भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए गर्व का क्षण है. टीम इंडिया दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेल रही है. मैच जीतकर कप और ख़िताब कौन अपने नाम करेगा? इसका फैसला अगले कुछ घंटों में हो जाएगा. लेकिन जो बात चर्चा का विषय है, वो ये कि क्या कप्तान रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा करेंगे? ध्यान रहे कि क्रिकेट के टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके रोहित के विषय में माना यही जा रहा है कि 2 साल बाद यानी 2027 में विश्व कप है. इसलिए वो अपने संन्यास के जरिये टीम में युवाओं के लिए जगह बना सकते हैं. 

रोहित और उनके संन्यास को लेकर भले ही सवालों की झड़ी लगी . लेकिन तमाम लोग हैं जिनका मानना है कि अभी रोहित को टीम में बने रहना चाहिए.  भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का शुमार भी ऐसे ही लोगों में है. उन्हें रोहित के संन्यास लेने का विचार पसंद नहीं आया है.

ध्यान रहे कि फाइनल से पहले शुभमन गिल ने यह कहकर अटकलों को और आगे बढ़ाया कि रोहित टूर्नामेंट के समापन के बाद प्रारूप में अपने भविष्य पर फैसला करेंगे. जिक्र सौरव गांगुली का हुआ है तो बता दें कि मीडिया से बात करते हुए उन्होंने याद दिलाया कि रोहित ने कुछ महीने पहले ही आईसीसी खिताब जीता है और उसका सम्मान किया जाना चाहिए.

रोहित के संन्यास पर अपना पक्ष रखते हुए सौरव ने कहा है कि रोहित शर्मा के संन्यास की चर्चा क्यों हो रही है? यह सवाल ही क्यों उठ रहा है? उन्होंने कुछ महीने पहले ही विश्व कप जीता है. मुझे नहीं पता कि चयनकर्ता क्या सोच रहे हैं, लेकिन रोहित बहुत अच्छा खेल रहे हैं.

सौरव का यह भी मानना है कि भारत न्यूजीलैंड से कहीं बेहतर है. भारत 2023 विश्व कप फाइनल में खेला, 2024 टी20 विश्व कप जीता और वे इस चैंपियंस ट्रॉफी में अभी भी अजेय हैं. वही टीम खेलेगी.

गांगुली की ही तरह टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ भी कहीं न कहीं रोहित शर्मा के समर्थन में नजर आ रहे हैं.  रोहित की उपलब्धि की सराहना करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया.

मोहम्मद कैफ ने रोहित शर्मा के लिए लिखा है कि, 'रोहित शर्मा को कप्तानी मिले सिर्फ 4 साल हुए हैं, लेकिन उनकी उपलब्धियां देखिए. अपनी टीम को सभी ICC इवेंट के फाइनल में ले जाने वाले एकमात्र कप्तान. आज चाहे जो भी हो, इससे उनकी नेतृत्व विरासत पर कोई असर नहीं पड़ेगा.सच्चे नेता और लीजेंड.'

बहरहाल न्यूजीलैंड के साथ भारत का ये मुकाबला रोहित शर्मा के लिहाज से बहुत अहम है.  पूरे देश की निगाहें उनपर इसलिए भी हैं क्योंकि अगर रोहित शर्मा ट्रॉफी उठाते हैं, तो वह सौरव गांगुली और एमएस धोनी के बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन जाएंगे और यही इंडियन क्रिकेट टीम में उनकी दिशा और दशा का निर्धारण करेगा.

Url Title
Sourav Ganguly shuns idea over Rohit Sharma retiring after Champions Trophy Mohammad Kaif praising Indian Caption on X
Short Title
दिग्गजों ने भी स्पष्ट किया, रोहित शर्मा के लिए वक्त अभी संन्यास का नहीं है!
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
रोहित के संन्यास पर सौरव गांगुली ने कुछ बेहद जरूरी बातें की हैं
Date updated
Date published
Home Title

देश के साथ दिग्गजों ने भी स्पष्ट किया, रोहित शर्मा के लिए वक्त अभी संन्यास का नहीं है!

Word Count
525
Author Type
Author