Lok Sabha Elections 2024: भाजपा ने लोकसभ चुनाव (Lok Sabha Chunav 2024) के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में 72 नाम घोषित किए हैं. 10 राज्यों व 1 केंद्र शासित प्रदेश की सीटों पर ये नाम घोषित किए गए हैं. भाजपा ने पहली लिस्ट में भी 195 नाम घोषित किए थे. अब दूसरी लिस्ट के साथ ही भाजपा 267 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है, जिनमें महज एक ही मुस्लिम को टिकट दिया गया है. यह टिकट भी पहली लिस्ट (BJP Candidates List) में घोषित किया गया था, जबकि दूसरी लिस्ट (BJP Lok Sabha Candidates Second List) में अब एक भी मुस्लिम नाम शामिल नहीं है. राजनीतिक एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसके जरिये भाजपा चुनाव में ध्रुवीकरण की अपनी पुरानी रणनीति आजमा रही है, जिसके जरिये हिंदू और मुस्लिम वोट को एक-दूसरे के खिलाफ संगठित कर वह अपनी जीत सुनिश्चित करती रही है. 


यह भी पढ़ें- BJP Candidate List: दूसरी सूची में भी 3 पूर्व मुख्यमंत्रियों को टिकट, महाराष्ट्र में उतारीं सबसे ज्यादा महिलाएं


क्या है भाजपा की रणनीति

दरअसल भाजपा चुनावों में वोटों का धार्मिक आधार पर ध्रुवीकरण करने की कोशिश करती है. इसमें भाजपा की कोशिश हिंदू वोटर्स को जात-बिरादरी के दायरे से ऊपर उठकर मुस्लिम समुदाय के खिलाफ एकजुट वोटबैंक के तौर पर खड़ा करने की रहती है. यह रणनीति भाजपा हर लेवल के चुनाव में अपनाती है, जिसका लाभ भी उसे मिलता रहा है. इसे 80-20 की राजनीति कहा जाता है. 


यह भी पढ़ें- BJP Candidates List 2024: दिल्ली की बची 2 सीटों पर BJP ने उतारे उम्मीदवार, पूर्वी दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा को दिया टिकट


कैसे मिलता भाजपा को इसका लाभ

भाजपा मुस्लिमों के बजाय अपने अधिकतर उम्मीदवार हिंदू चुनती है. यहां तक कि जिन सीटों पर मुस्लिम मतदाता 60 फीसदी से भी ज्यादा है, वहां भी वह हिंदुओं को ही टिकट देने की कोशिश करती है और मुस्लिमों को नजरअंदाज करती है. इससे वह हिंदू हितैषी दिखती है, जबकि इसकी काट के लिए विपक्षी दल मुस्लिम उम्मीदवार घोषित करते हैं. इससे भाजपा के हिंदू मतदाता के सामने एक-एक सीट पर 2 से 3 मुस्लिम उम्मीदवार उतर जाते हैं और अल्पसंख्यक वोट उनके बीच बंट जाता है. मुस्लिम कैंडिडेट्स के सामने इकलौता हिंदू कैंडिडेट होने के कारण हिंदू वोटर्स भी उसके पक्ष में एकजुट हो जाते हैं. इस ध्रुवीकरण का सीधा लाभ हिंदू कैंडिडेट को मिलता है और वह जीत जाता है. इससे भाजपा को आसानी से सीट मिल जाती है.


यह भी पढ़ें- करनाल से खट्टर तो फरीदाबाद से कृष्णपाल गुर्जर को टिकट, देखें हरियाणा से BJP ने किसे कहां से उतारा


इस बार केरल में दिया है बस एक मुस्लिम को टिकट

भाजपा ने लोकसभा उम्मीदवारों की दोनों सूची में मुस्लिम समुदाय को इकलौता टिकट पहली लिस्ट में दिया था. पहली लिस्ट में भाजपा के 195 उम्मीदवारों के बीच भाजपा का इकलौता मुस्लिम कैंडिडेट केरल में घोषित किया गया था. भाजपा ने केरल की मलप्पुरम सीट पर कालीकट यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति डॉ. अब्दुल सलाम को उतारा है. डॉ. सलाम केरल में मशहूर शिक्षाविद् हैं. उन्हें टिकट देने का लाभ भाजपा को अन्य सीटों पर भी मिल सकता है.


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: BJP के 72 उम्मीदवारों में 15 महिलाएं, जानिए दो लिस्ट में पार्टी ने कितनी महिलाओं को दिया टिकट


यूपी-बिहार के मुस्लिम नेताओं में बेचैनी

भाजपा की पहली लिस्ट के बाद अब दूसरी लिस्ट में भी मुस्लिम नेताओं को टिकट नहीं देने की रणनीति सामने आई है. इससे उत्तर प्रदेश और बिहार में भाजपा से जुड़े मुस्लिम नेताओं में बेचैनी के हालात बन गए हैं. अभी इन दोनों राज्यों में बड़ी संख्या में टिकट घोषित होने से बचे हुए हैं. पहली दो लिस्ट में मुस्लिम चेहरे नहीं होने से इन दोनों राज्यों के मुस्लिम नेताओं को अपने लिए कोई भी जगह नहीं बनने का खतरा पैदा हो गया है. हालांकि इन दोनों ही राज्यों में भाजपा के पास कई अहम मुस्लिम चेहरे मौजूद हैं. 

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Url Title
Lok Sabha ELections 2024 BJP candidate list only one muslim in 267 candidates lok sabha chunav 2024 explained
Short Title
भाजपा की 2 सूची में 267 उम्मीदवार, मुस्लिम बस एक, क्या ध्रुवीकरण के लिए अपनाई ये
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
राजनाथ सिंह, पीएम नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह.
Date updated
Date published
Home Title

भाजपा की 2 सूची में 267 उम्मीदवार, मुस्लिम बस एक, क्या ध्रुवीकरण के लिए अपनाई ये रणनीति?

Word Count
692
Author Type
Author