डीएनए हिंदी: Train Accident Updates- ओडिशा के बालासोर जिले के बाहानगा बाजार इलाके में शुक्रवार शाम करीब 7 बजे अचानक रेलवे ट्रैक भयानक धमाकों की आवाजों से गूंज उठा. ये धमाकों की आवाज एक या दो नहीं बल्कि तीन ट्रेन के आपस में टकराने की थी. इस भयानक हादसे का शिकार 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस, 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी हुई है. इस हादसे में अब तक 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 200 से ज्यादा घायल हैं, जिनमें से बहुत सारे लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन देर रात भी जारी है.

ये हादसा कैसे हुआ और इसके बाद अब तक क्या-क्या हुआ है, आइए 5 पॉइंट्स में बताते हैं आपको पूरी जानकारी.

पढ़ें- Coromandel Express Accident: ओडिशा ट्रेन हादसे में अब तक 70 लोगों की मौत, 500 से ज्यादा घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

1. ऐसे हुआ इतना भयानक हादसा

ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना के मुताबिक, इस ट्रैक पर सबसे पहले हावड़ा जा रही 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस दुर्घटना का शिकार हुई. सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई कोच बाहानगा बाजार इलाके में अचानक डिरेल होकर पटरी से उतर गए. ये डिब्बे इतनी स्पीड पर डिरेल हुए कि दूसरी पटरी पर जा पहुंचे. इसी दौरान दूसरी पटरी पर 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस आ रही थी, जिसकी टक्कर सुपरफास्ट एक्सप्रेस के डिब्बों से हो गई. इस टक्कर के कारण ट्रेन को लगे तेज झटके से उसके भी 7 डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए. कोरोमंडल एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतरने के बाद तीसरे ट्रैक से गुजर रही एक मालगाड़ी से टकरा गए और वह भी दुर्घटना का शिकार हो गई. इस तरह एक हादसे में 3 ट्रेन एकसाथ शिकार बन गईं.

पढ़ें- Odisha Train Accident: 'किसी का हाथ गायब तो किसी का पैर, एक-दूसरे पर पड़े थे लोग', यात्री ने बताया आखों देखा मंजर

2. अब तक 50 लोगों की मौत और 132 ऑफिशियली घायल

ट्रेन हादसे में 132 लोगों के घायल होने की ऑफिशियली पुष्टि की गई है, जिन्हें सोरो सीएचसी, गोपालपुर सीएचसी और खांटापाड़ा पीएचसी में भर्ती कराया गया है. कुछ घायलों को अन्य जगह भी भेजा गया है. मरने वालों की संख्या पर रेल मंत्रालय के अधिकारियों और ओडिशा के मुख्य सचिव का कहना है कि अब तक सही आंकड़ा नहीं मिल सका है. हालांकि ये बात सभी ने मानी है कि हादसे में बहुत सारे लोग मारे गए हैं. मौके पर घायलों और शवों को ले जाने के लिए 50 एंबुलेंस बुलाई गई थीं, लेकिन संख्या बहुत ज्यादा होने के कारण आसपास से बसें मंगाकर उनमें घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है और शव भी ले जाए गए हैं. PTI ने रेलवे सूत्रों के हवाले से 50 से ज्यादा लोगों की मौत होने और करीब 179 लोग घायल होने का दावा किया है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में हादसे में मरने वालों की संख्या 70 बताई जा रही है.

पढ़ें- Odisha Train Accident: कल हुई थी सुरक्षा पर चिंतन बैठक, आज हो गया इतना बड़ा हादसा, कब मिलेगा रेलवे को 'कवच'

3. चल रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन, हेल्पलाइन नंबर जारी

रेस्क्यू ऑपरेशन में स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (SDRF) के साथ ही रेलवे रेस्क्यू दल को लगाया गया था. बाद में इनकी मदद के लिए NDRF की कई टीमों को भेजा गया है. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि भुवनेश्वर और कोलकाता से भी रेस्क्यू टीमों को मौके पर रवाना किया गया है. साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन में इंडियन एयरफोर्स की भी मदद ली गई है. बालासोर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मौके पर हैं. इसके अलावा केंद्रीय रेल मंत्री घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक राजधानी भुवनेश्वर में ही कंट्रोल रूम में रहकर राहत कार्य की निगरानी कर रहे हैं. 

पढ़ें- Odisha Train Accident: नदी में गिरी, पटरी से उतरी, आपस में टकराई, पढ़ें भारतीय रेलवे के 10 सबसे बड़े हादसे

रेलवे ने यात्रियों के परिजनों की सहायता के लिए कई हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं. ये हेल्पलाइन नंबर हावड़ा (033-26382217), खड़गपुर ( 8972073925, 9332392339), बालासोर (8249591559, 7978418322), शालीमार (कोलकाता) (9903370746), रेलमदद (044-2535 4771) हैं. इसके अलावा चेन्नई में कंट्रोल ऑफिस और स्पेशल बूथ खोला गया है. वहां हेल्प लाइन नंबर 044- 25330952, 044-25330953 और 044-25354771 पर संपर्क किया जा सकता है. 

पढ़ें- Odisha Train Accident: रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, अपनों की जानकारी लेने के लिए यहां करें कॉल

4. बंद कर दिया गया है इस रूट पर ट्रेन संचालन

रेलवे ने इस रूट पर ट्रेनों का आवागमन बंद कर दिया है. हादसे के बाद दक्षिण पूर्व रेलवे ने पुरी एक्सप्रेस 12837, यशवंतपुर एक्सप्रेस 12863, संतरागाछी पुरी स्पेशल 02837, शालीमार-संबलपुर 20831, चेन्नई मेल 12839 को रद्द करने की घोषणा की है. इसके अलावा ट्रेन नंबर- 22807, ट्रेन नंबर- 18409, ट्रेन नंबर- 22817, ट्रेन नंबर 15929, ट्रेन नंबर- 22873, 12840 चेन्नई सेंट्रल-हावड़ा, 18048 वास्को डी गामा- शालीमार और सिकंदराबाद-शालीमार साप्ताहिक ट्रेनों के रूट डायवर्ट कर दिए गए हैं. 

पढ़ें- Odisha Train Accident: कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे के बाद कई ट्रेनें कैंसिल, कुछ के बदले रूट्स, देखें पूरी लिस्ट

5. पीएम और रेल मंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान

हादसे में मरने वाले और घायलों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अलग-अलग मुआवजे का ऐलान किया है. पीएम ने मरने वालों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की मदद प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से देने का ऐलान किया है. रेल मंत्री ने मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल होने वालों को 2-2 लाख रुपये और मामूली घायलों को 50-50 हजार रुपये की मदद देने की घोषणा की है.

पढ़ें- Odisha Train Accident: ओडिशा ट्रेन हादसे के पीड़ितों को मिलेगा दोहरा मुआवजा, जानिए किसने कितनी रकम का किया ऐलान

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Odisha Train Accident Coromandel Express 3 trains collision in balasore read explained all details in 5 points
Short Title
कैसे हुई तीन ट्रेनों की टक्कर, क्या थी वो बड़ी चूक, जानें बालासोर हादसे से जुड़ी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Odisha Train Accident
Caption

Odisha Train Accident

Date updated
Date published
Home Title

Odisha Train Accident: कैसे हुई तीन ट्रेनों की टक्कर, क्या थी वो बड़ी चूक, जानें बालासोर हादसे से जुड़ी 5 मुख्य बातें