसमें उनकी प्रस्तावित योजना के तहत गाजा का एक दृश्य दिखाया गया है. 78 साल के ट्रंप ने बिना किसी टिप्पणी के साझा किए गए फुटेज में युद्ध से तबाह हुए क्षेत्र को दिखाया है, जिसके बाद एक कैप्शन दिखाई देता है- 'Gaza 2025... What's Next?'
इसके बाद यह क्षेत्र विदेशी बीच, दुबई शैली की गगनचुंबी इमारतों, लक्जरी नौकाओं और पार्टी करने वाले लोगों के साथ एक मध्य पूर्वी स्वर्ग में तब्दील हो गया है.इसमें एक 'ट्रंप गाजा' टॉवर और अमेरिकी राष्ट्रपति की एक विशाल, सुनहरी मूर्ति शामिल है. वीडियो में एक बच्चे को सड़क पर चलते हुए भी दिखाया गया है, जिसके हाथ में राष्ट्रपति के सिर का एक विशाल, सुनहरा गुब्बारा है.
वीडियो में ट्रंप को बिलकुल नाममात्र के कपड़े पहने एक बेली डांसर के साथ नाचते हुए भी दिखाया गया है. वीडियो में आगे ये भी दिखाता है कि ट्रंप इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ होटल रिसॉर्ट के पूल में सनबाथ लेते हुए कॉकटेल का आनंद ले रहे हैं.
वीडियो को लेकर दिलचस्प यह है कि इसमें एलन मस्क भी कई बार फुटेज में दिखाई देते हैं. एक्स, टेस्ला और स्पेसएक्स के अरबपति बॉस - जो अमेरिकी सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) का भी नेतृत्व करते हैं, उन्हें वीडियो में लोगों के लिए डॉलर को हवा में उछालते हुए भी दिखाया गया है.
Holy Shlit. President Trump just posted Trump Gaza on his Truth Social account. 🤣🤣🤣 pic.twitter.com/o44mmbtyk8
— Based DK (@Back_2TheMiddle) February 26, 2025
वीडियो के बैकग्राउंड में एक गाना भी है जिसके बोल अलग ही विवाद को जन्म देते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि वीडियो को पहली बार फरवरी की शुरुआत में व्हाइट हाउस से कोई स्पष्ट संबंध नहीं रखने वाले खातों द्वारा ऑनलाइन साझा किया गया था.
गौरतलब है कि ट्रंप ने इस साल की शुरुआत में इजरायल और हमास के बीच युद्ध समाप्त होने के बाद अपनी योजना की घोषणा की थी. इसमें दो मिलियन गाजावासियों को पड़ोसी अरब देशों में स्थानांतरित करना और इस क्षेत्र को 'मध्य पूर्व के रिवेरा' के रूप में विकसित करना शामिल है. ट्रंप ने गाजा को एक 'विध्वंस स्थल' के रूप में वर्णित किया, जहां 'लगभग हर इमारत ढह गई है'.
इजरायल-हमास युद्धविराम के बाद क्या होगा, इस बारे में अपने विचार को सामने रखते हुए उन्होंने प्रस्ताव रखा था कि, 'अमेरिका गाजा पट्टी पर कब्जा कर लेगा और हम इसके साथ काम भी करेंगे.'
उन्होंने कहा था कि इससे पहले कि वह 'नष्ट इमारतों से छुटकारा पाए', और 'इसे समतल करें' अमेरिका 'साइट पर मौजूद सभी खतरनाक बमों और अन्य हथियारों को नष्ट करने के लिए जिम्मेदार होगा'.
गाजा के तहत अपनी योजना में ट्रंप ने कहा था कि, 'मैंने जिन लोगों से बात की है, वे सभी इस विचार से खुश हैं कि संयुक्त राज्य अमेरिका उस भूमि के टुकड़े का मालिक हो, उसका विकास करे और हजारों नौकरियां पैदा करे.'
I feel physically sick at Trump’s Gaza clip. I just can’t comprehend how a human being could be so vile.
— 𝔗𝔯𝔲𝔱𝔥 𝔐𝔞𝔱𝔱𝔢𝔯𝔰 (@politicsusa46) February 26, 2025
Can I ask EVERYONE TO PLEASE REPOST THIS CLIP as a counter narrative. It’s essential we tell the truth about this horror show.
Let your repost finger do the talking.
🎥… pic.twitter.com/gMZlvoFoRR
मामले में रोचक ये कि व्हाइट हाउस ने इस प्रस्ताव को 'असाधारण' और 'दूरदर्शी' बताया था. बाद में ट्रंप की इन बातों की खूब निंदा भी की गई और कहा गया कि ट्रंप गाजा से फिलिस्तीनियों का जातीय सफाया करना चाहते हैं. बाद में हमास ने अपने एक अधिकारी के बयान में प्रस्तावों को 'हास्यास्पद और बेतुका' बताया.
मिस्र, जॉर्डन और सऊदी अरब, जो साथी अरब राष्ट्रों के रूप में फिलिस्तीनी मुद्दे का समर्थन करते हैं, ने भी ट्रंप की योजना को अस्वीकार कर दिया.
बहरहाल जिक्र ट्रंप द्वारा शेयर किये गए AI वीडियो का हुआ है तो बता दें कि इस वीडियो के सामने आने के बाद ट्रंप आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं. चाहे वो ट्रुथ हो या फिर माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट एक्स इस वीडियो के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को असंवेदनशील और अमानवीय कहा जा रहा है.
सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स ऐसे हैं जिनका मानना है कि इस वीडियो के जरिये ट्रंप ने न केवल एक बहुत छोटी हरकत की है. बल्कि उनका उद्देश्य उन मुल्कों को आहत करना है. जो अपने को फिलिस्तीन और गाजा का हिमायती कहते हैं. माना जा रहा है कि ट्रंप द्वारा शेयर किये गए इस AI वीडियो का असर बहुत देर तक और बहुत दूर तक रहेगा.
“Trump Gaza”.
— Arsen Ostrovsky 🎗️ (@Ostrov_A) February 26, 2025
Yes, President @realDonaldTrump did just post this Gaza AI video on his social media platforms. And yes it does include this image of him and PM Netanyahu. pic.twitter.com/l40bBkV5P0
खैर, वीडियो को लेकर तमाम वैश्विक नेताओं की क्या प्रतिक्रिया आती है इसका फैसला तो वक़्त करेगा. लेकिन जो वर्तमान है उसमें सीजफायर के बावजूद तमाम दुश्वारियां हैं जिनका सामना गाजा के लोगों को करना पड़ रहा है. आज भी तमाम लोग ऐसे हैं जिन्हें साफ़ भोजन पानी के अलावा दवा और इलाज नहीं मिल रहा.
जाते जाते हमारे लिए ये बता देना भी जरूरी है कि भले ही गाजा और फिलिस्तीन को लेकर कितनी भी बातें क्यों न कर ली जाएं. लेकिन सच्चाई यही है कि जनजीवन को पटरी पर वापस लाने में अभी बहुत लंबा वक़्त लगेगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Gaza का AI Video शेयर कर विवादों में आए Trump, मामले पर मुस्लिम मुल्कों की फ़िक्र जायज है!