डीएनए हिंदी: Mumbai News- देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को पुरानी हिंदी फिल्मों में जब भी दिखाया जाता था तो सबसे पहले सड़क पर दौड़ती लाल रंग की डबल-डेकर बस दिखाई जाती थी. इन बसों को मुंबई का आयकन माना जाता है. देश के हर कोने से रोजाना रोजगार की तलाश में मुंबई आने वाले लाखों लोग भविष्य के सपने इन्हीं डबल-डेकर बसों की पहली मंजिल पर खिड़की से झांकते हुए देखते हैं. double-decker बसों ने मुंबईकरों के दिल और फिल्मी पर्दे, दोनों में जगह बनाई. रोजाना हजारों लोग इन double-decker Bus में सफर करते हैं, लेकिन शुक्रवार 15 सितंबर को BEST की डबल-डेकर बसों ने अपना आखिरी STOP छू लिया. मुंबई की सड़कों पर आज पुरानी double-decker बस आखिरी बार दौड़ी. अब ये पुरानी double-decker बसें सड़कों पर नजर नहीं आएंगी और इतिहास बन जाएंगी. मुंबई में double-decker बसें करीब 86 वर्षों से चल रही हैं. धीरे धीरे ये बसें ट्रांसपोर्ट का एक अहम जरिया बन गई. बड़ी संख्या में लोग इनमें सफर करने लगे. double-decker होने की वजह से बच्चे भी अपने माता-पिता से ज़िद करते थे कि बस की पहली मंजिल पर बैठकर सफर करेंगे, क्योंकि बस की पहली मंजिल पर बैठकर सफर करने का मजा ही कुछ और था.
मुंबई डबल डेकर बस का LAST सफर#DNA #DNAWithSourabh #DoubleDeckerBus #Mumbai @saurabhraajjain pic.twitter.com/YIrJmxBNXM
— Zee News (@ZeeNews) September 15, 2023
ऐसा रहा डबल-डेकर का आखिरी सफर
मुंबई को सपनों का शहर कहा जाता है, इस शहर का इतिहास काफी पुराना है, दौड़ते भागते शहर में ट्रांसपोर्ट के लिए ज्यादातर लोग या तो मुंबई लोकल का इस्तेमाल करते है, या फिर लाल रंग की डबल डेकर बस का. आज जब ये बसें सड़कों पर आखिरी सफर के लिए निकलीं तो उन्हें फूलों से सजाया गया. लोग भी बड़ी संख्या में BEST की double-decker बसों में सफर करने निकले. यात्री पुरानी double-decker बस को अलविदा कहते हुए इस बस के आखिरी सफर को मोबाइल कैमरे में कैद कर रहे थे. आज मुंबईकरों ने best की double-decker बसों को अपनी आंखों के सामने इतिहास बनते हुए देखा. ZEE MEDIA संवाददाता अश्विनी पांडेय भी आज पुरानी double-decker बस में सवार हुए. लोगों से बात की, आपकों यकीन नहीं होगा, लोगों की आंखों में आंसू थे. इन बसों को लेकर लोगों ने अपने emotions share किए. बताया कि कैसे ये double-decker बसें उनकी जिंदगी का हिस्सा बन गईं थीं.
क्यों हटाई जा रही हैं इतने लंबे समय से चल रही बसें?
आपके जेहन में ये सवाल आ रहा होगा कि जब ये बसें इतने लंबे समय से मुंबई में चल रही हैं तो इन्हें हटाया क्यों जा रहा है, तो अब मैं आपको इसकी वजह भी बताता हूं. दरअसल मुंबई की सड़कों पर दौड़ने वाली double-decker बसें diesel से चलती हैं और diesel वाली गाड़ियों की life सरकार ने 10 साल निर्धारित कर रखी हैं. इसलिए अब इन बसों को सड़कों से हटाया जा रहा है.
- 90 के दशक में BEST के बेड़े में करीब 900 double-decker बसें थीं.
- 2008 के बाद से डबल डेकर बसों की संख्या घटती गई है.
- double-decker बसों के रखरखाव और चलाने में खर्चा ज्यादा आता है.
- ज्यादा खर्च के कारण 2008 के बाद नई डबल-डेकर बस नहीं खरीदी गई.
- वर्ष 2023 की शुरुआत तक 50 double-decker बसें ही best के पास बची थीं.
- मुंबई परिवहन के काफिले में अभी 7 double-decker बसें हैं.
- इनमें से तीन open-decker यानी बिना छत वाली बस हैं.
- 15 सितंबर को double-decker बसें आखिरी बार चली हैं.
- 5 अक्टूबर से open-decker बसें भी सड़कों से हट जाएंगी.
#WATCH | " Today is an emotional day, we all got emotional...my father used to take me out on this bus since I was a child and I have more than 2000 models of double-decker bus. I request BEST to keep these buses in a museum style", says a passenger Yatin Angre pic.twitter.com/GArvwoOVRf
— ANI (@ANI) September 15, 2023
कैसे शुरू हुआ था डबल-डेकर बस का सफर
क्या आपके जहन में कभी ये सवाल आया कि ये double-decker bus का सफर कहां से शुरू हुआ. आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि घोड़ा गाड़ी को देखकर double-decker bus का idea आया था. चलिए अब मैं आपको इसको लेकर कुछ EXTRA जानकारी देता हूं.
