डीएनए हिंदी: Train Accident Updates- ओडिशा के बालासोर जिले के बाहानगा बाजार इलाके में शुक्रवार शाम करीब 7 बजे अचानक रेलवे ट्रैक भयानक धमाकों की आवाजों से गूंज उठा. ये धमाकों की आवाज एक या दो नहीं बल्कि तीन ट्रेन के आपस में टकराने की थी. इस भयानक हादसे का शिकार 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस, 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी हुई है. इस हादसे में अब तक 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 200 से ज्यादा घायल हैं, जिनमें से बहुत सारे लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन देर रात भी जारी है.
ये हादसा कैसे हुआ और इसके बाद अब तक क्या-क्या हुआ है, आइए 5 पॉइंट्स में बताते हैं आपको पूरी जानकारी.
#WATCH ओडिशा के बालासोर ज़िले में ट्रेन दुर्घटना के दृश्य जहां दो यात्री ट्रेनें और एक मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है pic.twitter.com/Ji5HtamCr2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2023
1. ऐसे हुआ इतना भयानक हादसा
ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना के मुताबिक, इस ट्रैक पर सबसे पहले हावड़ा जा रही 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस दुर्घटना का शिकार हुई. सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई कोच बाहानगा बाजार इलाके में अचानक डिरेल होकर पटरी से उतर गए. ये डिब्बे इतनी स्पीड पर डिरेल हुए कि दूसरी पटरी पर जा पहुंचे. इसी दौरान दूसरी पटरी पर 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस आ रही थी, जिसकी टक्कर सुपरफास्ट एक्सप्रेस के डिब्बों से हो गई. इस टक्कर के कारण ट्रेन को लगे तेज झटके से उसके भी 7 डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए. कोरोमंडल एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतरने के बाद तीसरे ट्रैक से गुजर रही एक मालगाड़ी से टकरा गए और वह भी दुर्घटना का शिकार हो गई. इस तरह एक हादसे में 3 ट्रेन एकसाथ शिकार बन गईं.
#WATCH ओडिशा के बालासोर जिले में दो यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई जिसमें कई लोग घायल हुए हैं। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2023
(वीडियो घटनास्थल से है) pic.twitter.com/tMMpuHpqcB
2. अब तक 50 लोगों की मौत और 132 ऑफिशियली घायल
ट्रेन हादसे में 132 लोगों के घायल होने की ऑफिशियली पुष्टि की गई है, जिन्हें सोरो सीएचसी, गोपालपुर सीएचसी और खांटापाड़ा पीएचसी में भर्ती कराया गया है. कुछ घायलों को अन्य जगह भी भेजा गया है. मरने वालों की संख्या पर रेल मंत्रालय के अधिकारियों और ओडिशा के मुख्य सचिव का कहना है कि अब तक सही आंकड़ा नहीं मिल सका है. हालांकि ये बात सभी ने मानी है कि हादसे में बहुत सारे लोग मारे गए हैं. मौके पर घायलों और शवों को ले जाने के लिए 50 एंबुलेंस बुलाई गई थीं, लेकिन संख्या बहुत ज्यादा होने के कारण आसपास से बसें मंगाकर उनमें घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है और शव भी ले जाए गए हैं. PTI ने रेलवे सूत्रों के हवाले से 50 से ज्यादा लोगों की मौत होने और करीब 179 लोग घायल होने का दावा किया है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में हादसे में मरने वालों की संख्या 70 बताई जा रही है.
