डोनाल्ड ट्रंप का अमेरिकी चुनाव जीतना भर था, चर्चाओं का दौर ख़त्म ही नहीं हो रहा. शायद ही कोई दिन बीतता हो जब कोई नई जानकारी बाहर नहीं आती. ऐसी ही एक सूचना ने फिर अमेरिका में राजनीतिक गलियारों में खलबली मचाने की शुरुआत कर दी है. विशेष वकील जैक स्मिथ की एक रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प ने 2020 के चुनाव में अपनी हार को पलटने के लिए आपराधिक प्रयास किया.

प्रॉसिक्यूटर स्मिथ ने कहा कि ट्रंप ने 6 जनवरी के दंगों में 'अपने समर्थकों को शारीरिक हिंसा करने के लिए प्रेरित किया' और जानबूझकर 2020 के चुनाव में धोखाधड़ी के बारे में एक झूठी कहानी फैलाई.

बीते दिनों न्याय विभाग द्वारा जारी विशेष अभियोजक की रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रंप को सत्ता में बने रहने के उनके प्रयास के लिए मुकदमे में लाने के प्रयासों को नवंबर में उनके फिर से चुनाव जीतने से विफल कर दिया गया.

उन्होंने यह भी पाया कि ट्रंप के सह-षड्यंत्रकारियों के खिलाफ़ आरोप उचित हो सकते हैं, लेकिन वे किसी अंतिम निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे. बताते चलें कि स्मिथ ने नवंबर में ट्रंप की चुनावी जीत के बाद इस्तीफा दे दिया.

स्मिथ की रिपोर्ट में इस बात का जिक्र है कि, 'वास्तव में, ट्रंप के चुनाव और राष्ट्रपति पद पर उनकी आसन्न वापसी के अलावा, कार्यालय ने यह आकलन किया कि स्वीकार्य साक्ष्य मुकदमे में दोषसिद्धि प्राप्त करने और उसे बनाए रखने के लिए पर्याप्त थे.'

ध्यान रहे कि रिपोर्ट का विमोचन ठीक उस वक़्त हुआ जब स्टॉर्मी डेनियल्स हश मनी मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद ट्रंप को सजा सुनाई गई. इस पूरे मामले में दिलचस्प ये है कि पूर्व में ऐसे तमाम मौके आए हैं जब ट्रंप ने स्मिथ की आलोचना की है.

वहीं ट्रंप के सहयोगियों की तरफ से लगातार यही सुझाव दिए जा रहे हैं कि स्मिथ को अब उनके खिलाफ मामला चलाने के लिए आपराधिक आरोपों का सामना करना चाहिए.

स्मिथ और ट्रंप के बीच दुश्मनी का आलम क्या है? इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि रिपोर्ट के विमोचन के मद्देनजर,ट्रंप ने स्मिथ को 'विक्षिप्त' कहा और रिपोर्ट के 'नकली निष्कर्षों' की तीखी आलोचना की. रिपोर्ट के साथ ही ट्रंप के वकीलों द्वारा न्याय विभाग को 6 जनवरी 2025 को लिखा गया एक पत्र भी जारी किया गया.

इसमें उन्होंने स्मिथ से रिपोर्ट की 'तैयारी और रिलीज की दिशा में सभी प्रयासों को समाप्त करने'का आह्वान किया, जिसके बारे में उन्होंने कहा कि यह 'बुरी-नीयत वाले धर्मयुद्ध के अनुरूप' है, जिसे उन्होंने स्मिथ द्वारा बाइडेन-हैरिस प्रशासन की ओर से संचालित किया था.

विशेष अभियोजक ने अपनी जांच का बचाव करते हुए कहा कि ट्रंप का यह दावा कि एक अभियोजक के रूप में मेरे निर्णय बाइडेन प्रशासन या अन्य राजनीतिक अभिनेताओं द्वारा प्रभावित या निर्देशित थे, एक शब्द में, हास्यास्पद है. 

गौरतलब है कि स्मिथ के मामले को कानूनी बाधाओं का सामना ठीक उस वक़्त में करना पड़ा है, जब व्हाइट हाउस में आकर डोनाल्ड ट्रंप दोबारा अपनी पारी की शुरुआत करने वाले हैं.

कहा जा रहा है कि यह महीनों तक रुका रहा क्योंकि पूर्व राष्ट्रपति ने कानूनी दावा किया कि कमांडर-इन-चीफ के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान की गई आधिकारिक कार्रवाइयों के लिए उन पर मुकदमा नहीं चलाया जा सकता. सुप्रीम कोर्ट, अपने रूढ़िवादी बहुमत के साथ, काफी हद तक उनके साथ सहमत था, जिसने पूर्व राष्ट्रपतियों को आपराधिक अभियोजन से व्यापक छूट प्रदान की.

रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप पर लगे हैं कुछ ऐसे आरोप 

ट्रंप ने राज्य स्तर पर विधायकों और अधिकारियों से संपर्क किया और 'उनसे वोटों की गिनती को अनदेखा करने और परिणामों को बदलने के लिए कार्रवाई करने का आग्रह किया.'

ट्रंप और सह-षड्यंत्रकारियों ने 2020 के चुनाव में हारने वाले सात राज्यों में धोखाधड़ी करने वाले मतदाताओं का उपयोग करके वाशिंगटन डीसी को झूठे प्रमाणपत्र भेजने की योजना शुरू की. 

ट्रंप ने अपने धोखाधड़ी के दावों को कायम रखने और कार्यालय को बनाए रखने के लिए संघीय शक्ति का उपयोग करने का प्रयास किया. बताया ये भी जा रहा है कि ट्रंप ने तत्कालीन उपराष्ट्रपति माइक पेंस पर चुनाव परिणाम को बदलने के लिए सीनेट के अध्यक्ष के रूप में अपने मंत्री पद का उपयोग करने के लिए बार-बार दबाव डाला.

बहरहाल, अब जबकि ये रिपोर्ट सामने आ गई है तो इसने अमेरिका में बैठे तमाम चुनावी पंडितों को विमर्श और डेमोक्रेट्स को नए आरोप प्रत्यारोप का मौका दे दिया है.

जैक स्मिथ द्वारा पेश की गई ये रिपोर्ट ट्रंप के लिए फायदेमंद होती है या फिर इससे उन्हें नुकसान भुगतना पड़ेगा? इसका फैसला तो वक्त करेगा. लेकिन जैसी मौजूदा स्थिति है ट्रंप लगातार यही प्रयास कर रहे हैं कि उनकी छवि बेदाग रहे और वो तमाम आरोप जो उनपर पहले लगे थे उनका सामना उन्हें trump2.0 में न करना पड़े.

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Donald Trump engaged in unprecedented criminal effort to overturn 2020 election says Special Counsel Jack Smith report
Short Title
क्या 2020 के चुनाव को पलटने के लिए आपराधिक प्रयासों में लिप्त थे Donald Trump?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
डोनाल्ड ट्रंप को लेकर फिर एक बार चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है
Date updated
Date published
Home Title

क्या 2020 के चुनाव को पलटने के लिए आपराधिक प्रयासों में लिप्त थे Donald Trump?

Word Count
810
Author Type
Author