US Presidential Elections 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव खत्म हो चुके हैं. रिपब्लिकन कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप वो करने में कामयाब हुए जिसकी कल्पना डेमोक्रेट्स ने कभी सपने में भी की थी. चुनाव पूर्व अपनी जनसभाओं में कमला हैरिस ने जो भी कहा, उसका आम अमेरिकी आवाम पर कोई खास असर नहीं हुआ.  स्वयं राजनीतिक विश्लेषक तक इस बात को लेकर सहमत हैं कि जिस तरह अमेरिका में डोनाल्ड इतिहास रचने में कसमयाब हुए उसकी एक बड़ी वजह एंटी इंकम्बेंसी के अलावा प्रवासियों की समस्या और युद्ध था. जिक्र युद्ध का हुआ है तो बता देना ज़रूरी हो जाता है कि व्लादिमीर पुतिन ने अगले अमेरिकी राष्ट्रपति को बधाई दी है और उन्हें 'साहसी' बताया है.

ध्यान रहे कि ट्रंप  ने 2024 के चुनाव में निर्णायक जीत हासिल की है. उन्होंने राष्ट्रपति पद को सुरक्षित करने के लिए आवश्यक 270 इलेक्टोरल कॉलेज वोटों को आसानी से पार कर लिया और पांच महत्वपूर्ण राज्यों में ऐतिहासिक जीत दर्ज की.

बता दें कि अपने पूरे अभियान के दौरान, ट्रंप ने इस बात पर बल दिया था कि वह रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को केवल 24 घंटों में समाप्त कर देंगे. दिलचस्प ये कि ट्रंप ने अपनी किसी भी जनसभा में कभी ये खुलासा नहीं किया कि वह यह सब कैसे और किस तरह करेंगे.

रूस की सबसे बड़ी  रिसॉर्ट सिटी सोची में बोलते हुए रूसी नेता ने राष्ट्रपति-चुनाव की 'संबंधों को बहाल करने की इच्छा' का भी उल्लेख किया, लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें नहीं पता कि ट्रंप 2.0 और इसका काम करने का तरीका क्या होगा. 

वैसे रूस यूक्रेन युद्ध और अमेरिकी चुनावों के बीच एक रोचक तथ्य ये भी है कि यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की पहले ही ट्रंप को उनकी जीत पर बधाई दे चुके हैं. ज़ेलेंस्की ने चिंता जताई थी कि रूस के साथ युद्ध को जल्दी खत्म करने की उनकी योजना का मतलब 'यूक्रेन के लिए नुकसान' होगा. 

ध्यान रहे कि अमेरिका में ट्रंप की जीत पर पुतिन की भी पैनी नजर है. सोची में दी गई अपनी स्पीच में पुतिन ने कहा है कि ट्रंप के 'उनके जीवन पर हमले के समय के व्यवहार ने मुझ पर गहरा प्रभाव डाला. अपने इस बयान पर जोर देते हुए रूसी राष्ट्रपति ने कहा है कि, 'वह (ट्रंप) एक साहसी व्यक्ति साबित हुए.' 'और यह सिर्फ़ हाथ उठाने और उनके और उनके साझा आदर्शों के लिए लड़ने के आह्वान के बारे में नहीं है.

पुतिन के मुताबिक ट्रंप ने बहुत सही तरीके से और साहसपूर्वक, एक आदमी की तरह व्यवहार किया. पुतिन ने कहा कि उन्हें लगा कि जब ट्रंप पिछली बार राष्ट्रपति थे, तो उन्हें 'हर तरफ से परेशान किया गया था', वहीं उन्होंने ये भी कहा कि अब क्या होगा मुझे नहीं पता. 

रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि ट्रंप ने 'रूस के साथ संबंधों को बहाल करने, यूक्रेनी संकट को समाप्त करने में मदद करने की इच्छा के बारे में जो कहा है, वह मेरे विचार में, कम से कम ध्यान देने योग्य है.'

बहरहाल जिस तरह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ट्रंप की तारीफ की है. इतना तो तह हो गया है कि बतौर राष्ट्रपति ट्रंप का ये कार्यकाल दुनिया भर के नेताओं का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करेगा. ट्रंप द्वारा लिए गए फैसलों पर दुनिया की पैनी नजर तो रहेगी ही साथ ही लोग ये भी देखेंगे कि अगले चार सालों तक ट्रंप का मिजाज और उनकी कार्यप्रणाली कैसी होने वाली है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
Russian President Vladimir Putin Praising US President Donald Trump has some important diplomatic meaning
Short Title
Trump की तारीफ कर बहादुर बताना, Putin की मुहब्बत कम मजबूरी ज्यादा है!
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अचानक ट्रंप की तारीफ कर पुतिन ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं
Date updated
Date published
Home Title

US Election : Trump की तारीफ कर बहादुर बताना, Putin की मुहब्बत कम मजबूरी ज्यादा है!

Word Count
590
Author Type
Author