डीएनए हिंदी. बैंक का खाता खुलवाना हो, सरकारी योजनाओं का लाभ लेना हो या फिर वैक्सीनेशन ही क्यों ना करवाना हो, हर काम में आधार कार्ड जरूरी होता है. ऐसे में अगर कभी आधार कार्ड ही खो जाए या चोरी हो जाए और आपको अपना आधार नंबर याद भी ना हो तो काफी मुश्किल हो सकती है. इस मुश्किल को आप बहुत आसानी से दूर कर सकते हैं. आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की मदद से यूआईडी नंबर प्राप्त कर सकते हैं. इसमें कोई झंझट भी नहीं है और कोई चार्ज भी नहीं लगता.
ऐसे करें-
1. uidai.gov.in. पर जाकर लॉग-इन करें
2. इस वेबसाइट के होमपेज पर आधार सर्विसेज पर जाकर My Aadhar टैब पर जाएं और रिट्राइव यूआईडी पर क्लिक करें.
3. यहां अपना पूरा नाम, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल लिखें
4. कैप्चा वेरीफाई करें और सेंड ओटीपी पर क्लिक करें
5. अब मोबाइल पर प्राप्त हुआ छह डिजिट वाला ओटीपी एंटर करें
6. अब आपको एसएमएस के जरिए आपके मोबाइल नंबर पर ही यूआईडी मिल जाएगा. इसका इस्तेमाल आप अपना ई-आधार डाउनलोड करने के लिए भी कर सकते हैं.
अगर आपका मोबाइल नंबर आधार के साथ रजिस्टर्ड नहीं है तो पहले आपको इसे अपडेट करना होगा. आधार के साथ मोबाइल नंबर को रजिस्टर करने के लिए आपको अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जाना होगा और अपनी बायोमेट्रिक डिटेल्स देनी होंगी. इसके लिए आपको 50 रुपये का शुल्क जमा करना होगा. इसके अलावा किसी अन्य तरह के डॉक्यूमेंट्स की इसमें जरूरत नहीं होती है. यहां जाकर आप आधार कार्ड प्रिंट भी ले सकते हैं.
- Log in to post comments