- 200 वर्ष पहले Paris में घोड़ागाड़ी चलाने वाले Stanislas Baudry ने ज्यादा सवारी बैठाने के लिए घोड़ा गाड़ी को दो मंजिला बनाया था.
- साल 1828 में उनकी ये दो मंजिला घोड़ागाड़ी पेरिस की सड़कों पर चलने लगी थी.
- दो साल बाद 1830 में Britain के goldworthy gurney और walter hancock ने steam engine के साथ बस उतारी थी.
- कुछ वर्ष बाद George Schilliber ने omni bus के नाम से London की सड़कों पर पहली बार double-decker बसें उतारीं.
I am fortunate that I got the opportunity to travel on the last Double Decker Bus on Route 415. From tomorrow onwards, this type of bus will become History as it will complete 15 years. pic.twitter.com/13EolxBHCF
— Arindam Mahapatra (@Maha7Arindam) September 15, 2023
मुंबई डबल-डेकर की कुछ खास बातें
- वर्ष 1937 में मुंबई में जो double-decker बस चली थी, उसमें एक बार में अट्ठावन यात्री सफर कर सकते थे.
- उस समय चलने वाली single-decker बसों में एक बार में अधिकतम 36 यात्री ही सफर कर सकते थे.
- महानगर की लगातार बढ़ती आबादी और संकरे रास्तों को देखते हुए double-decker बसें बननी शुरू हुई थीं.
देश के कई शहरों में चल रही हैं डबल-डेकर बस
Best की तरफ से संचालित लाल रंग की double-decker बसें मुंबई में आजादी से पहले चलने लगी थीं. इसी से अंदाजा लगा लीजिए कि इनका इतिहास कितना पुराना है. मुंबई के अलावा आज भी double-decker बसें कई शहरों में चल रही हैं. केरल के Thiruvananthapuram और Kochi शहर में double-decker बसें चल रही हैं. इनको Kerala Road Transport Corporation Operate करता है. Double-decker बसें रोमांच का दूसरा नाम थी, इन बसों की पहली मंजिल पर बैठकर यात्रा करने के लिए लोग घंटों bus stop पर bus का इंतजार करते थे, और जब पहली मंजिल पर सीट मिलती थी तो बच्चा हो या बड़ा, चेहरे पर मुस्कान आ जाती थी. ये एक अलग Experience था.
1950s :: Double Decker Bus , Bombay pic.twitter.com/bcyoFo9oJi
— indianhistorypics (@IndiaHistorypic) September 15, 2023
इन शहरों में चलने के बाद बंद हुईं डबल-डेकर बस
1970 के दशक में देश की राजधानी दिल्ली में भी double-decker बसें चलती थीं, लेकिन 90 के दशक में foot over bridge और पुल की ऊंचाई के कारण इन्हें बंद कर दिया गया. भारत में Bengaluru, Hyderabad और Kolkata में भी double-decker बसों को चलाया गया था, लेकिन ये बाद में बंद हो गईं.
कई देशों में अब भी डबल-डेकर का जलवा
Double-Decker बसें public transport का अहम माध्यम बनी. आज भी दुनिया के कई देशों में double-decker बसें शान से दौड़ती हैं. इन शहरों के नाम निम्न हैं-
- Britain का London.
- America का Las Vegas, California और san francisco.
- Australia का Sydney और Brisbane.
- New Zealand का Wellington.
- France का Paris.
- Singapore का Singapore city.
- Sri Lanka का Colombo.
डीजल वाली डबल-डेकर बसें हटेंगी, अब दिखेंगी Electric Double-Decker
हम आपको एक बात Clear कर दें कि मुंबई में double-decker बसें चलना बंद नहीं होगी. सिर्फ पुरानी double-decker और open-decker बसों को हटाकर नई double-decker बसों को लाया जा रहा है. डीजल इंजन वाली पुरानी double-decker बसों की जगह BEST के बेड़े में अब electric Doble-Decker Buses ने ले ली है. फरवरी से मुंबई की सड़कों पर electric double-decker बसें चल रही हैं. नई बसों का कलर red and black है, जबकि, पुरानी double-decker बसें लाल रंग की थी.
मुंबई घनी आबादी वाला शहर है, इसलिए Transport का बेहतर होना जरूरी है. best की पुरानी double-decker बसों को हटाकर अब electric double-decker बसें चलाई गई है. best के बेड़े में 35 नई double-decker बसों को शामिल किया गया है. electric double-decker बसें चलने से वायु और ध्वनि प्रदूषण में भी कमी आएगी. समय के साथ हर चीज़ बदलती है, इसलिए मुंबईकरों के लिए भी नई electric double-decker बसें आई हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
DNA TV Show: आखिरी STOP पर पहुंची मुंबई की पुरानी डबल डेकर बस, गुलाम INDIA से आजाद Bharat तक का सफर खत्म