Zoya Khan Wife Of Hashim Baba Nabbed By Delhi Police: हिंदुस्तान जैसे देश में जिक्र जब भी अपराध, उसमें भी संगठित अपराध का होता है, कई चौंकाने वाली बातें हमारे सामने आती हैं. पता चलता है कि देश का कोई भी शहर इससे बचा नहीं है. देश के लगभग हर शहर में अपराधियों के अपने गैंग और अपराध करने का अपना तरीका है. राजधानी दिल्ली भी इससे अछूती नहीं है. शायद ही कोई दिन बीतता हो जब हम दिल्ली से जुड़ी क्राइम की वारदातों को न सुनते हों. किसी और शहर की तरह दिल्ली में भी हत्या, जबरन वसूली, रंगदारी, ड्रग्स की स्मगलिंग और अन्य आपराधिक मामलों में तेजी देखने को मिली है.
जिक्र जब भी दिल्ली में अपराध का होता है तो तमाम गैंग्स और गैंगस्टर्स के नाम हमारे सामने आते हैं. दिल्ली पुलिस इन पर नकेल कसने की कितनी ही बातें क्यों न कर ले. मगर सच्चाई यही है कि तमाम अपराधी तिहाड़ जैसी जगहों से आज भी अपना गैंग संचालित कर रहे हैं और दिल्ली में अपराध के ग्राफ को बढ़ा रहे हैं.
सवाल होगा कि आखिर ये बातें क्यों? वजह है एक ऐसी गिरफ्तारी जिसे दिल्ली में अपराध के लिहाज से खासा अहम माना जा रहा है. दरअसल दिल्ली की स्पेशल सेल ने गुरुवार को जोया खान नाम की एक महिला को 1 करोड़ रूपये कीमत की 270 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है.
आखिर कौन है जोया, क्यों उसका अरेस्ट किया जाना है बड़ी सफलता?
जोया खान जिसे लेडी डॉन भी कहा जाता है तिहाड़ में बंद दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर हाशिम बाबा की तीसरी पत्नी है. बताया जा रहा है लग्जरी लाइफ जीने वाली जोया अपने गैंगस्टर पति के अवैध कामों को संभालती है. जोया के मामले में रोचक ये भी है कि अब तक एजेंसियां उसके खिलाफ सबूत जुटाने में असमर्थ रही हैं.
ध्यान रहे कि गैंगस्टर हाशिम बाबा तिहाड़ जेल में बंद है, जिसके खिलाफ हत्या, जबरन वसूली और हथियार उल्लंघन के कई मामले दर्ज हैं. हाशिम बाबा की तीसरी पत्नी जोया ने अपने पहले पति से तलाक लेने के बाद 2017 में उससे शादी की थी.
चौंकाने वाली हैं स्पेशल सेल की बातें
स्पेशल सेल के सूत्रों के अनुसार, जोया एक आलीशान जीवनशैली का आनंद लेती थी, अक्सर हाई-प्रोफाइल पार्टियों में जाती थी और महंगे ब्रांड्स का दिखावा करती थी, जैसा कि उसके सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है. वह नियमित रूप से जेल में बाबा से मिलने जाती थी और उनकी मुलाकातें गिरोह के संचालन, अवैध वसूली और लक्ष्य असाइनमेंट के बारे में होती थीं.
कैसे हुई जोया की गिरफ़्तारी
पुलिस कई सालों से जोया को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन वह हमेशा गिरफ्तारी से बचती रही. हालांकि, स्पेशल सेल के एसीपी संजय दत्त और इंस्पेक्टर संदीप डबास आखिरकार उसे ड्रग केस में फंसाने में कामयाब हो गए.
एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके से उस समय गिरफ्तार किया, जब वह ड्रग्स की सप्लाई कर रही थी. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 1 करोड़ रुपये की कीमत की 270 ग्राम हेरोइन बरामद की.
जांच में पता चला कि जोया ने आगे की डिलीवरी के लिए मुजफ्फरनगर से ड्रग्स मंगाई थी. स्पेशल सेल को नादिर शाह हत्याकांड में शूटरों को शरण देने में भी उसकी संलिप्तता का संदेह है और उसके खिलाफ सबूत जुटाए जा रहे हैं.
जोया का अपराध से है पुराण नाता
ज़ोया की पारिवारिक पृष्ठभूमि भी अपराध से जुड़ी हुई है. उसकी मां को 2024 में सेक्स रैकेट मामले में जेल भेजा गया था और वह अभी जमानत पर बाहर है, जबकि उसका पिता ड्रग सप्लाई में शामिल था. अपने इलाके में अपने प्रभाव के कारण, जोया को बाबा के गिरोह के 4-5 हथियारबंद गुंडों ने हमेशा घेर रखा था.
उत्तर-पूर्वी दिल्ली लंबे समय से गैंगवार का मैदान रही है, जहां चेनू गैंग, हाशिम बाबा गैंग और नासिर पहलवान गैंग जैसे समूह ड्रग सप्लाई और जबरन वसूली पर फलते-फूलते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

आखिरकार अरेस्ट हुई Delhi की Lady Don जोया खान, जलवा ऐसा दंग रह जाएं बड़े-बड़े सेलिब्रिटी!