ओडिशा: चेन्नई हावड़ा कोरोमंडल एक्सप्रेस ओडिशा के बालासोर में बहानागा स्टेशन के पास पटरी से उतर गई। घटनास्थल पर बचाव अभियान जारी है। https://t.co/h0vE0vaBZJ pic.twitter.com/RoYSM9DQ2I
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2023
Odisha train accident: 179 people injured, around 50 feared dead, say officials
— Press Trust of India (@PTI_News) June 2, 2023
3. चल रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन, हेल्पलाइन नंबर जारी
रेस्क्यू ऑपरेशन में स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (SDRF) के साथ ही रेलवे रेस्क्यू दल को लगाया गया था. बाद में इनकी मदद के लिए NDRF की कई टीमों को भेजा गया है. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि भुवनेश्वर और कोलकाता से भी रेस्क्यू टीमों को मौके पर रवाना किया गया है. साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन में इंडियन एयरफोर्स की भी मदद ली गई है. बालासोर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मौके पर हैं. इसके अलावा केंद्रीय रेल मंत्री घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक राजधानी भुवनेश्वर में ही कंट्रोल रूम में रहकर राहत कार्य की निगरानी कर रहे हैं.
#WATCH एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर हैं। 600-700 रेस्क्यू फोर्स वहां पर काम कर रही हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन रात भर चलेगा। हमारी प्राथमिकता घायलों को बचाना है और उनका इलाज कराना है: ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना #OdishaTrainAccident pic.twitter.com/rQLtF8bwqg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2023
रेलवे ने यात्रियों के परिजनों की सहायता के लिए कई हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं. ये हेल्पलाइन नंबर हावड़ा (033-26382217), खड़गपुर ( 8972073925, 9332392339), बालासोर (8249591559, 7978418322), शालीमार (कोलकाता) (9903370746), रेलमदद (044-2535 4771) हैं. इसके अलावा चेन्नई में कंट्रोल ऑफिस और स्पेशल बूथ खोला गया है. वहां हेल्प लाइन नंबर 044- 25330952, 044-25330953 और 044-25354771 पर संपर्क किया जा सकता है.
Derailment of 12841 Shalimar - Chennai Coromandel Express
— ANI (@ANI) June 2, 2023
Howrah Helpline Number: 033-26382217
Kharagpur Helpline Number: 8972073925 & 9332392339
Balasore Helpline Number: 8249591559 & 7978418322
Shalimar Helpline Number: 9903370746
(Source: South Eastern Railway)
पढ़ें- Odisha Train Accident: रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, अपनों की जानकारी लेने के लिए यहां करें कॉल
4. बंद कर दिया गया है इस रूट पर ट्रेन संचालन
रेलवे ने इस रूट पर ट्रेनों का आवागमन बंद कर दिया है. हादसे के बाद दक्षिण पूर्व रेलवे ने पुरी एक्सप्रेस 12837, यशवंतपुर एक्सप्रेस 12863, संतरागाछी पुरी स्पेशल 02837, शालीमार-संबलपुर 20831, चेन्नई मेल 12839 को रद्द करने की घोषणा की है. इसके अलावा ट्रेन नंबर- 22807, ट्रेन नंबर- 18409, ट्रेन नंबर- 22817, ट्रेन नंबर 15929, ट्रेन नंबर- 22873, 12840 चेन्नई सेंट्रल-हावड़ा, 18048 वास्को डी गामा- शालीमार और सिकंदराबाद-शालीमार साप्ताहिक ट्रेनों के रूट डायवर्ट कर दिए गए हैं.
#WATCH ओडिशा ट्रेन हादसे में घायलों को बालासोर के अस्पताल में लाया गया। pic.twitter.com/Fv7G9EyBOc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2023
5. पीएम और रेल मंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान
हादसे में मरने वाले और घायलों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अलग-अलग मुआवजे का ऐलान किया है. पीएम ने मरने वालों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की मदद प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से देने का ऐलान किया है. रेल मंत्री ने मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल होने वालों को 2-2 लाख रुपये और मामूली घायलों को 50-50 हजार रुपये की मदद देने की घोषणा की है.
#OdishaTrainAccident केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए 2 लाख रुपए और मामूली चोटों वाले लोगों के लिए 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। pic.twitter.com/x2lHEAOBYi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2023
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Odisha Train Accident: कैसे हुई तीन ट्रेनों की टक्कर, क्या थी वो बड़ी चूक, जानें बालासोर हादसे से जुड़ी 5 मुख्य बातें